आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अगस्त 2021

ज्योत्सना की ज्योति बनी रहे,सम्पन्न हुआ नैत्रदान दो-दो फिट पानी को पार कर,सम्पन्न किया नैत्रदान

 

ज्योत्सना की ज्योति बनी रहे,सम्पन्न हुआ नैत्रदान 
दो-दो फिट पानी को पार कर,सम्पन्न किया नैत्रदान
शाइन इंडिया के सहयोग से दो महिलाओं के नैत्रदान सम्पन्न


कल मंगलवार शाम को ,एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट के फिजिक्स फैकल्टी सुदीप्त चतुर्वेदी की छोटी बहन ज्योत्सना चतुर्वेदी (35 वर्षीया) का ओम एनक्लेव स्थित निवास पर आकस्मिक निधन हो गया। 

उनके निधन की सूचना शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को भी लगी,उन्होंने सुदीप्त जी को सम्पर्क कर नैत्रदान के लिये समझाइश की । सुदीप्त जी अपनी बहन से काफ़ी स्नेह रखते थे,वह भी चाहते थे कि,थोड़ी देर बाद अंतिम संस्कार करके शरीर राख़ हो जायेगा, मगर उससे पहले यदि उनकी बहन की आँखे किसी दृष्टिहीन कि आँखों में रौशनी दे सकती हैं ,तो इससे ज्यादा नेक कार्य कोई और नही हो सकता है । पूरी बात सुनने के बाद सुदीप्त जी ने नैत्रदान जैसे पुनीत कार्य के लिए तुरंत अपनी सहमति दे दी ।

तेज़ बारिश में भीगते हुए संस्था सदस्य व ईबीएसआर,कोटा चैप्टर के तकनीशियन टिंकू ओझा ने परिवार के सदस्यों के बीच नैत्रदान सम्पन्न किया। 

इसी क्रम में आज सुबह 9 बज़े,सब्जी मंडी रोड, स्टेशन क्षेत्र,स्थित चावला किराना स्टोर वाले रंजन चावला जी की पत्नि श्रीमती पूजा चावला (34 वर्षीया) का आकस्मिक निधन हो गया । जिसके उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने परिजनों को नैत्रदान करवाने के लिये समझाइश की । परिवार के सदस्यों ने आपस में सभी से सलाह करके नैत्रदान करवाने के लिये अपनी सहमति दे दी । पूजा

बारिश तेज़ थी,और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये निकलना भी था,माला रोड से स्टेशन क्षेत्र तक रोड पर दो दो फिट पानी में से निकलकर,शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने नैत्रदान की प्रक्रिया को पूरा करवाने में सहयोग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...