रोमांचक साहसिक पर्यटन , पुस्तक में लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने , रोमांचक पर्यटन को सारगर्भित गागर में सागर की तरह भर दिया है ,,
,, अख्तर खान अकेला ,,,,,,,
हर शख्स अपनी ज़िंदगी की भाग दौड़ में ,, अनेकों बार, थक जाता है , हार जाता है , , डिप्रेशन में आ जाता ,है ,, लेकिन फिर से वोह मनोरंजन के माध्यमों को तलाशता है , साहस जुटाता है ,अपने मुआफ़िक , अलग अलग स्थानों पर घूमने, फिरने , का कार्यक्रम बनाता है , कभी अपने परिवार ,तो कभी अपने मित्रों के साथ , जाकर वोह मनमौजी करता है , यही सब ऐसे लोगों की ज़िंदगी के खूबसूरत लम्हे होते है, जो ऐसे हर शख्स को फिर से रिचार्ज करने के लिए काफी होते है ,, , सभी जानते है , ऐसे लोगों को , ,गूगल बाबा , भी कई तरह की जानकारियां देते है , लेकिन कुछ विकपंडिया अधूरे है , तो कुछ जानकारियां विवादित , आधी अधूरी है ,, ऐसे में ,, राष्ट्रिय क्षेत्रीय , अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन की दृष्टि से मनचाहे मनोरंजन की तलाश में , पर्यटकों को काफी दिक़्क़्क़तें आती है , बस यही सब ज़रूरतें ध्यान में रखकर , पर्यटन आकर्षण लेखन मामले ,में ,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने पर्यटन को,, अलग अलग विशिष्ठ हिस्सों में बाँट दिया है , पर्वतों का पर्यटन हो , समुन्द्र का पर्यटन हो , गुफाओं का पर्यटन हो ,ऐतिहासिक समरकों का पर्यटन हो , रेगिस्तान का पर्यटन हो ,, संस्कृति ,मेले , ठेले , से जुड़े पर्यटन आकर्षण हो , सभी तरह के पर्यटन अलग अलग विशिष्टताओं के साथ , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने अपनी दो दर्जन से भी अधिक पुस्तकों में ,अलग अलग आवश्यक जानकरियों के साथ आलेखित कर, पुस्तकों के रूप में अलग अलग दस्तावेज तय्यार किये है , जो काफी सराहनीय है, बहुउपयोगी है,, डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल की अधिकतम पुस्तकों का विमोचन यूँ तो ,, राजस्थान सरकार में पर्यटन ,मंत्री रहे स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ,, करते , है ,, लेकिन कुछ पुस्तकों का विमोचन , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , पुलिस अधीक्षक , पुलिस महानिरीक्षक , जिला कलेक्टर , प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारियों ने भी किया है ,, ऐसे में , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल के समक्ष ,, अलग अलग विमोचन कार्यक्रमों में , रामंचक साहसिक पर्यटन के प्रति आकर्षण के लिए पृथक से पुस्तक लेखन के कई सुझाव आये , और इसीलिए डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने , विश्व पर्यटन दिवस का दिन , 25 जनवरी को चुना और , इसी दिन , रोमांचक साहसिक पर्यटन विषय पर सारगर्भित , ज्ञानवर्धक लेखन के साथ पुस्तक का विमोचन , शान्ति कुमार धारीवाल साहब केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार से इसलिए कराया क्योंकि , रोमांचक साहसिक पर्यटन की दृष्टि से भी वोह , राजस्थान और खासकर कोटा चंबल रिवर फ्रंट , सहित कई पर्यटन स्थलों को और आकर्षित करने के लिए सुरक्षित रोमांच से जोड़ रहे है , , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल की लिखित पुस्तक ,, रोमांचक साहसिक पर्यटन ,, का पब्लिकेशन वी एस आर डी , एकेडमिक पब्लिशिंग ,तेज़ाब मिल केम्पस अनवरगंज कानपुर , उत्तरप्रदेश ने क्या है , पुस्तक ऐमेज़ॉन सहित कई ई ट्रेडिंग मार्केटिंग पर भी उपलब्ध है ,, 128 पृष्ठ की इस पुस्तक की क़ीमत 142 रूपये रखी गयी है , पुस्तक के मुख पृष्ठ को , पैराशूट रोमांच के साथ प्रस्तुत किया है ,, पिछले पृष्ठ पर लेखक का सारगर्भित परिचय है , ,पुस्तक में लेखकीय प्रकाशन में डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने , पुस्तक के बारे में ,, सारगर्भित जानकारी उपलब्ध करने का प्रयास किया है , , 128 पृष्ठ की पुस्तक में कुल 23 लेख है , जिनमे रोमांचक साहसिक पर्यटन ,, लहरबाज़ी वाटर सर्फिंग ,, स्नॉर्कलिंग और स्कूबा ड्राइविंग ,, वाटर राफ्टिंग , केरल में बेकवाटर का रोमांच , वाटर स्पोर्ट के लिए प्रसिद्ध समुंद्री बीच ,, सी प्लेन ,, साहसिक समुद्री यात्रा ,, ट्रेकिंग , रोक क्लाईविंग ,, पर्वतारोहण ,, बर्फ पर स्कीइंग का अरोमाँच , अचम्भित करते है पर्वतीय रेलवे ,, हाट एयर बेलून राइड ,, पैराग्लाइडिंग , पैरामोटर ग्लाइडिंग ,, बंजी जम्पिंग ,, जिप लाइनिंग ,, वन्य जीव सफारी एवं पक्षी अवलोकन ,, रहस्य्मयी प्रसिद्ध गुफाएं ,, रेगिस्तान पर साहसिक पर्यटन , अनोखे मनोरजंक पार्क , विविध ,, सभी लेखों में , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने , आकाश , पाताल , बर्फ , समुन्द्र , समुन्द्र के किनारे , जंगल ,, तालाब , सड़क , कहीं भी हो हर जगह ,, मनोरंजन के लिए ,, पर्यटकों के लिए क्या क्या सुविधाएं है , क्या उपयोगिता है , चाहे फिर वोह कश्मीर हो , राजस्थान हो , वन्य अभ्यारण्य हो , केरल हो , कर्नाटक हो , गोवा हो , बेंगलोर हो , जहाँ कही भी हो , वहां हर हालातों में , पर्यटकों के लिए भूगोल को ,बदलकर , खबूसूरत वादियों में , हंसी , ठिठोली के साथ , पर्यटन को मनोरंजन को , किस तरह से जोड़ा जाए , किस तरह से , पर्यटन को रोमांच से जोड़कर खेल खेल में , अपनी थकान उतारी जाए , बॉडी और दिमाग को रिचार्ज किया जाए ,, इसके सभी उपाय , व्यवस्थाएं , स्थानों की जानकारी है , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंहल कोटा सहित राजस्थान के विभिन्न पर्यटन ज़िलों में , सेवानिवृत जॉइंट डाइरेक्टर रहे है , जन सम्पर्क विभाग राजस्थान के माध्यम से इन्होने , राजस्थान के पर्यटन पर विशेष आलेखों के प्रकाशन किये है ,, डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल स्वतंत्र पत्रकार है , इनके हज़ारों हज़ार लेख लगातार प्रकाशित होते रहे है , वर्तमान में कोटा को पर्यटन से जोड़ने के लिए चंबल रिवर फ्रंट हो , दूसरे आकर्षक निर्माण कार्य हो , जूलॉजिकल पार्क हो , मुकंदरा वन्य अभ्यारण्य हो , सभी जगह पर , रोमांच से पर्यटन को जोड़कर और आकर्षक बनाने के सुझाव भी डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल के है , क्यंकि कोटा की धरती चंबल के किनारे बसी है , और चंबल में , हर साल कोटा में , प्रशासनिक स्तर पर चंबल महोत्स्व कार्यक्रम होते है , जिस कार्यक्रम में मिलेक्ट्री से जुड़े लोग , पुलिस से जुड़े लोग , पानी में , बोटिंग के साथ कई रोमांचकारी खेलकूद कार्यक्रम करते है , जबकि रोमांच प्रदर्शन से , आमजनता प्रफुल्लित होती है ,, सीनियर सिटिज़न टूरिस्ट राइटर सम्मान , सहित डॉक्टर प्रभात कुमार सिंहल को इनके लेखन कार्यों के लिए , कई दर्जन राज्य , राष्ट्रिय , जिला स्तरीय पुरस्कार मिलते रहे है , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल की यह पुस्तक भी , पर्यटन ,, पर्यटन इतिहास , पर्यटन ज्ञानवर्धक जानकारियों को लेकर , पर्यटकों , शोधार्थियों ,, के लिए बहुउपयोगी पुस्तक साबित होगी,, उक्त पुस्तक में , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने छोटी छोटी जानकरियों के साथ ,गागर में सागर भरने का , असम्भव कार्य को सम्भव किया है , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को ,इस पुस्तक प्रकाशन के लिए बधाई , मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 जनवरी 2022
रोमांचक साहसिक पर्यटन , पुस्तक में लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने , रोमांचक पर्यटन को सारगर्भित गागर में सागर की तरह भर दिया है ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)