नागरिक सहकारी बैंक की संचालक मण्डल एवं ऋण कमेटी बैठक सम्पन्न
ओटीएस योजना का लाभ उठाए जनता— बिरला
बैंक का बढा लाभ,अमानतों पर बढाई ब्याज दर
कोटा। नागरिक सहकारी बैंक की पहचान नागरिको के बैंक के रूप में होती है जो सदैव जनता के हितों के लिए कार्य करता है। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.एक बार फिर
जनता हिर्ताथ ओटीएस योजना लेकर आई है। बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि वन टाईक सेटलमेंट योजना-2019 (संशोधित) के तहत बैंक मार्च 2020 से पूर्व के एनपीए ऋणों पर ब्याज व पेनल्टी की छूट की सौगात लेकर आया है। इस योजना के तहत साधारण ब्याज पर ऋण खातों का समाधान कर दिया जाएगा। बिरला ने बताया कि मृतक ऋणी के प्रकरण में मृत्यु दिनांक से ओटीएस योजना का लाभ दिया जायेगा।
शुक्रवार को कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा की संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में नए सदस्यों की स्वीकृति,आय—व्यय पर विचार,अवधि पार ऋण व एनपीए की समीक्षा व मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की समीक्षा बैठक में की गई। इसके उपरांत ऋण बैठक में 66 सदस्यों को लगभग 7 करोड से अधिक का ऋण स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का बढा दायरा
अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि नागरिक सहकारी बैंक उद्यमियो के लिए ऋणों का लाभ दे रहा था अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए बोर्ड ने लघु उद्योगो के साथ व्यापारियो के लिए 2 करोड़ तक ऋण देने की स्वीकृति दी है। बिरला ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उघोग प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण वितरित किए जाऐंगे। बिरला ने बताया कि जनता के व्यवसाय के विस्तार हेतु बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध की गई है और इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र,कोटा द्वारा लोन के साथ साथ 5% से 8% तक की सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी।
बैंक लाभ में बढोतरी
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के निर्देशन मेंं बैंक निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। आय—व्यय समीक्षा के अनुसार 31 जनवरी तक बैंक का लाभ 13.50 करोड रूपये हो गया है। संचालक मण्डल की बैठक में नए 71 सदस्यो को स्वीकृति प्रदान की गई है।
जमाओ पर बढाया ब्याज
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बैंक ने बोर्ड बैठक में बैंक की सावधि जमाओं पर ब्याज बढाने का फैसला लिया है। 2 वर्ष से अधिक व 5 वर्ष तक की जमाओ पर ब्याज वृद्धि करते हुए 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर करने का निर्णय किया गया है।
संचालक मण्डल की बैठक में उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा एवं संचालक महेंद्र कुमार शर्मा, ऐश्वर्या जैन,ओम प्रकाश मेहरा,सुरेश काबरा, महावीर सुवालका,राकेश जैन,रामदुलारी एवं कमलेश ऋषि व नवनीत जाजू,वरिष्ट बैंक अधिकारी बिहारी लाल दाधिच उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)