कोटा सहित , राजस्थान भर में , पति के साथ पत्नी को , मकान , प्लाट की पट्टेदारी में शामिल कर , महिलाओं को सम्मान देने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , शांति कुमार धारीवाल फिर से , गाँधी जयंती पर , महिलाओं की भागीदारी के साथ सम्पत्ति की पट्टेदारी सहित कई लाख प्रकरणों के निस्तारण का इतिहास रचेंगे ,, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर , शांति कुमार धारीवाल ने , राजस्थान में सरकार द्वारा दिए जाने वाली पट्टेदारी व्यवस्था में , हर सम्पत्ति में पत्नी को बराबर का हिस्सेदार बनाकर ,उसके स्वाभिमान की रक्षा की है ,महिला को घर का मालिक बनाया है , इस मामले में , राजस्थान देश का पहला राज्य है ,, शांति कुमार धारीवाल , के स्वायत शासी मंत्री कार्यकाल में , मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर , कोटा में ही पिछली कांग्रेस सरकार में , हज़ारों हज़ार लोगों को पट्टे जारी किये है , जबकि सम्पत्ति मालिकाना हक़ सम्पत्ति संबधित सभी बाधाएं दूर कर प्रशासन शहरों की और , के नाम पर , हज़ारों हज़ार प्रकरण निस्तारण किये है , पुरे राजस्थान में , हर ज़िले , में हज़ारों हज़ार ऐसे मामले है , जिसमे ,, बस्तियों का नियमन , क़ब्ज़ेदारों को मालिकाना हक़ की पट्टेदारी ,, के ज़रिये , एक ही दिन में , लोगों को मालामाल कर दिया है , शांति कुमार धारीवाल , अशोक गहलोत के इन प्रयासों से , राजस्थान में एक तरफ तो महिलाओं को सम्मान , स्वाभिमान बढ़ा है ,दूसरे , महिलाओं के प्रति , परिजनों , बच्चों , ससुराल पक्ष के लोगों का अभी सम्मानित रुख हुआ है , इतना ही नहीं , लोगों को पट्टेदारी से मालिकान हक़ मिलने पर ,ऐसे सभी लोगों ने राहत की सांस भी ली है ,जबकि कई लोगों ने , पट्टे को आधार बनाकर , बैंकों से ऋण लेकर , मकान निर्माण में विस्तार किया है , अपने रोज़गार के लिए मकान को बैंक में बताकर , ऋण भी प्राप्त कर खुद को स्वावलम्बी बनाया है ,, अशोक गहलोत , शांति कुमार धारीवाल के पिछले दो कार्यकालों में ,तो लाखों लाख लोगों को , पट्टेदारी के ज़रिये , न्यूनतम खर्च पर , मालिक बना दिया है ,इस बार भी , दो अक्टूबर गांधी जयंती से , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल , यही अभियान तेज़ी से चला रहे है , इस अभियान में , राजस्थान के लाखों लाख लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है , जिसमे महिलाओं की भी पट्टेदारी की भागीदारी मिलने से उनके स्वाभिमान को भी संबल मिलेगा , संरक्षण मिलेगा , घरेलू हिंसा की घटनाओं में कमी आएगी , जीवन स्तर में सुधार होगा , कच्ची बस्तियों में सुविधाएँ मिलेगी , सोंदर्यकरण होगा , और उनके प्लाट , मकानों की क़ीमत में , बेहिसाब आनुपातिक मूलयवृद्धि होगी , इससे , ऐसे सभी पट्टेदारों का सामजिक रुतबा भी बुलंद होगा , जबकि महिलाओं का रुतबा भी , अपने परिवार के सामने बुलंद रहेगा , भागीदारी , हिस्सेदारी वाला रहेगा ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 अक्टूबर 2021
कोटा सहित , राजस्थान भर में , पति के साथ पत्नी को , मकान , प्लाट की पट्टेदारी में शामिल कर , महिलाओं को सम्मान देने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , शांति कुमार धारीवाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)