आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जनवरी 2021

डिजिटल वर्ल्ड,शॉपिंग सेंटर के सबसे पुराने कैमरा व्यवसायी श्री कन्हैयालाल जी गेहानी ने अपनी पत्नी कलावती गेहानी और बेटी नीलम गेहानी को प्रेरित कर, सभी ने सम्मिलित रूप से देहदान का संकल्प लिया।

डिजिटल वर्ल्ड,शॉपिंग सेंटर के सबसे पुराने कैमरा व्यवसायी श्री कन्हैयालाल जी गेहानी ने अपनी पत्नी कलावती गेहानी और बेटी नीलम गेहानी को प्रेरित कर, सभी ने सम्मिलित रूप से देहदान का संकल्प लिया।

कन्हैयालाल जी 7 वर्ष पूर्व में देहदान जैसे नेक कार्य के लिये,शपथ ले चुके है,आज उनकी धर्मपत्नी वह बेटी को भी उन्होंने देहदान के लिये प्रेरित किया, कोरोना के डर,व स्वास्थ्य की चिंता के कारण उन्होंने अपना देहदान संकल्प-पत्र कोटा संभाग में कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को भर कर सौंपा । इस कार्य में लायन्स क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता का भी सहयोग रहा । 

सम्पूर्ण परिवार इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहता है कि, यह हमारे लिए हर्ष का विषय की हमारे परिवार में एक नेक कार्य के लिए पहल हुई है,साथ ही इसके लिये हमको ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ा,1 घंटे में ही घर पर फॉर्म भरने से पंजीकरण होने तक का काम हो गया । हमको खुशी है,की मृत्यु के बाद हमारे शरीर से भावी चिकित्सक अपनी पढ़ाई कर सकेंगे ।

आज नेत्रदान, अंगदान व देहदान के लिए संभाग से आये दिन, संकल्पित होने के लिए संस्था के पास दिन भर में सभी तरह के संकल्प करने के लिये कई फोन कॉल आते है,संस्था बिना समय गवायें,उनसे व्यक्तिगत मिलती है,और परिवार के सभी सदस्यों की समझाईश के साथ उन लोगों की इच्छापूर्ति करती है ।  पहले की अपेक्षा आज संभाग में इस पुनीत कार्य के प्रति लोगों में काफ़ी अच्छा रुझान है, 

73 वर्षीय कन्हैयालाल जी आज भी इतने सक्रिय है कि उन्हें  खाली बैठना और बेकार बैठे बैठे समय बर्बाद करना पसंद नही है, उनका कहना है कि मेरे भरे-पूरे परिवार का असीम प्रेम उनपर रहा है, जिसके कारण वह आज हर्ष-पूर्ण जीवन बिता रहे हैं। देहदान के इस कार्य में उनके दोनों पुत्र सुरेश व सतीश की पूर्ण सहमति है ।

शुरुआत से ही उनको फोटोग्राफी में दिलचस्पी रही है, ओर सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं,यह नहीं चाहते कि हमारे जाने के बाद ,हम किसी फ़ोटो में कैद बनकर रह जाएं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...