आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 फ़रवरी 2022

कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एस एस आई एसोसियेशन ने पर्यावरण विभाग की धांधली को लेकर राजस्थान प्रदूषण मंडल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन,

 

कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एस एस आई एसोसियेशन ने पर्यावरण विभाग की धांधली को लेकर राजस्थान प्रदूषण मंडल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन,
व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ बदसलूकी एवं तानाशाही रवैया स्वीकार नहीं- कोटा व्यापार महासंघ
कोटा । कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल एवं अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन के नेतृत्व में आज सैकड़ों व्यापारियों उद्यमियों ने राजस्थान प्रदूषण विभाग कार्यालय पर जाकर जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी की ।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन सचिव मनीष माहेश्वरी ने बताया कि पिछले करीब 2 वर्षों से प्रदूषण विभाग के अधिकारियो द्वारा एन०ओ०सी० के नाम पर व्यापारियों उद्यमियों से उनके प्रतिष्ठानो उद्योगो पर जाकर बदसलूकी की जा रही है और विभाग में करीब 150 एन० ओ०सी० की फाइलें पिछले 2 साल से लंबित पड़ी हुई है जिन्हें कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद भी उनमें खामियां निकाल कर उन फाइलों को अटका दिया जाता है और एन०ओ०सी० नहीं दी जाती है जबकि बैंकों द्वारा ऋण देने सहित अन्य कई मामलों में पर्यावरण विभाग की एन ओ सी मांगी जाती है जिसके बिना व्यापारी उद्यमी अपना उद्योग एवं व्यवसाय संचालित नही कर पा रहा है न हीं बैंकों से उसको ऋण दिया जा रहा है ऐसी कई व्यापारियों उद्यमियो ने शिकायतें कि है पर्यावरण विभाग के अधिकारी बिना वजह व्यापारियों उद्यामियो को चक्कर कटवा रहे हैं सभी ओपचारिकताए पूरी करने के बावजूद भी व्यापारियो उद्यमियों को नोटिस दिए जा रहे हैं ऐसा ही वाक्या सूद इंटरप्राइजेज के साथ हुआ जिन्होंने 29 जनवरी 2022 को सभी विभाग की सभी औपचारिकताएं पूरी करके पैसा जमा करवा दिया उसके बावजूद भी 31 जनवरी2022 को विभाग द्वारा शोकेस नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की धमकी दी गई। जिसके पीछे विभाग की क्या मंशा है यह समझ से परे है साथ ही जब व्यापारियों उद्यमियों द्वारा अपना पक्ष रखा जाता है तो वहां के अधिकारियों द्वारा उद्यमियों व्यापारियों के साथ बदसलूकी बदतमीजी भी की जाती है ऐसे कई वाक्य सामने आए ।
उसको लेकर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं दी एस.एस.आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन ने प्रदूषण के विभाग ने क्षेत्रीय प्रबंधक को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी विभाग के अधिकारियो द्रारा इस तरह का बर्ताव व्यापारीयो उद्यमियों के साथ किया गया तो हम इसे कतई सहन नहीं करेंगे। अब की बार इस तरह के बर्ताव की सूचना मिलती है तो हम कोटा बंद जैसा कदम भी उठा सकते हैं, क्योंकि व्यापारी उद्यमी पिछले ढाई वर्षो से कोरोना के चलते बुरी तरह परेशान है विभागों को सहयोग करने की जगह इस तरह का तानाशाही रवैया अपनाकर व्यापार उद्योग जगत को परेशान किया जा रहा है वह असहनीय है उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि अधिकारियों को पाबंद करें एवं व्यापारियों उद्यमियो के साथ सहयोगात्मक रुख अपना कर कार्य करें साथ ही फायर एवं प्रदूषण की एन० ओ० सी०के नाम पर जितनी औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही जाती है उसको पूरा करने में व्यापारी एवं उद्यमियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे बिना वजह की औपचारिकताओं को निरस्त कर सरलीकरण करें। क्योकी व्यापारी व उद्यमी निवेश करने के बाद भी विभागों की इन औपचारिकताओं के चलते अपना व्यापार उद्योग समय पर चालू नही कर पाता है जिससे उसको व्यापार उद्योग शुरू करने के पहले ही वह घाटे में चला जाता है।
दी एस एस आई एसोसियेशन के निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार जैन, सचिव मनीष माहेश्वरी ,हाडौती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर जैन, निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश मित्तल, कोटा व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन ने कहा कि हम कई तरह की सरकार की सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हैं एवं नियमों के अनुरूप ही कार्य करते हैं उसके बावजूद भी विभागों के अधिकारियों द्वारा बार-बार कमियां निकाल कर हमें परेशान किया जाता है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में व्यापार उद्योग की बुरी तरह से दुर्गति हो रही है और हम भारी घाटे में चल रहे हैं उसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी सहयोगात्मक रूख अपनाने की जगह तरह तरह की पाबंदियां एवं परेशानी हमारे सामने खड़ी कर दी जाती है। जिससे आक्रोशित होकर आज हमें सड़कों पर उतरना पड़ा इस तरह का अडियल रुख जारी रहा एवं सरकार के कठोर नीतियां चलती रही तो हमारा व्यापार उद्योग चलाना नामुमकिन हो जाएगा ।
आज इस प्रदर्शन में जनरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान न्याती,कोटा फूड प्रोडक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण तुल्सयान, सुधीर तुत्सयान, कृषि निर्माता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,भामाशाह मंडी मेन रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष भुवनेश गोयल सचिव मूलचंद गुप्ता कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसो० के सचिव हरीश प्रजापति स्टोन एक्सपोर्ट एसोसिएशन के सचिव अच्चल पोद्दार ,खादी ग्रामोद्योग संघ के महामंत्री पदम जैन,दी एस एस आई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विपिन सूद ,यशपाल भाटिया पूर्व सचिव पवन मुन्दडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मेहता सहित कई व्यापारी उद्यमी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...