हमारे देश के फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी की याद में 
श्रद्धांजलि के रूप में विश्व भारती सेकंडरी स्कूल, वसुंधरा विहार, बजरंग 
नगर, कोटा के तत्वाधान में आज दिनांक 12 सितम्बर 2021 को प्रातः 7.30बजे से
 स्कूल प्रांगण के बाहर FIT INDIA RUN का आयोजन किया गया ।
FIT
 INDIA RUN में  विभिन्न आयु वर्ग के कुल 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया 
जिसमे 4 वर्ष से लेकर 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के बालक , बालिकाओं ने 
अत्यधिक उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौड़ का एक
 उद्देश्य यह भी था कि कोविड 19 के चलते हुए बच्चे ONLINE पढ़ाई कर रहे थे 
जिससे उनके सर्वांगीण विकास पर दुष्प्रभाव पड़ रहा था अतः बच्चों के दौड़ने, 
खेलने, कूदने से उनका शारिरिक एवं मानसिक विकास हो, इस भावना से भी इस 
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस
 कार्यक्रम में वसुंधरा विहार कॉलोनी के बच्चों एवं उनके अभिभावकों तथा 
अन्य गणमान्य निवासियों का अभूतपूर्व सहयोग मिला जिसके लिए शाला परिवार 
सदैव आभारी रहेगा।
अंत मे 
FIT INDIA RUN में विजेताओं को GOLD, SILVER, BRONGE MEDAL AND CERTIFICATE
 OF PARTICIPATION एवं भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को CERTIFICATE से
 नवाजा गया।
मेडल एवं प्रमाणपत्र का वितरण शाला 
निदेशक श्री सुरेंद्र सिंह जादौन एवं वसुंधरा विहार विकास समिति के महासचिव
 श्री संजीव सिंघवी जी तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।
शाला परिवार एक बार पुनः वसुंधरा विहार कॉलोनी के समस्त निवासियों का आत्मिक आभार प्रकट करता है।
निवेदक:
सुरेंद्र सिंह जादौन
निदेशक
विश्व भारती सेकंडरी स्कूल
वसुंधरा विहार
बजरंग नगर
कोटा ( राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)