आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 फ़रवरी 2022

आगामी 12 फरवरी शनिवार दूरदर्शन राजस्थान पर रात्रि 8 बजे से प्रसारित होने वाला सीरियल एफ आई आर निश्चित तोर पर ,पुलिस अनुसंधान के ज़रिये , शातिर अपराधियों की धरपकड़ के मामले में , अपराधियों को सबक़ सिखाने वाला सीरियल है,जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होने से और प्रासंगिक है ,

 आगामी 12 फरवरी शनिवार दूरदर्शन राजस्थान पर रात्रि 8 बजे से  प्रसारित होने वाला सीरियल एफ आई आर निश्चित तोर पर ,पुलिस अनुसंधान के ज़रिये , शातिर अपराधियों की धरपकड़ के मामले में , अपराधियों को सबक़ सिखाने वाला सीरियल है,जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होने से और प्रासंगिक है ,, उक्त उदगार प्रकट करते हुए  ,कोटा के शिक्षाविद , समाजसेवक वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता अमित  धारीवाल ने ,,शनिवार को, उक्त टी वी सीरियल एफ आई आर के संक्षिप्त ट्रेलर का , कम्प्यूटर पर बटन दबाकर , उद्घाटन किया , साथ ही ट्रेलर देखकर , सर्वपर्थम , कोटा के मोबाइल व्यापारी निखिल हत्याकांड , पर बनाये गए पहले सीरियल की सराहना करते हुए कहा,  एफ आई आर सीरियल के निर्माता , भाई ,ज़ाहिद खान उनकी टीम ,इस   सीरियल के निर्माण के लिए बधाई के पात्र है, ,उन्होंने कहा की निश्चित तोर पर , आपराधिक गतिविधियों , अंधी गुत्थियों को सुलझाने , ऐसे जघन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को , सलाखों के पीछे पहुंचा कर , उन्हें सज़ा दिलवाने में , पुलिस कर्मियों की जो मेहनत , ज़िम्मेदारी होती है , वोह भी इस सीरियल के  माध्यम से आम जनता तक पहुंचने से पुलिस  की तत्काल कार्यवाही के प्रति आम लोगों में विश्वास और सम्मान जाग्रत होगा, जबकि आपराधिक गतिविधियों पर भी सबक़ सिखाने वाली कार्यवाही , के साथ पुलिस का डर क़ायम होने से अंकुश लगेगा ,,, एफ आई आर सीरियल के निर्माता ज़ाहिद खान ने बताया के , कोटा में सिंधी समाज के एक व्यापारी निखिल के साथ जिस निर्ममता से मामूली सी  ज़रूरत के लिए उसकी हत्या की गयी , सबूत नष्ट करने के प्रयास किये गये , पुलिस को भटकाने का प्रयास किया , फिर भी , कोटा पुलिस ने टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोला , और निखिल हत्याकांड की अंधी गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हांसिल कर अपराधियों को , जेल की सींखचों के पीछे भेजा है , निश्चित तोर पर कोटा पुलिस के लिए यह शाबाशी का काम है , कोटा पुलिस की इस कर्तव्यनिष्ठा पूर्ण अनुसंधान से ऐसे शातिर अपराधियों के हौसले टूटे है , और पुलिस का इक़बाल बुलंद हुआ है ,, एफ आई आर सीरियल के निर्माता ज़ाहिद खान ने बताया के , दूरदर्शन पर आगामी 12 फरवरी को शनिवार रात्रि 8 बजे से एफ आई आर सीरियल आम लोगों को समर्पित होगा , फिर प्रत्येक शनिवार को , सीरियल के माध्यम से , कोटा , बूंदी , झालावाड़ ,, सहित पुरे राजस्थान की ऐसी घटनाओं को , धारावाहिक सीरियल एफ आई आर में प्रदर्शित किया जाएगा ,, ज़ाहिद खान ने बताया के इसके लिए , ,कोटा गुमानपुरा कोटड़ी रोड ,, स्थित सेंट्रल स्कवायर की चौथी मंज़िल पर , कार्यालय स्थापित किया गया है , जहाँ एफ आई आर टी वी सीरियल की टीम बैठकर , एडिटिंग वगेरा का काम करेगी , जबकि घटना के अनुसार अनुसंधान अधिकारी को फोकस करके , घटनास्थल को पिक्चराइज़्ड कर , जीवंत रिपोर्टिंग ,शूटिंग के साथ कलाकारों के माध्यम से , घटना को लोगों के समक्ष हु बहु पेश करने का प्रयास है,, ज़ाहिद खान ने बताया के उक्त सीरियल के निर्देशक सय्यद ज़िया हैदर ,, स्क्रीन प्ले एवं स्क्रिप्ट राइटर अश्वत्थामा दाधीच है , जबकि म्युज़िक व् आर्टिस्ट को ऑर्डिनेटर निषेद सोनी , सिंगर फैज़ान खान ,,  केमरामेन उदय सिंह , प्रोडक्शन हेड , बाबी खान , प्रोडक्शन मैनेजर रफ़ीक़ खान , प्रोडक्शन कंट्रोलर रीना खान ,, फिरदोस  है , जबकि असिस्टेंट प्रोडक्शन कंट्रोलर , नवीन तिवारी , फोटोग्राफर शंकर भाई , सुनील भाई ,, हिमेश , संजय ,सहित ग्रीन लीफ एन्टरटेंटमेंट कम्पनी की पूरी प्रोडक्शन टीम इस धारावाहिक निर्माण में अपने अपने विशेषज्ञ हुनर के साथ , नियमित ज़िम्मेदारी से काम कर रही है , ज़ाहिद खान ने , अमित धारीवाल सहित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ,, कार्यक्रम में , बाल कल्याण समिति सदस्य आबिद हुसैन अब्बासी ,, जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथूनिया ,, अपर लोक अभियोजक अख्तर खान अकेला , दीपक शर्मा एडवोकेट , अब्दुल वाहिद एडवोकेट , शहज़ाद अली एडवोकेट , तोसीफ खान ,, पार्षद लाल भाई टावर वाले ,, सदाक़त हुसैन नेशनल टेलर , योगेंद्र चौधरी, फिल्म निर्देशक सुभाष सरल , रमेश गाँधी ,,मंगलसिंह हाड़ा , परमानंद वर्मा , रवि सामरिया , ज़ेबा पटेल , असलम रोमी , योगेश सेन , योगेश जैन , मुकेश खनेलवाला , के डी अब्बासी , आशीष गेरा , जलाल शेख पाकीज़ा ,, डॉक्टर कमलेश अग्रवाल ,, सुरश कुमार , वसीम अकरम , अनस खान , सोहेल खान , नौशाद अली , कबीर खान , चन्द्रप्रकाश सेन ,,  समाजसेवी किन्नर बहन सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे , ज़ाहिद खान ने सभी दर्शकों से अपील की है ,की आगामी 12 फरवरी शनिवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले इस एफ आई आर सीरियल को सभी दर्शक देखें , और इस एफ आई आर सीरियल में , जनहित में , अपराध नियंत्रण को लेकर, क्या क्या सुधार किस तरह से किये जा सकते है , इसका मार्गदर्शन  भी करें ,,  उन्होंने कहा इस मामले में सभी के सुझावों का सम्मान करते हुए , आवश्यक बदलाव किये जाएंगे , और ऐसे सुझाव देने वालों का सम्मान भी होगा ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...