आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अक्टूबर 2021

हिंदुओं को खतरे में बताकर, हिंदुओं का वोट पाओ

 

हिंदुओं को डराओ, हिंदुओं को मरवाओ, हिंदुओं को खतरे में बताकर, हिंदुओं का वोट पाओ, और उस पाए वोट से निरंकुश शासन चलाओ। इस सिद्ध फार्मुले के तहत चल रही सरकार के मंसूबे उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर साफ जाहिर हो रहें हैं।
कश्मीर के श्रीनगर में सरकारी स्कूल में घुसकर आतंकवादियों ने दो शिक्षकों सतविंदर कौर एवं दीपक चांद की हत्या कर दी और फरार हो गए अब इस घटना की आड़ में किसे गोली मारी जाएगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
कुछ दिन पूर्व भी ऐसी ही घटना में नागरिकों को मारा गया था,
सवाल यह उठता है कि जब नोटबंदी से आतंक की कमर टूट गई थी, कश्मीर में धारा 370 हटाने,उसका विभाजन कर दो केंद्र शासित राज्य बनाने से घुसपैठ समाप्त होने और अमन स्थापित हो गया था तब रोज ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है सारा प्रबंध,सारी सेना ,सारा प्रशासन केंद्र का है फिर हमले हो रहे हैं और चुन चुन कर हिंदु मारे जा रहे हैं। ताकि उनके खतरे में होने का राग पूरे देश में अलापा जा सके और मुसलमान को टाईट रखने के लिए वोट बटोरे जा सकें।
पहले इस सीमावर्ती राज्य में सिर्फ पाकिस्तान ही घुसपैठ करता था जब से लद्दाख अलग हुआ है तब से चीन सीनाजोरी कर घुसा बैठा है और अब हम सर्जिकल स्ट्राइक तो क्या मुंह से बोल भी नहीं पा रहें हैं। तब आप किस दम पर इतराते हैं आपने एतिहासिक काम किया है। कहीं आपके मंत्री,कहीं मंत्री पुत्र, कहीं आपकी पुलिस, हिंदुओं की हत्या कर रही है और आप हिंदुओं को भय बेचकर वोट उगा रहे हैं,
पत्रकार नूर पठान का एक को जवाब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...