आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 नवंबर 2021

कैथून स्कूल में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर आयोजित

कैथून स्कूल में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर आयोजित
कैथून । लाडपुरा पंचायत समिति के कैथून क्षेत्र में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवम समग्र शिक्षा कोटा के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून में लाडपुरा एवम सांगोद ब्लॉक के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में लाडपुरा ब्लॉक के 60 एवम सांगोद ब्लॉक के 16 दिव्यांग विद्यार्थियों सहित कुल 76 विध्यार्थियो एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया।
इन सभी दिव्यांग विद्यार्थियों के विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में मौके पर ही जांच कर विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में एलिमको कंपनी चंडीगढ़ के डॉक्टरों द्वारा 27 दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु 31अंग उपकरण हेतु चिन्हित किया गया जिन्हे जिला स्तरीय समारोह में स्मार्ट फोन, डेजी प्लेयर, व्हील चेयर, स्मार्ट केन, एम आर किट, केलिपर, हियरिंग एड एवम चश्मे, निशुल्क वितरित किए जायेंगे।
शिविर आयोजक अशोक गुप्ता प्रधानाचार्य कैथून ने बताया कि इस शिविर में मेडिकल कॉलेज कोटा के मनो चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार दरिया, डॉक्टर पूर्ति शर्मा, डॉक्टर जे ए चिश्ती, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती आहूजा, ई एन टी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रज्ञानंद गौतम एवम डॉक्टर रोहित शर्मा ने ,मेडिकल जांच हेतु सराहनीय सेवाये प्रदान की।
शिविर का लाडपुरा ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तपेश विजयवर्गीय एवम आर पी हरि ओम चौधरी ने निरीक्षण कर संबलन प्रदान किया।
उक्त शिविर में लाडपुरा ब्लॉक के दिव्यांग संदर्भ केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून के शिक्षक रामकेश मीणा, संदर्भ शिक्षक कैलाश उपाध्याय एवम कोटा शहर ब्लॉक के संदर्भ शिक्षक राधेश्याम एवम शोएब अख्तर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...