चार घंटे में शहर में 2 महिलाओं के नैत्रदान हुए सम्पन्न
प्रदेश कॉंग्रेस सचिव की माँ सहित,एक और महिला का नैत्रदान
सचिव,राजस्थान
प्रदेश कांग्रेस कमेटी,व पूर्व पार्षद आर के पुरम श्रीमति राखी गौतम जी की
माता जी श्रीमति मनोरमा गौतम जी (65 वर्ष) का बीती रात आकस्मिक निधन हो
गया,जिसकी सूचना बहुत तेज़ी से पूरे शहर में फैल गयी ।
उसके
बाद उनके पति श्री विद्याशंकर गौतम जी से,संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के
सदस्य व विज्ञान नगर पार्षद मनोज गुप्ता ने देवलोकगामी माताजी के नैत्रदान
करवाने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार किया ।
राखी
जी ने माँ के पास बैठकर नैत्रदान की पूरी प्रक्रिया को समझा, उन्होंने
आश्वासन दिया है कि,नैत्रदान के कार्य को जन-जन तक पहुँचाने का पूरा प्रयास
करेंगी। उन्होंने भी पहली बार ही यह जाना कि,नैत्रदान की प्रक्रिया में
पूरी आँख नहीं ली जाती है,सिर्फ कॉर्निया लिया जाता हैं,जिसमें न तो किसी
तरह का कोई रक्त आता है,और न चेहरे में किसी तरह की कोई विकृति आती है।
इस
नैत्रदान का कार्य सम्पन्न ही हुआ था कि,पुनः तलवंडी से संस्था के
ज्योतिमित्र दीपक भाटिया का फोन आया कि,उनके पडौस में रहने वाले श्री
श्रीनाथ जी गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमति गीता देवी जी (66 वर्ष )का भी
आकस्मिक निधन हो गया है,परिवार के सभी सदस्यों को नैत्रदान के लिये राजी भी
कर लिया है।
गीता जी के
पति श्रीनाथ जी,बेटे देवेंद्र व बृजेन्द्र की सहमति मिलने के बाद,संस्था
सदस्यों के सहयोग से निवास पर नैत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। श्रीनाथ
जी,जिला रसद विभाग,कोटा से सेवानिवृत्त है,और दोनों बेटों के प्रिंटिंग
प्रेस का काम है ।
नैत्रदान
की प्रक्रिया के दौरान उनके दोनों बेटे देवेन्द्र,बृजेन्द्र व बहू शैला
पालीवाल मौजूद थे । शाइन इंडिया के प्रयास से यह बीते 4 घंटे में दूसरा
नैत्रदान है ।
नैत्रदान के
इस महान कार्य में पार्षद मनोज गुप्ता,पार्षद विवेक राजवंशी,दिनेश पालीवाल
का भी सहयोग रहा । दोनों नैत्रदान की प्रक्रिया में ईबीएसआर के कोटा
चैप्टर का सहयोग रहा । संस्था सदस्यों ने जानकारी दी कि,उनके जागरूकता
अभियान से इस माह में संभाग से 12 नेत्रों का संकलन कर,उनको जयपुर स्थित आई
बैंक भिजवाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)