आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 सितंबर 2021

एक गौतम जो रमेश भी है , रमेश यानी , दूसरों को खतरों से बचाने वाले ,, आपरी चिट्ठी , समाचार पत्र के सम्पादक है

 एक गौतम जो रमेश भी है , रमेश यानी , दूसरों को खतरों से बचाने वाले ,, आपरी चिट्ठी , समाचार पत्र के सम्पादक है , ज़रूत मंदों के हमदर्द , समाज में प्रतिष्ठित है ,, कोटा प्रेस क्लब , सहित पत्रकारों के कई संगठनों में सक्रिय हैं , अपने गौतम समाज , सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़कर , सेवा भावी कार्यों में जुटे है , जी हाँ दोस्तों आज , भाई रेमश गौतम की सालगिरह का खुशनुमा दिन है , हिंदी दिवस 14 सितम्बर को उनके जन्म दिन के, पूर्व जश्न में , उनके गौतम समाज के राष्ट्रिय , राज्य , और स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों सहित , सभी राजनितिक दलों से जुड़े सियासी नेतृत्व , पत्रकारों , समाजसेवियों द्वारा , उनकी लम्बी उम्र , सह्तयाबी , खुशहाली कामयाबी की दुआओं के साथ बधाइयां दे रहे है , भाई रमेश गोतम को उनकी सालगिरह पर , ढेरों पुरखुलूस दुआओं के साथ बधाइयां , जैसा नाम वैसा काम , रमेश , यानी दूसरों को खतरों से बचाने वाला संघर्षषील , और रेमश गौतम , जैसा नाम , वैसा काम , यानी , एक क़लमकार ,एक पत्रकार , एक समाजसेवी , एक समाज के नेतृत्व , ज़िम्मेदार व्यवस्था के तहत ,, शोषित , उत्पीड़ित , पीड़ित , गरीब , मजदूर , ज़रूरतमंदों की आवाज़ बने है , भाई रेमश गौतम , यूँ तो दुसरो के दुःख हरते है , मुस्कुराते है , हिम्मत से , हर पीड़ित के लिए संघर्ष करते है , लेकिन वोह खुद भी अंदर से , टूटे हुए , बिखरे हुए है ,हादसों के इस शहर में हादसों के शिकार है , लेकिन बढ़ी दुर्घटना में , अपना सब कुछ गंवा कर भी , वोह हार कर नहीं बैठे है वोह थके नहीं है , वोह मुक़ाबला कर रहे है , वोह लड़ रहे है , वोह संघर्ष करे रहे है , उन्हें उनके अपनों के चले जाने एक गम है , लेकिन वोह , दूसरों की मदद करके , दूसरों के काम आकर , दूसरों के दुखदर्द बाँट कर ,दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाकर , उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दे रहे है ,, रमेश गौतम , आपरी चिट्ठी अख़बार के माध्यम से , नियमित , अपनी क़लम के जोहर , ज़रूरतमंदों के हक़ में दिखाते है , उनकी लेखनी में ,मज़दूरों का गरीबों का ,ज़रूरतमंदों , का ,पीड़ितों का दुःख दर्द भी होता है , तो उनके दुखदर्द के समाधान के प्रयास , सुझाव भी होते है , उनके क़लम में ,, शोषक , अत्याचारियों , भ्रष्टाचारियों के खिलाफ गुस्सा भी होता है , उन्हें सज़ा दिलवाने की कोशिशें भी शामिल होती है , गौतम समाज हो , ब्राह्मण समाज हो , समाजसेवी संस्थाए हों , सभी के साथ जुड़कर ,भाई रमेश ,गौतम पीड़ितों के लिए चिकित्सा मदद , रक्तदान , दवाइयों की मदद , बच्चों के लिए स्कूल , बस्तों , फीस की मदद , छोटे मंझोले , नए कलमकारों ,, नए पत्रकारों के लिए मदद का जज़्बा भी रखते है , मदद भी करते है , वोह प्रेस क्लब में सक्रिय रहकर , सभी व्यवस्थाएं देखते है , तो अन्य पत्रकारों के संघर्ष से जुड़े , पत्रकार संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर , पत्रकारों के हक़ के लिए संघर्ष भी करते है , मुस्कुराना , विनम्रता , मोहब्बत , खुलूस , इनकी पहचान है , लहजे में विनम्रता , दिल में गरीबों के लिए दर्द , मदद का जज़्बा , क़लम में एक क्रान्ति , एक संघर्ष , भ्रष्टाचार , नाइंसाफी के खिलाफ संख्त रवय्या , ना काहू से दोस्ती , ना काहू से बेर , हर दिल अज़ीज़ , लोगों से घुलमिलकर , अपनेपन का स्वभाव ,, यही इनकी पहचान , यही इनका नाम , यही इनकी सुबह से शाम तक की ज़िंदगी है , आपरी चिठ्ठी समाचार पत्र के सम्पदाक वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद गौतम का जन्मदिन धूम धाम से मनाया जा रहा है। पत्रकार रमेश चंद गौतम को उनके मित्र,परिजन,पत्रकार साथी आज सवेरे से ही उन्हें गुलदस्ते भेंट कर

बधाई
देकर उनके जीवन की लम्बी आयु की कामना कर रहे है। रमेश चंद हंसमुख, मिलनसार , मधुर व्यवहार के धनी है। रमेश चंद हमेशा गरीबो और मजदूरों की समस्याओ को प्रमुखता से उठाते है। पत्रकार रमेश चंद ऐसे मिलनसार व्यक्ति है जो एक बार मिल जाता है वह उनको पूरा जीवन भूल नही सकता। रमेश चंद्र गौतम प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य एवं आपरी चिट्ठी समाचार पत्र के संपादक, प्रकाशक है इनका जन्म 14 सितंबर 1963 में बूंदी जिले के ग्राम लाम्बाखोह में पंडित साहब श्री राम गोपाल जी गौतम ब्राह्मण परिवार में हुआ कक्षा पांचवी तक गांव में ही शिक्षा ग्रहण की और कक्षा 6 भीलवाड़ा जिले के ग्राम राणा जी का गुड्डा में पढ़ाई की उसके के बाद कक्षा 7 मैं कोटा आए और आर्य समाज स्कूल में शिक्षा प्रारंभ की और फिर महात्मा गांधी में हायर सेकेंडरी पास करने के बाद कॉमर्स कॉलेज कोटा से बीकॉम किया| शिक्षा के दौरान ही 1986 में राजस्थान पत्रिका में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य से अपने कैरियर की शुरुआत की तथा एक जनवरी 1987 से 2013 तक दैनिक नवज्योति मे अपनी सेवाएं दी वहां से वीआर के बाद अगस्त से 2014 से लगभग डेढ़ -2 साल पंजाब केसरी में संपादक के रूप में कार्य किया| इस कार्यकाल में ही इसके अलावा छोटे पाक्षिक समाचार पत्रों का भी संपादन किया जिसमें जयसूर्या, चम्बल का आंगन, हाडोती की आवाज झालरापाटन से एवं वहीं के एक पाक्षिक समाचार टेल स्टार मैं भी संपादन एवं मेकिंग का कार्य किया साथ ही रमेश चंद्र गौतम ने दैनिक नवज्योति में कार्य करते हुए एक अपना पाक्षिक समाचार पत्र अपनी धर्म पत्नी श्रीमती माया गौतम के नाम से गांव की चिट्ठी पाक्षिक समाचार पत्र प्रकाशित किया किसी कारण से इन्होंने उसके बाद सन् 2016 में आपरी चिट्ठी समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया जो इनके सु मधुर व्यवहार एवं कुशलता के कारण आज फल फूल रहा है साथ ही उन्होंने सन 2018 फरवरी माह से स्थानीय ख्यातनाम अखबार जननायक में सहायक संपादक के रूप में कार्य किया वह अपना समाचार पत्र आपरी चिट्ठी का प्रकाशन कर रहे हैं रमेश चंद्र गौतम पत्रकारिता के अलावा समाज सेवा धार्मिक कार्य में विशेष रुचि रखते हैं और कहीं पदों पर उन्होंने कार्य किया है समाज सेवा मे भी हमेशा अग्रणी रहे हैं यही कारण है कि आज व्यवहार कुशलता के कारण लोग इनसे बहुत प्रेम करते हैं| प्रेस क्लब के अलावा आई एम डब्ल्यू जे के महासचिव के पद पर भी नियुक्त रहे। पत्रकार रमेश चंद को जन्मदिन पर दैनिक भारत की महिमा के सम्पदाक डी एन गांधी, प्रेसक्लब के अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, पत्रकार के डी अब्बासी,अख्तर खान अकेला ,, देशबंधु दाधीच , श्याम रोहिड़ा ,प्रभात कुमार सिंघल , दीपक श्रीवास्तव ,एडवोकेट रघु गौतम , , चम्बल की गोद के सम्पदक सुभाष देवड़ा, वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युमन शर्मा,गिरिश गुप्ता, देश की धरती के सत्यनारायण नागर ,जननायक के रघुवीर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, दैनिक भारत की महिमा के कादर खान, धीरज गुप्ता तेज़, न्यूज़ नेशन टी वी चेनल के न्याज मोहम्मद , रजत खन्ना , नशरा खान ,, अनिल भारद्वाज, सुरक्षा राजोरा , बद्री प्रसाद गौतम , हरी मोहन शर्मा , अब्दुल क़ादिर , के एल जेन , क़य्यूम अली , ओमेंद्र सक्सेना , सलीमुर्रहमान खिलजी , सुधींद्र गोढ़ , सहित उनके मित्रो ने उन्हें मुबारकबाद दी है,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...