आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्तूबर 2021

कोटा न्यायलय परिसर में न्यायिक कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं

 कोटा न्यायलय परिसर में न्यायिक कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं , कहावत है , ,कब मारेगी सासु , कब आएंगे आंसू ,, यानी कब मिनी सचिवालय होगा , कब नई कोर्ट परिसर का निर्माण होगा , वोह तो एक भविष्य की बात है , लेकिन तब तक , कोटा अदालतों के व्यवस्थित संचालन के लिए क्या करें , कोई जवाब न्यायिक प्रशासन , कोटा के वकीलों के पास नहीं है , हमे गर्व है , कोटा की अभिभाषक परिषद , राजस्थान में अपनी दबंगाई , अपने लोगों के इंसाफ के लिए , हक़ संघर्ष के लिए अव्वल मानी जाती रही थी , हमे यह गर्व है के कोटा  जिला जज शिप से जुड़े , अधिकतम वरिष्ठ जज साहिबान , माननीय हाईकोर्ट में , जज बनाये जाते रहे है , इन सभी लोगों से कोटा की अदालतों , कोटा के न्यायिक प्रबंधन , कोटा की न्यायिक इजलाशों के छोटे छोटे कमरे , बाबुओं , रीडर , अधिकारीयों के बैठने , उनके चैंबर , उनके कार्यालयों की व्यवस्थाएं ,, छुपी नहीं है , हाल ही में , नव नियुक्त माननीय जज साहिब ने तो हाईकोर्ट जज की शपथ लेने के पहले ,, कोटा न्यायलय परिसर का एक्शन प्लान भी देखा है , अदालतों में निरीक्षण कर हाल भी जाने है , खेर बजट आएगा , , नए भवन के निर्माण की शुरुआत होगी , क्या डिस्प्ले है , भवन कैसे बनाया जाएगा , क्या व्यवस्था रहेगी , भविष्य की बात है , तीन साल से अब तक फाइलें कहाँ अटकी पढ़ी है , नक़्शे क्या बनाये गए है , कोई अभिभाषक परिषद की साधारण सभा में अभी तक डिसकस नहीं हुआ है , आम अभिभाषकों से सुझाव नहीं मांगे गए है , ,फिर एक महत्वपूर्ण सुझाव , एक  उम्मीद , मिनी सचिवालय की , वोह भी ऐसे विकास के स्तंम्भ द्वारा , उम्मीद की किरण दिखाई है , जिन्होंने अब तक जो कहा , वोह करके दिखाया , ही उनकी गुडविल है ,,तो  , तय है , मुश्किलों होंगी , लेकिन फिर भी अब कोटा में , मिनी सचिवालय के रास्ते खुल गए है , देर हो , सकती है , लेकिन मिनी सचिवालय तो अब बन कर ही रहेगा , लेकिन तब तक , कोटा न्यायलय परिसर के काम काज को कैसे व्यवस्थित करें , एक बढ़ा सवाल , बढ़ा प्रबंधन है , कोटा में वर्तमान में , सचालित कोर्टों में ,पारिवारिक  न्यायालय , पोक्सो कोर्ट , चेक अनादरण कोर्ट , ,, किराया अधिकरण,, कॉमर्शियल कोर्ट , मोटर यान दुर्घटना कोर्ट , मोटर यान दुर्घटना कोर्ट , किराए के परिसर में चल रही है , इस किराये के परिसर में कोर्ट चलने से , एक तरफ तो न्यायिक व्यवस्था बाधित है , वकील , पक्षकारों को परेशानियां है , न्यायिक स्टाफ को , नक़ल , वगेरा मामले को लेकर , फायलें इधर से उधर ले जाने की परेशानियां है , ,  अब  कोटा कलेक्ट्रेट में एक उम्मीद जगी है ,भ्रष्टाचार  निरोधक विभाग अलग चला गया है , आई जी कार्यालय अलग चला गया है , कई विभाग दूसरी जगह चले चले गए है , रजिस्ट्री ऑफिस भी , आई जी स्टाम्प के यहाँ चला गया है , ऐसे में , अगर कोटा कलक्ट्रेट , ,और पूर्व आई जी कार्यालय को देखे तो वहां , कम से कम , आधा दर्जन अदालतें ,बेहतर तरीके से , स्थापित हो सकती है  ,जब तक कोटा में मिनी सचिवालय कहो , या फिर नए न्यायालय भवन का ख्वाब कहो , उसके सपनों को साकार करने की शुरुआत नहीं होती , कोटा कलेक्ट्रेट ,, पूर्व आई जी कार्यालय , में खाली पढ़े , कमरों , में , बेहतर तरीके से  अदालतों का संचालन शुरू किया जा सकता है , इससे एक तरफ तो , सरकार को , लाखों रूपये प्रतिमाह के किराए की बचत होगी , दूसरी तरफ , ,वकीलों , पक्षकारों  को सुनवाई के वक़्त , गवाही के वक़्त ,  सहित सभी तरह की परशानियों से , तात्कालिक नुजात मिल सकती है , बस इसके लिए एक एक्शन प्लान बनाने की ज़रूरत है , आदरणीय जज साहब के साथ मिलकर , वकील साथियों को जिला कलेक्टर पर दबाव बनाने की ज़रूरत है , तत्काल समस्या के समाधान के बस यही कुछ तरीके है , जिससे हम सीमित परिसर में ,बेहतर न्यायिक प्रदर्शन के लिए ,व्यवस्थाएं जुटा  सकते है , तो फिर आज से यह व्यवस्था शुरू करने के लिए , क्या हम मोटिवेशनल व्यवस्थाएं शुरू नहीं करेंगे ,, करेंगे ,ना ,, अख्तर खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...