आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2021

डीआरएम ने कोटा-बयाना रेलखंड, तथा विभिन्न रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया

 

डीआरएम ने कोटा-बयाना रेलखंड, तथा विभिन्न रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया*
कोटा । मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने 5 दिसंबर को कोटा से बयाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा बयाना, हिंडौनसिटी, श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशनों पर निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य), मंडल परिचालन प्रबंधक सहित अन्य शाखा अधिकारिगण उपस्थित थे ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि रविवार को मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने शाखा अधिकारियों के साथ कोटा से बयाना रेल खंड के अंतर्गत रेलवे पुलों, लेवल क्रॉसिंग गेट, कर्व, रेलवे ट्रैक, माईनर ब्रिज आदि का सुरक्षा और संरक्षा की दृष्टि से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस रेलखंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेलगाड़ियां चलाने की तैयारी चल रही हैं । रेलखंड में संरक्षा की दृष्टि से रेलवे ट्रैक के किनारे बनाई जा रही बाउंड्री वाल की प्रगति के बारे में संबंधित रेल अधिकारियों से जानकारी ली । हिंडौन सिटी तथा बयाना में व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से भी डीआरएम ने मुलाकात की ।
आज के निरीक्षण में डीआरएम ने श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय , वेटिंग हॉल, स्टेशन मास्टर कार्यालय, रिटायरिंग रूम, प्लेटफार्म पर उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं के अलावा, परिभ्रमण क्षेत्र का निरीक्षण किया । साथ ही साफ सफाई भी देखी ।
हिंडौनसिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 1, प्लेटफार्म क्रमांक 2, पैदल पुल, बुकिंग कार्यालय, स्टेशन मास्टर कार्यालय, परिभ्रमण क्षेत्र का निरीक्षण किया । स्टेशन की साफ सफाई देखी साथ ही खानपान स्टालों सहित अन्य यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया ।
बयाना में लगभग देर तक निरीक्षण करते हुए वहां की तमाम व्यवस्थाएं तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और विभिन्न विभागों के कार्यालयों को भी देखा । तीनों स्टेशनों का निरीक्षण करने के उपरांत देर रात तक कोटा जंक्शन लौटे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...