आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 दिसंबर 2020

कोटा के हौसलों की उड़ान को केंद्र सरकार के एयरपोर्ट वायदे की बेवफाई के बाद भी , सोंदर्यकरण ,, विकास में कोटा अव्वल

,,,,,,,कोटा के हौसलों की उड़ान को केंद्र सरकार के एयरपोर्ट वायदे की बेवफाई के बाद भी , सोंदर्यकरण ,, विकास में कोटा अव्वल ,,,,,,,,
हम कोटा राजस्थान के हैं ,, सीना गर्व से फुलाकर ,,महमानों को , कोटा का सोंदर्यकरण , की सेर कराने जाते है ,, क्योंकि यहां , विकास पुरुष ,, शांति कुमार धारीवाल है ,,,,  अफसोस इस पर है ,, के केंद्र सरकार का कोटा में एयरपोर्ट बनवा कर , हवाई सेवा शुरू करने के वायदा अब तक पूरा नहीं होने से ,, कोटा के हौसलों की उड़ान को ,,, राष्ट्रिय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोकने की साज़िश है ,, ,लेकिन ,, इसके बावजूद भी ,  ना ईस्ट ना वेस्ट ,,,कोटा इस दी बेस्ट , क्योंकि केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल कोटा के गार्जियन है ,,,,,
कोटा राजस्थान का ही नहीं ,, पुरे हिन्दुस्तान के उन खूबसूरत ,, व्यवस्थित ,, शहरों में शामिल होने जा रहा है ,, जिसकी कल्पना आप और हम कर भी नहीं सकते ,, कोटा के विकास ,, कोटा के सोंदर्यकरण के सपनों को साकार करने के लिए , स्वायत्तशासन मंत्री , शान्तिकुमार धारीवाल ने ,, कोटा की जनता के लिए विकास , सोंदर्यकरण के पंखों को उड़ान दी है ,,  हौसला दिया है ,, और कामयाबी को सार्थक किया है ,,, कोटा में नयापुरा चौराहे का सोंदर्यकरण हो ,, चंबल रिवर फ्रंट की खूबसूरत  योजनाए हों ,,, अभेडा अभ्यारण्य हो ,,,, सेवन वंडर ,, चौड़े रास्ते ,, अंडरपास ,, बायपास ,,ओवरब्रिज हों ,, चौपाटी की योजनाए हों , पार्कों ,उद्यानों की खूबसूरती ,, नए  अलग अलग स्थानों के आकर्षक पार्क हों ,, सभी योजनाओं में ,, कोटा की जनता के लिए ही नहीं ,देश  ,विदेश के  पर्यटकों के लिए आक,,,,,,,कोटा के हौसलों की उड़ान को केंद्र सरकार के एयरपोर्ट वायदे की बेवफाई के बाद भी , सोंदर्यकरण ,, विकास में कोटा अव्वल ,,,,,,,,
आकर्षक  सोंदर्यकरण शांति कुमार धारीवाल के नेतृत्व में कोटा अव्वल होने जा रहा है ,,, यक़ीनन ,,शान्तिकुमार धारीवाल का कार्यकाल ,, ,कोटा के विकास , आकर्षक सोंदर्यकरण के लिए बेमिसाल , बेमिसाल , यह हम नहीं , यह तुम नहीं ,यह सियासी लोग नहीं ,, कोटा और कोटा आने जाने वाले हर शख्स की जुबांन पर यही जुमला रहेगा ,,, यक़ीनन एक साथ , अल्पसमय में , करोड़ों करोड़ रूपये की विकास योजनाओं से ,, कोटा शहर के बाशिंदों को , आवाजाही में ज़रूर परेशानियां हो रही है ,, लेकिन हम अपने घर को , अपने घर वाले शहर को ,, एक खूबूसरत ,, आकर्षक रूप देने जा रहे है ,, करोड़ों करोड़ के विकास कार्य करवा रहे है ,, ऐसे में थोड़ी सी तकलीफ और फिर ,, मज़े ही मज़े ,, ऐसा विकास ,ऐसा सोंदर्यकरण ,, के हर जगह ,, कोटा वासियों का सीना गर्व से,, फूला हुआ ,,  होगा ,, कोटा की खूबूसरती ,,का नाम गिनीज़ रिकॉर्ड में होगा ,,,, विकासयोजनाओं ,,सोंदर्यकरण योजनाओं के बेहतर ,समयबद्ध क्रियान्वयन मामले में ,देश भर में अपने ज़िम्मेदार कर्तव्यों को लेकर अनुकरणीय आचरण रखने वाले ,कोटा के मंत्री शांति कुमार धारीवाल के कामकाज की जब , राष्ट्रिय ,,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आने जाने वाले पर्यटक तारीफ़ करते है ,तो कोटा का सीना गर्व से फूल जाता है ,दलगत राजनीति से अलग हठ कर ,विरोधी पक्ष के लोग भी इनके रचनात्मक कार्यों को देखकर बेसाख्ता वाह वाह चीख पढ़ते है ,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,आधुनिक कोटा सोंदर्यकरण ,विकास योजनाओं को क्रियान्वित कर कोटा को एक नया रूप देने वाले ,,कोटा उत्तर के विधायक ,,राजस्थान सरकार में तेज़तर्रार असरदार केबिनेट मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल की ,,जो सिर्फ काम करते है ,,काम करते है ,,योजनाओं का आम लोगों तक कैसे लाभ पहुंचे दिन रात ,बस इसी में अपना वक़्त गुज़ारते है ,शान्तिधारीवाल ,,कोटा के ही ,नहीं ,राजस्थान के भी विकास पुरुष है ,वक़्त ब वक़्त यह सरकार के लिए भी संकट मोचक साबित हुए है ,चौबीस घंटे राजस्थान सरकार और राजस्थान विकास योजनाओं के लिए अपने आप को समर्पित रखने वाले एक मात्र मंत्री है ,, जो कोटा और राजस्थान वासियो के लिए इस जवाबदारी ,ज़िम्मदारी को पूरा करने के जूनून में ,उनके अपनों की भी नाराज़गी झेलते रहे है ,,, सभी जानते है ,कोटा में सेवन वंडर ,,कोटा में कई बाईपास ,,सम्पर्क सड़के ,,कॉलोनियों का विकास ,, पेयजल व्यवस्थाये ,,सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्थाएं ,,एप्रोच रोड ,,,अंडरपास ,,ओवर ब्रिज ,,बस्तियों का शहरीकरण ,बस्तियों में मूल भूत आवश्यकताओं की प्रति ,,छत्तीस क़ौमों के सभी समाजों के लिए सामुदायिक भवन ,उनके  कल्याणकारी क्रियाकलापों के लिए उन्हें रियायती दर पर भूखंड ,अलग अलग व्यवसाइयों के लिए भूखंड समूह योजना ,अलग अलग व्यवसायिक लोगों के लिए कॉलोनियां ,पत्रकारों को रियायती दरों पर भूखंड ,मकान ,,उद्द्यान  सहित ,कई पर्यटन सोंदर्यकरण योजनाए ,,सैलानियों को आरक्षित करने के निर्माण ,सहित सैकड़ों ऐसे असम्भव कामकाज है ,जिसे शांति कुमार धारीवाल के मिजाज़ की सख्ती ,समर्पण , ज़िम्मेदार जवाबदेही ,अधिकारीयों पर नकेल व्यवस्था के चलते सम्भव किया जा सका है ,,,,शान्तिधारीवाल ,,अपने क्षेत्र के वोटर्स ,,आम जनता के लिए चौबीस घंटे एवेलेबल रहकर समर्पित है जवाबदेह है ,लेकिन राजस्थान सरकार में इनकी केबिनेट मंत्री और फिर ज़िम्मेदारियों से भी बढ़ी ज़िम्मेदारियाँ मिलने के बाद , माननीय मुख्यमंत्री ,कांग्रेस हाईकमान के विश्वास की कसौटी पर भी ,शांति कुमार धारीवाल सो टका चौबीस कैरेट सोना साबित हुए है ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का  भरोसा ही है  के ,,शांति धारीवाल को जयपुर मेट्रो की ज़िम्मेदारी सौंपी और ,,समयबद्ध कार्यक्रम चलाकर जयपुर को वक़्त पर मेट्रो की सौगात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार मिली ,,विधानसभा में शान्तिकुमार धारीवाल हर मोर्चे पर प्रतिपक्ष की जुबां तर्कों से ,आंकड़ों से उन्हें आयना दिखाकर चुप करवाने में कामयाब हुए है ,,शांति कुमार धारीवाल ने हाल ही में सी ऐ ऐ के खिलाफ पारित प्रस्ताव के वक़्त ,राजस्थान विधानसभा में जो तर्कों के साथ विधिक और सामाजिक ,खासकर अल्पसंख्यकों के हित संघर्ष की ज़िम्मेदारी के साथ , जो वक्तव्य दिया ,वोह आज राजस्थान विधानसभा के लिए तो एक ऐतिहासिक दस्तावेज बना ही ,है ,, लेकिन देश भर के कई ज़िम्मेदार उसे लगातार वाइरल करके ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नॉन रेज़िडेंटल इंडियन द्वारा सर्वाधिक देखा और सुना जा रहा है ,, निर्भीक ,तेज़तर्रार स्वभाव ,,हर समस्या के समाधान का हौसला ,,अपने वफादारों की मददगारी ,क़ानून का मामला हो ,योजनाओं का मामला हो ,,हर मामले में एन्साइक्लोपीडिया की अलग पहचान ,, झूंठ के खिलाफ आक्रामक रवय्या ,प्रतिपक्ष  को लाजवाब करने के तर्कों के साथ उनका मुक़ाबला ,,मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अपने घर ,परिवार ,की  ज़िम्मेदारों की फ़िक्र छोड़कर चौबीस घंटे ,,कामकाज करने वाले अकेले ऐसे मंत्री है ,जो हर मुद्दे की तह तक पहुंचते है ,,  जी एस टी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व हो ,महत्वपूर्ण विभागों के मामले में विधानसभा में जावबदारी हो ,, हर मामले में ,डिस्टंक्शन से पास होने वाले शान्तिकुमार धारीवाल,,  कोटा का ही नहीं राजस्थान का गौरव बन चुके है , इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इनके कामकाज पर उनकी ,उनके अधीनस्थों की पीठ थपथपा कर हौसला अफ़ज़ाई भी करते रहे है ,,, सभी जानते है राजस्थान सरकार जब भी कार्यभार ग्रहण करती है ,कल्याणकारी योजनाओं को लेकर ,आर्थिक तंगी के हालातों  में संघर्ष करती है ,लेकिन शान्तिकुमार धारीवाल स्वायत्तशासन विभाग ,में हाउसिंग बोर्ड ,नगरनिगम ,नगर विकास न्यास सहित अलग अलग विभागों के ज़रिये कार्ययोजना तैयार कर ,,सर्वाधिक राजस्व सरकार के खाते में अरबों अरब रूपये जमा करवाकर सरकार का खाली खज़ाना फिर से भरते रहे है ,,,,शान्तिधारीवाल ,,विकास का ,सोंदर्यकरण का ,,आर्थिक व्यवस्थाऐं में रोज़गार ,स्वरोज़गार मामलों का ,,क़ौमी एकता का ,, आम लोगों के कल्याणकारी मामलों का ,हमेशा ध्यान रखते है ,,इनकी कार्ययोजनाओ चलते , ,प्रॉपर्टी का व्यवसाय ,, आमलोगों के मकान प्लाट की कीमतों में ,इनकी अलग अलग बस्तियों , शहरों में चलाई गयी विकास , सोंदर्यकरण ,एप्रोच रोड ,,योजनाओं से उछाल आता है,,  हर  क्षेत्र का विकास होता है , आम लोगों के दुःख दर्द में शामिल होकर,,  उन्हें सांत्वना देना ,हिम्मत बंधाना ,  अवसर पढ़ने पर उनकी आर्थिक मदद करना ,  उनका स्वभाव है जो उन्हें दूसरे नेताओं से अलग कर आकाश कर देता है ,,सैकड़ों ऐसे लोग है जिन्हे आर्थिक तंगी से उबारने के लिए शान्तिकुमार धारीवाल ने अवसर पढ़ने पर रोज़गार दिए ,आर्थिक सुविधाएं दिलवाकर उन्हें रोज़गार के अवसर दिए ,इतना ही नहीं ,,बिमारी की हालत में जो कोई भी गया ,,उसे कैसे तत्काल मदद मिले,,  इसके लिए उन्होंने अपना हर ज़रूरी काम छोड़कर ऐसे बीमार की हर सम्भव मदद की है ,, कोटा के कई लोग है जिनकी बाईपास सर्जरी ,जिनके स्टेण्ड डलने के इलाज सहित कई असाध्य बिमारियों के मामले में अलग अलग समाजसेवी संस्थाओं ,भामाशाहो से शांति धारीवाल मदद दिलवाकर मुफ्त इलाज करवाया है, , ,वोह लोग आज भी उन्हें बुलंदियों पर पहुंचने ,, की दुआओं से नवाज़ते है ,,,,,,ऐसे गौरवशाली जनप्रतिनिधि कोटा के है  , इसीलिए शान्तिधारीवाल  कोटा के नेतृत्व का गौरव भी बढ़ा रहे है ,  उन्हें सेल्यूट ,सलाम ,बधाई ,,मुबारकबाद ,,,उनके  परिजन ,पुत्र अमित धारीवाल , ,पुत्रवधु ,डॉक्टर एकता धारीवाल ,,,,वफादारों ,कार्यकर्ताओं ,,का  उन्हें इन ज़िम्मेदारियों के निर्वहन का सकारात्मक माहौल देने के लिए शुक्रिया ,, उन पर भरोसा जताकर उन्हें महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ देने वाले आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,, कांग्रेस हाईकमान ,कोटा ,,राजस्थान की जनता ,का आभार ,,,  अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...