आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 दिसंबर 2021

महंगाई के खिलाफ रैली नहीं ,महा रैली मामले में , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर अशोका दी ग्रेट से अशोका दी ग्रेटेस्ट साबित हुए है

  महंगाई के खिलाफ रैली नहीं ,महा रैली मामले में , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर अशोका दी ग्रेट से अशोका दी ग्रेटेस्ट साबित हुए है ,, जयपुर स्थित विद्याधर नगर के खचाखच भरे स्टेडियम में ,, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने ,, राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की मौजूदगी में उनके आशीर्वाद से , महंगाई हटाओ, मोदी भगाओ ,कांग्रेस लाओ के नारे के  साथ , शंखनाद किया ,,, कांग्रेस की प्रस्तावित उक्त रैली को जब भाजपा ने दिल्ली से स्वीकृति के नाम पर खदेड़ा ,, गुड़गांव में हरियाणा भाजपा ने इजाज़त नहीं दी ,तो फिर गाज़ियाबाद में , उत्तर प्रदेश सरकार ने रोड़ा अटकाया ,,ऐसे में एक बार फिर , अशोक गहलोत , सोनिया गांधी के सारथि बने , उन्होंने इस रैली का आतिथ्य , राजस्थान के जयपुर में ,स्वीकार किया ,, अशोक गहलोत ने आतिथ्य धर्म को , बखूबी निभाया ,अपने पराये का भेद भुलाया, और सभी को एक बार फिर गले लगाया ,, कांग्रेस को ,एक जुट , मज़बूत बनाया ,, राजस्थान की इस रैली में , राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे के हर कोंग्रेसी ने अपनी जान फूंक दी ,जबकि संगठन के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी ,प्रभारी अजय माकन के निर्देश पर, रोज़ अलग अलग बैठकें आयोजित की ,कार्ययोजनाएं तय्यार कीं ,और महंगाई के खिलाफ इस रैली ,को हज़ारों हज़ार नहीं , लाख से भी दोगुनी भीड़ के साथ ,,राजस्थान को गौरवान्वित कर  दिखाया ,, राजस्थान के काबीना मंत्रियों सहित हर छोटे ,,बढे पदाधिकारी , कार्यर्कता ने इसमें अपनी जान झोंक दी , लेकिन कोटा के शांति कुमार धारीवाल ने , कोटा में पंचायत चुनाव के बावजूद भी , बेहिसाब लोगों को,जयपुर में एकत्रित किया , वाहनों के इंतिज़ाम के साथ ,रास्ते का आतिथ्य और फिर , जयपुर से कोटा वापसी के पूर्व , सामूहिक आतिथ्य स्नेह भोज ने , शांति कुमार धारीवाल के स्वागत सत्कार ने ,कोटा कांग्रेस कार्यकर्तों को उत्साहित किया ,, मंच सहित ,सभी व्यवस्थाओं में ,शांति कुमार धारीवाल की अग्रणी भूमिका रही,जबकि खुद अशोक गहलोत ने , बाहर से आये सभी मेहमानों के स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं रखी , राहुल गाँधी हों , सोनिया गांधी हों ,श्रीमती प्रियंका गाँधी हों ,मलिकार्जुन खड़गे हों , वेणुगोपाल हों, अजय माकन हों ,कमलनाथ हों ,जो भी मेहमान थे, सभी ने ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आथित्य को सराहा , उनके इस रैली को ,महारैली , मह्कुम्भ बनाने की कामयाब कोशिश पर पीठ थप थपाई ,, खुद पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ने इस मौके पर , कंधे से कंधा मिलाकर , अग्रणी भूमिका निभाई , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आतिथ्य स्वीकार कर , विचार विमर्श, कर , अशोक गहलोत के आतिथ्य का मान बढ़ाया ,, जबकि दूसरी तरफ , कांग्रेस में ही ,फूल छाप कोंग्रेसी , जो बहुत जल्द , पाला बदलने की तयारियों में हैं , , उन्होंने गद्दारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी , भाजपा से मैनेज मीडिया की मिस्फीडिंग में खुलकर मदद की , यहां तक के एक ने तो खुलेआम पत्र लिखकर ,महंगाई के खिलाफ इस रैली को रोक देने तक की सार्वजनिक घोषणा की गुस्ताखी कर डाली , लेकिन इरादे अटल हों , नियत साफ़ हो , गरीबों के खिलाफ नाइंसाफी को  लेकर योद्धा की जंग हो तो अल्लाह, ईश्वर , खुदा भी उनका साथ देता है, और अशोक गहलोत का अल्लाह ने भी साथ दिया , रोज़ मर्रा , प्रिंट मीडिया में , रैली को असफल बनाने के लिए भाजपा के इशारे पर ,खबरें बनायीं गयी , कोरोना , ओमिक्रोन सहित कई बिमारियों से , लोगों को डराया गया , धमकाया गया ,, रोज़ रैली की आलोचना प्रकाशित की गयी , भितरघातियों ने ,ऐसे लोगों को पुरे फ्रंट पेज के विज्ञापन भी दिलवाये , लेकिन पैकेज पर चलने वाले खबरें कहाँ रुकतीं , रोज़ ,रैली की असफलता , रैली स्थल ,विद्याधर स्टेडियम की बैठने की क्षमता , दूर सोशल डिस्टेंसिंग ,व्यवस्था पर सवाल उठाये गए,, खेर , दलालों ने ,गद्दारों ने अपने काम किये ,बिकाऊ मीडिया का अपना काम रहा ,लेकिन ओरिजनल क़लमकार ,ओरिजनल पत्रकारों ने भी ,अशोक गहलोत का उत्साह बढ़ाया , रैली के मुद्दे , महंगाई की चरमसीमा के खिलाफ इस आवाज़ को बुलंद करने में मदद की, जो लोग गरीबों के साथ थे ,जो लोग देश के साथ थे , वोह सब एक जुट होकर , कांग्रेस के साथ , कांग्रेस की इस जयघोष रैली के समर्थन में नज़र आये , और जो लोग ,एजेंट थे , भितरघाती थे , अख़बारों में रहकर , नौकरी रैली को असफल बनाने की कर रहे थे , उन्होंने अपना काम किया ,, लेकिन यह राजस्थान ,वीरों का राजस्थान ,, महाराणा प्रताप का राजस्थान है , यहां के अनुभवी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है, भाजपा यहां  सरकार गिराने के फार्मूले पर असफल होकर , तिलमिला रही है,फुट डालने , खरीद फरोख्त की कोशिशों में लगी रही , आखिर थक हार के भाजपा के , अमित शाह , राजस्थान में खुद घोषणा कर गए , के अब 2023 केचुनावों में देखा जाएगा , क्या देखोगे , रोटी तुम गरीब को देते नहीं , रोज़ी , रोज़गार तुमने दिए नहीं , अराजकता , इधर उधर की गैरज़रूरी बातों केसिवा तुम्हारे पास कुछ है ही ,  विकास तुम कर नहीं सकते , गरीबों के कल्याण के लिए तुम्हारे पास कुछ है नहीं , पेट्रोल , डीज़ल ,खाने के सामानों की कीमतों दो सो से भी ज़्यादा प्रतिशत तुमने बढ़ा दिए , तुम दो , तुम्हारे दो के फार्मूले पर , तुम देश चला रहे हो , फिर बाक़ी जनता तुम्हारी तरफ से जाए भाड़ में ,लेकिन इस रैली ने वोटर को साक्षर किया है , वोटर को एक नया हौसला दिया है, राजस्थान की इस रैली ने , उत्तर प्रदेश और फिर , लोकसभा चुनाव में , भाजपा की पोल खोल अभियान के तहतं , भाजपा को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया है , इसके लिए, राजस्थान के गाँधी अशोक गहलोत , राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,,, राज्यसभा सदस्य वेणु गोपाल ,, राजस्थान के प्रभारी, अजय माकन ,सोनिया गांधी, प्रियंका गाँधी ,राहुल गांधी, सचिन पायलेट ,शांति कुमार धारीवाल सहित पूरी टीम ,पूरी व्यवस्थाएं , बधाई के पात्र है , ज़िंदाबाद है,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...