आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जुलाई 2021

इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं को लेकर रेल मजदूर संघ करेगा धरना प्रदर्शन के डी अब्बासी

इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं को लेकर रेल मजदूर संघ करेगा धरना प्रदर्शन
के डी अब्बासी
कोटा जुलाई। कोटा मण्डल में इंजीनियरिंग विभाग में व्याप्त समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा दिनांक 26 जुलाई को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय तथा सहायक मण्डल अभिंयंता कार्यालयों पर धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि कोटा मण्डल में इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं से प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराते रहते है परन्तु प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। ट्रेकमेन्टेनर्स को प्रदान किये जाने वाले प्रोटेक्टिव गियर्स जैसे विंटर जैकेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी जैकेट का वितरण नहीं किया जा रहा है अभी बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है परन्तु कर्मचारियों को अभी तक भी रेन कोट प्रदान नहीं किये गये है। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी सर्दी, गर्मी तथा बरसात के मौसम में बिना अपनी जान की परवाह किये कार्य करता है तथा प्रोटेक्टिव गियर्स न मिल पाने के कारण कर्मचारियों को कार्य करने में भी बहुत मुश्किल होती है तथा उनकी सुरक्षा को भी खतरा बना रहता है।
श्री खालिक ने यह भी बताया कि कई स्टेशन एवं यूनिट ऐसी है जहां रेलवे आवासों की स्थिति अत्यंत दयनीय है एवं प्रशासन को मालूम होते हुए भी कर्मचारियों को वे रेलवे आवास आवंटित कर दिये जाते है परन्तु रेलवे आवासों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इसी प्रकार कैडर रिस्ट्रेक्चिरिंग में पदोन्नत किये गये कर्मचारियों को उनके एरियर का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है जिसके कारण उन्हें आर्थिक हानि भी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कर्मचारियों को छोटी-छोटी बातों पर ही चार्जशीट देकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर 26 जुलाई को संघ के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर एवं सहायक मण्डल अभियंता कार्यालयों पर विरोध एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...