आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जनवरी 2021

चलो देश के मासूम नागरिकों ,, चलो देश के मासूम प्रभावित , मीडिया कर्मी साथियों ,,, एक बात का जवाब दीजिये

 चलो देश के मासूम नागरिकों ,, चलो देश के मासूम प्रभावित , मीडिया कर्मी साथियों ,,, एक बात का जवाब दीजिये ,,, राष्ट्रिय सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में आप जानते है ,, आप जानते है ,,यह सप्ताह ,,,,देश के हर शहर की सड़कों को ,, लोगों के स्वतंत्र आवाजाही के लिए ,, सुरक्षित करने ,, मरम्मत करने के लिए होता है ,, तो मासूम नागरिकों ,, मासूम मिडिया कर्मी साथियों , प्लीज़ आंकलन करें ,, क्या कभी आपने आपके शहर , या किसी भी शहर में ,इस सप्ताह में , कोई भी सड़क को ठीक करते हुए देखा , सड़कों की टूट फुट मरम्मत करते हुए ,अभियान के रूप में चलते हुए देखा ,,, सड़कों पर , स्पीड ब्रेकर व्यवस्थित होते देखे , ट्रेफिक लाइटें ,,सड़कों की आवाजाही के लिए व्यवस्थित होते देखीं ,,, क्या सड़कों से अतिक्रमण हठाकर लोगों को सड़कों पर स्वतंत्र आवाजाही के लिए ,, सड़कें खाली करवाते देखा , क्या सड़कों पर से आवारा लावारिस जानवरों को हठाकर , सड़कें जानवर मुक्त करते देखा ,, ,, क्या सड़कों के आसपास , सांकेतिक चिन्ह , स्पीड लिमिट के बोर्ड देखे ,, गेलेंट्री दिशा सूचक बोर्डों को जन्म दिवस ,या दूसरी बधाईयों के बैनरों से ,पाट देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार होते देखा ,,,,,क्या सड़कों के आसपास , जो दृष्टि भ्रम वाले विज्ञापन ,, लगे होते है , उन्हें कभी हटाते देखा ,, सड़कों पर बढे कॉमर्शियल वाहनों के , ओवर लोड वाहनों के चालान होते देखे ,, बसें , ऑटो ,, ट्रेक्टर , ट्रक , मिनीबस , स्टेज केरिज की बसों के खिलाफ , सड़कों पर , बिना ठहराव के आकस्मिक ब्रेक लगाकर ,, सड़कों को असुरक्षित करने वाले वाहनों को ज़ब्त होते देखा ,, ,क्या सड़कों की सुरक्षा के लिए ,, ड्राइवरों को यूनिफॉर्म ,बेज लगाकर वाहन चलाते देखा ,, ऑटो , मिनी बस , मैजिक ,टेम्पो के बाहर , किराया सूचि लगी हुई देखी ,,, जब सड़कों की सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम के विशिष्ठ प्रावधानों के तहत ,, भारतीय सड़क सुरक्षा निति के तहत ,,, नगर निगम , सार्जनिक निर्माण विभाग , स्थानीय निकाय ,,, नगर विकास न्यास , जिला परिषद , कलेक्टर ,, यातायात विभाग ,, पुलिस ,सभी इसके सदस्य होते है ,अख़बार ,,मिडिया कर्मी इसमें शामिल होते है , तो फिर ,, क़ानूनी रूप से इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में , सड़कों को आवाजाही के लिए सुरक्षित करने के लिए जो सब करना चाहिए , वोह नहीं होने पर ,, क्या कभी इस तरह की अभियान के रूप में सड़कों के हालात और इस सड़क सुरक्षा सप्ताह , में मनमानी , मनमौजी ,,सड़कों की दयनीय स्थिति के मामले में ,, क्या कोई आक्रामक ,, सत्य को झकझोर देने वाली खबरें आपने न्यूज़ चैनल ,, सोशल मिडिया ,या फिर , अख़बारों में देखीं ,, अगर ऐसा देखा हो तो प्लीज़ शेयर करें अगर नहीं देखा हो तो प्लीज़ अपना नागरिक ,, अपना पत्रकारिता का धर्म निभाए ,,, प्रशासन को सावचेत करने ,, यह सप्ताह ,, हेलमेट ,चालानों के लिए नहीं सड़कों को सुरक्षित करने के लिए यातायात की बढ़ाये हटाने के लिए होता है ,चालान के लिए तो पुरे बारह महीने खुले हुए है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...