आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्तूबर 2021

*ग्लोबल ट्रस्टवर्थी इंडेक्स के किए गए सर्वे के अनुसार आज भी डॉक्टर्स सबसे ज्यादा भरोसेमंद

 

*ग्लोबल ट्रस्टवर्थी इंडेक्स के किए गए सर्वे के अनुसार आज भी डॉक्टर्स सबसे ज्यादा भरोसेमंद।* कुछेक अपवादों को छोड़कर आज भी अधिकांश डॉक्टर्स अपना कार्य पूरी लगन एवं समर्पण से कर रहे हैं। रोगियों का डॉक्टर्स पर विश्वास ही उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मददगार साबित होता है।
*कुछ अपेक्षाएं रोगियों से:*
अपनी बीमारी के प्रति सजग रहें, सावधान रहें, एवं चिकित्सक पर विश्वास करते हुए नियमित दवा/उपचार लेवें। 'प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर' नामक सूत्र के अनुसार हैल्थी हैबिट्स अपनाऐं, रेगुलर एक्सरसाईज करें, हर छह माह में अपना ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच करवाएं। किसी भी तरह के नशे/एडिक्शन से परहेज़ करें। रोड साइड ऐक्सिडेंट से बचें, हेलमेट या सीट बेल्ट लगाकर सेफ ड्राइविंग करें। शरीर के किसी भी नए लक्षण को नजर अंदाज नहीं करें, एवं पचास वर्ष के बाद शरीर का नियमित जांच/चैकअप करवाते रहें जिससे रोग/व्याधि का तुरंत पता चल सके। मेडिकल इमर्जेंसी में अथवा जटिल ऑपरेशन के बाद परिणाम आशानुकुल नहीं होने पर चिकित्सक से दुर्व्यवहार नहीं करें एवं वॉयलेंस से बचें। इलाज़ के खर्चे अथवा बजट हेतु हैल्थ इंसुरेंस के साथ साथ उपचार/ऑपरेशन आदि के लिऐ सरकारी अस्पतालों एवं सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाएं।
*कुछ अपेक्षाएं डॉक्टर्स से:*
बीमारियों के उपचार के साथ रोगियों को स्वस्थ्य जीवन शैली की लिऐ प्रोत्साहित करते चलें, रोगियों की बात पूरे ध्यान से सुने, उनके साथ मधुर व्यवहार करें। रोगियों को बीमारी एवं उपचार, ऑपरेशन, सावधानियों, खर्चे, टेस्ट आदि की विस्तृत जानकारी समय समय पर देते रहें। जटिल रोगों में आवश्यकता होने पर सैकंड ओपिनियन के लिए एक्सपर्ट डाक्टर अथवा शीर्ष अस्पताल में रैफर करें।
*डॉ सुरेश पाण्डेय, डॉ विदुषी शर्मा, सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...