आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जनवरी 2021

कोटा में नशे के आदतन पुलिसकर्मियों को चिकित्सा व्यवस्था के तहत , नशा मुक्त कर ,,चिकित्सकीय अभियान , कोटा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विकास पाठक का एक सराहनीय क़दम है

 

कोटा में नशे के आदतन पुलिसकर्मियों को चिकित्सा व्यवस्था के तहत , नशा मुक्त कर ,,चिकित्सकीय अभियान , कोटा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विकास पाठक का एक सराहनीय क़दम है , इस क़दम से कोटा के कई पुलिसकर्मयों के घर परिवार , और उनकी ड्यूटी व्यवस्था में बदलाव आएगा , सुधार आएगा ,, यूँ तो खुद डॉक्टर विकास पाठक ,, चिकित्सक रहे है ,, वोह नशा मुक्ति आंदोलन के बारे में बेहतर समझते है , लेकिन इस मामले में कोटा में चिकित्सा सेवा समिति के रिछपाल पारीक ,,, डॉक्टर आर सी साहनी , डॉक्टर , एम एल अग्रवाल ,स्वर्गीय कौशिक जी महाराज ,के ऐतिहासिक कार्य रहे है ,, पुलिस अधीक्षक , ऍन आर के रेड्डी के कार्यकाल और इसके पूर्व , हर नशेबाज़ के लिए एक अभियान चलाकर पुनर्वास योजना थी , ऐसे अभियान में , खुद पुलिसकर्मी , पुलिस अधिकारी , नशा मुक्ति आद्नोलन का हिस्सा बने , बिना झिझके ,उन्होंने खुद की आदतन नशे की आदत स्वीकार की और उन्होंने ,, नशामुक्ति शिविर में इलाज कराकर , खुद को हमेशा के लिए नशा मुक्त कर लिया , इससे उनका स्वास्थ्य भी सुधरा ,,, उनकी ड्यूटी परफॉर्मेंस भी परफेक्ट हुई ,, पारिवारिक , कार्यालय व्यवहार में भी उनका अपमानकारी व्यवहार सम्मानजनक व्यवहार में बदला ,,,, डॉक्टर विकास पाठक पुलिस अधीक्षक कोटा ,, का यह अभियान हर हाल में कामयाब हो इसके लिए कोटा के जन प्रतिनिधि ,, कोटा की चिकित्सा टीम ,, ,कोटा के मीडिया कर्मी ,, कोटा के सभी ज़िम्मेदारों को ,, खुद आगे आकर इस प्रयोग के मददगार बनकर इसे सफल करना ही होगा ,,,, सभी जानते है ,स्वर्गीय कौशिक जी महाराज के कार्यकाल में ,, क़लम का कुआं ,, छबड़ा ,, बारां ,, छीपाबड़ोद ,, झालावाड़ ,, बूंदी के कई ज़िलों के कंजरो ने चोरी करना त्यागा तो , ,कई सरकारी ,अधिकारी कर्मचारियों सहित ,, कृषक , मज़दूरों सहित , आदतन अवैध शराब बनाकर , अवैध शराब बेचने के व्यवसाय में लगे लोगों ने इस अपराध को त्याग दिया ,,,, यूँ तो विरोधाभासी व्यवस्था में , यह काम बहुत मुश्किल है , एक तरफ जहाँ सरकार खुद खुलकर ,शराब बिक्री की व्यवस्थाओं में जुटी हो , वहां , चोर से कहो , चोरी करो ,साहूकार से कहो जागते रहियो , वाली कहावत प्रमाण्ति है ,, लेकिन फिर भी ,, हमे डॉक्टर विकास पाठक के इस सराहनीय क़दम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर , इसकी प्रशंसा करना चाहिए , और इसे सिर्फ पुलिस विभाग तक ही सीमित नहीं रखकर ,प्रशासनिक स्तर पर , समाजसेवा स्तर पर , जनप्रतिनिधि स्तर पर ,, अभियान के रूप में चलाना चाहिए ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...