आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 सितंबर 2021

पुत्रों की सहमति पर सम्पन्न हुआ नैत्रदान नैत्रदानी परिवार में परंपरा बन रहा है नैत्रदान

 

पुत्रों की सहमति पर सम्पन्न हुआ नैत्रदान
नैत्रदानी परिवार में परंपरा बन रहा है नैत्रदान

आज प्रातः महावीर नगर विस्तार योजना निवासी श्री सुरेश कुमार जैन (72 वर्ष) का घर पर ही हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया । उनके दोनों बेटों अजय राज और अभय राज ने पिता के निधन की सूचना समाज के  लोगों तक पहुँचायी । 

शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों के पास भी यह शोक की सूचना पहुँची, इस पर सुरेश जी के भतीजे डॉ विशाल जैन से संपर्क किया गया । संस्था सदस्यों ने डॉ विशाल से अनुरोध किया कि,कृपया आप भी इस कार्य में सहयोग करें और परिवार के सदस्यों को भी नैत्रदान करवाने के लिये राजी करें । 

थोड़ी देर बाद,शोकाकुल परिवार के सभी सदस्यों की सहमति होने पर सभी ने नैत्रदान के कार्य को करने के लिये सहमति दे दी । शाइन इंडिया के सदस्यों ने,ईबीएसआर के तकनीशियन टिंकू ओझा को बुलाया,और नैत्रदान का यह पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ।

पूर्व में स्व० सुरेश जी की भाभी स्व० रीटा जैन का भी आज से डेढ़ वर्ष पूर्व संस्था के सहयोग से नैत्रदान हुआ था । सादा जीवन, शुद्ध सरल विचार धारा वाले सुरेश जी फैक्टरी एंड बॉयलर,कोटा से सेवानिवृत्त होने के बाद से जैन समाज के उत्थान व साधु संतों की सेवा से जुड़े रहे । स्वयं के कारण कोई परेशान न हो,ऐसा कभी कोई कार्य नहीं करते थे । इसी भावना के कारण आज उनका अंतिम संस्कार भी विधुत शवदाहगृह में किया गया। 

सुरेश जी के भाई नेमिचन्द्र व राजेन्द्र ने संस्था सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि,समय पर प्रेरणा मिलने से पुनीत कार्य सम्पन्न हो गया। नैत्रदान की इस प्रक्रिया के दौरान पोते-पोती श्लोक जैन ,निमित जैन ,प्रसंग जैन,अंशिका जैन,बेटी प्रियंका जैन व नाती-नातिन प्रिंसि, वंशिका व विशेष,करीबी रिश्तेदार रविन्द्र कुमार जैन,रेखा जैन वहाँ मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...