आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2022

पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की नई पहल पत्रकारों के सुख दुख में सहभागी बनेगा पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे

 

पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की नई पहल
पत्रकारों के सुख दुख में सहभागी बनेगा पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे
कोटा । पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे कोटा जिला इकाई ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पत्रकार हितार्थ नवाचार करते हुए पत्रकारों के सुख दुख में सहभागी बनने का संकल्प लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है।
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के कोटा जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल ने बताया कि पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे विगत 72 वर्षों से पत्रकारों के हितार्थ, पत्रकारों के सुरक्षा कानून समेत विभिन्न मुद्दों पर सदैव आवाज उठाता रहा है इसी क्रम में सामाजिक सरोकारों में भी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे सदैव क्रियाशील रहकर पत्रकारों के स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सा शिविरों का आयोजन लगातार करता रहा है।
जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल ने बताया कि
पत्रकार समाज की सोचता रहता है तथा समाज के लिए अपना सर्वस्व निछावर करता रहता है लेकिन उसके स्वयं के लिए वह कभी भी नहीं सोचता ऐसी विषम परिस्थितियों एवं उसके त्याग को देखते हुए पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे कोटा जिला इकाई ने निर्णय लिया है कि कोटा जिले के पत्रकार बंधु जिनका भी जन्मदिन आएगा पत्रकार संगठन के कोई भी पांच प्रतिनिधि उनके घर जाकर जन्मदिन को यादगार बनाएंगे वही पत्रकार साथियों के जन्म मरण मरण के कार्यक्रम में भी सहभागी बनकर भूमिका निभाएंगे।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने समस्त पत्रकार बंधुओं से अपनी जन्म दिनांक एवं वैवाहिक वर्षगांठ की तारीख भेजने की सभी जिले के पत्रकारों से आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि लेखनी के माध्यम से पत्रकार केडी अब्बासी एवं अख्तर खान अकेला लगातार सतत रूप से पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते रहे हैं उसी क्रम में यह अतिरिक्त जोड़ते हुए पत्रकार बंधुओं का सम्मान करने का निर्णय लिया है।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि कोटा संभागीय मुख्यालय के अतिरिक्त ब्लॉक स्तर के पत्रकारों का भी इसी प्रकार से सम्मान लगातार सतत रूप से किया जाएगा इसके लिए पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है तथा सभी पत्रकारों की जन्म दिनांक एवं वैवाहिक वर्षगांठ की तिथियों का कलेक्शन करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...