आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अक्तूबर 2021

भाई अब तो बता दो क्यों पिटते थे हम घर वालो से

 

भाई अब तो बता दो क्यों पिटते थे हम घर वालो से😀
1. पिटने के बाद रोने पर।
2. पिटने के बाद नहीं रोने पर।
3. बिना पिटे रोने पर।
4. दोस्तों के साथ खेलने-कूदने पर।
5. दोस्तों के साथ नहीं खेलने-कूदने पर।
6. जहां बड़े बैठे हों वहां टहलने पर।
7. बड़ों को जवाब देने पर।
8. बड़ों को जवाब नहीं देने पर।
9. बहूत समय तक बिना पिटे रहने पर।
10. गाना गुनगुनाने पर।
11. मेहमान को सलाम नहीं करने पर।
12. मेहमान के लिए बनाए नाश्ते पर हाथ साफ करने पर।
13. मेहमान के जाते समय साथ जाने की जिद पर।
14. खाने से मना करने पर।
15. शाम के बाद घर आने पर।
16. पड़ोसियों के यहां खाना खा लेने पर।
17. जिद्दी होने पर।
18. अति उत्साही होने पर।
19. हम उम्र बच्चों के साथ लड़ाई में हार जाने पर।
20. हम उम्र बच्चों के साथ लड़ाई में जीत जानेपर।
21. धीरे-धीरे खाने पर।
22. जल्दी-जल्दी खाने पर।
23. बड़े जाग गए हों तो सोते रहने पर।
24. अतिथियों को खाते समय निहारने पर।
25. चलते समय रपट कर गिर जाने पर।
26. बड़ों के साथ नजरें मिलाने पर।
27. बड़ों के साथ नजरें नहीं मिलाने पर।
28. बड़ों के साथ बात करते समय पलकें झपकाने पर।
29. बड़ों के साथ बात करते समय पलकें नहीं झपकाने पर।
30. रोते हुए बच्चे को देखकर हंसने पर।
31. सीटी बजाने पर l
*# कूटे ही नही "भय़ंकर कूटे" जाते थे. .... जब रोना निकल जाता था .. तब ... चिल्ला कर कहा जाता था ....
अबे चुप होता है ..
कि ...उठाएं जूता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...