आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 फ़रवरी 2022

आ'अला फाउंडेशन सोसाइटी कोटा*

 

आ'अला फाउंडेशन सोसाइटी कोटा*
-------------------------------------
*नई कार्यकारिणी का गठन और विस्तार*
-------------------------------------
*कल तारीख फरवरी, 2022 को मदरसा दारूल उलूम रज़ा ए मुस्तफा , विज्ञान नगर कोटा में आ'अला फाउंडेशन सोसाइटी कोटा की एक मीटिंग जनाब रिज़वानुद्दीन अंसारी की सरपरस्ती में रखी गई । मीटिंग की सदारत जनाब सिराज अहमद अंसारी साहब ने की ।*
*मीटिंग की इब्तिदा जनाब सलीम अब्बासी साहब ने तिलावते क़ुरआन से की । इसके बाद उन्होंने सोसाइटी का तआरुफ करवाया और अब तक सोसाइटी ने जो काम अंजाम दिये , उस पर तफ्सील से रोशनी डाली ।*
*मीटिंग का ख़ास एजेंडा नई कार्यकारिणी का गठन और विस्तार था । मीटिंग में मौजूद तमाम हज़रात ने मुत्तफिक़ा राय से कार्यकारिणी के इन मेम्बरान के नामों पर रजामंदी ज़ाहिर की ।*
*सरपरस्त-- रिज़वानुद्दीन अंसारी*
*1- सद्र -- जनाब सिराज अहमद अंसारी इंजीनियर*
*2- जनरल सेक्रेटरी जनाब सलीम अब्बासी "*
*3- नायब सद्र जनाब मिर्जा नफ़ीस बेग*
*4- जॉइंट सेक्रेट्री -" जनाब हैदर अली खान*
*5- ज्वाइन्ट सेक्रेट्री --" अब्दुल सलाम अंसारी*
*6- ख़ाज़िन--" ‌साबिर हुसैन अंसारी*
*7- नाइब ख़ाज़िन--" अनवर हुसैन रंगरेज़*
*8- संयोजक--" ज़हूर अहमद*
*9- सह संयोजक--" जनाब अब्दुल नासीर*
*10- संगठन सचिव--" अब्दुल मजीद अंसारी*
*"अब्दुल हमीद अंसारी*
*11-प्रचार सचिव--" मोहम्मद इज़लाल रिज़्वी*
*12- सांस्कृतिक सचिव--" वाहिद ख़ान*
*13- सलाहकार-*
*"अब्दुल हक़ अंसारी*
*"जमीलअहमद अंसारी*
*14- प्रोग्राम सेक्रेट्री--" इरशाद मोहम्मद*
*15- प्रकाशन एवं मीडिया प्रभारी--"मोहम्मद जुनेद*
*कार्यकारिणी सदस्य--*
*मोहम्मद शफी मंसूरी*
*अब्दुल रशीद हाशमी*
*शाहिद हुसैन अंसारी*
*मोहम्मद यूनुस अंसारी*
*प्रोग्राम की निज़ामत के फराइज़ सलीम अब्बासी साहब ने अंजाम दिए ।*
*प्रोग्राम का इख़्तताम सरपरस्त जनाब रिज़वानुद्दीन अंसारी साहब के इज़हारे- ए तशक्कुर के साथ हुआ ।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...