आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अक्तूबर 2021

पुराने विवाद को लेकर हमला.. लाठी गंडासो से लैस होकर आए ट्रैकर सवार, हमलावरों ने 62 वर्षीय व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, पत्नी व पुत्र घायल

 

पुराने विवाद को लेकर हमला.. लाठी गंडासो से लैस होकर आए ट्रैकर सवार, हमलावरों ने 62 वर्षीय व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, पत्नी व पुत्र घायल
कोटा।राजस्थान में कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के मोरपा गांव में बुधवार को पुराने विवाद को लेकर ट्रेक्टर पर सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक लोगो ने लाठी सरियों से पीट पीटकर एक 62 वर्षीय वृद्ध की नृशंस हत्या कर दी।
हमले में म्रतक की पत्नी अयोध्या बाई व पुत्र सोनू मीणा भी घायल हुए है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वही घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
अचानक हुए हमले से गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा चल रहा था। दो दिन पहले कुत्ते को लेकर आपस में बहस हुई थी। जिसके बाद आज लाठी सरियों से लैस 7 से 8 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर आए। और घर मे घुसकर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिससे राजाराम मीणा के सिर व शरीर मे गम्भीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए नजदीक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के बेटे सोनू ने बताया कि उनकी 1 बीघा जमीन को लेकर 2002 से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में है। दो दिन पहले एक कुत्ता रो रहा था उसके पिता ने रोते हुए कुत्ते के पत्थर की मार दी थी। जिस बात को लेकर आरोपियों से बहस हुई थी। आज सुबह राजराम, रामेश्वर, लोकेश भंवरलाल समेत बहुत सारे लोग ट्रैक्टर में सवार होकर आए। उनके हाथों में सरिए व गंडासे थे। आते ही उन्होंने मुझ पर सरिए से हमला किया।
मेने पिता को छत पर भेज दिया। आरोपी गैलरी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गए। बीच बचाव में मेरी मां आई तो उस पर भी वार किया। आरोपी फिर छत पर चले गए। पिता छत से दूसरे के खेत मे कूद गए। इतने में आरोपियों ने पिता को घेर लिया। और सरियों व गंडासे से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
जबकि पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों व म्रतक के बीच 9 वर्षो से रंजिश चली आ रही थी। म्रतक के परिजनों द्वारा आरोपि पक्ष की नाबालिक से दुष्कर्म कर मौत के घाट उतार दिया था। तभी से यह दोनों परिवार आपस मे रंजिश रखते थे। आज रंजिश ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया झगड़ा खेत पर ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुआ था। उसके बाद 7 से 8 लोगो ने राजाराम मीणा की लाठियों व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। साथ ही एसएफएल टीम और अन्य अफसरों ने भी मौका मुआयना किया है। कैथून थाना अधिकारी महेंद्र मारु ने बताया है की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लेकर आए हैं। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है पुलिस शीघ्र ही कार्रवाई करेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...