आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2020

तुम महिलाओं का दर्द क्या जानों ,, तुम्ह महिलाओं की इज़्ज़त करना क्या जानों , तुम महिलाओं के दुःख दर्द में ,, समाजसेवा करने वाली वीरांगनाओं के जोहर के बारे में क्या समझो , तुम्हे तो बस सियासत , सियासत , नफरत , नफरत , महिलाओं का अपमान इसके सिवा कुछ याद नहीं

तुम महिलाओं का दर्द क्या जानों ,, तुम्ह महिलाओं की इज़्ज़त करना क्या जानों  , तुम महिलाओं के दुःख दर्द में ,, समाजसेवा करने वाली वीरांगनाओं के जोहर के बारे में क्या समझो , तुम्हे तो बस सियासत , सियासत , नफरत , नफरत , महिलाओं का अपमान इसके सिवा कुछ याद नहीं ,, जी हाँ ,, कोटा जे के लोन अस्पताल के परिसर में ,, अक्षम कल्याण सेवा संस्थान की ,, चेयरपरसन , समाजेविका के साथ , एक कार्यक्रम की फोटो , सिर्फ मासिक धर्म से प्रताड़ित महिलाओं को , ऐसी स्थिति में , खुद को हिफाज़त में रखने का चिकित्स्कीय पैगाम ,, जागरूकता चिकित्सा साक्षर कार्यक्रम के मोटिवेशनल उद्घाटन की तस्वीर को देखकर , भाजपाई ऐसे भड़के जैसे , लाल कपड़े को देखकर ,, भड़कते है ,, कोटा की हर महिला हर चिकित्सक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , जानते है ,, कोटा में , महिलाओं के सबसे दुखद , मासिक धर्म , के दिनों में जो तकलीफ उन्हें होती है ,, जो गंदगी से बचने के लिए वोह , गरीबी होने से , लापरवाही बरतती है ,और फिर इंफेक्शन , गंभीर जानलेवा बिमारियों का शिकार होना पढ़ता है ,, स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार असंख्य महिलाओं की ऐसी लापरवाही से उपजी बिमारियों से मोत होती है , केंद्र सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया , केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का भी यह अभियान है ,, खुद ,अक्षयकुमार सहित , कई फिल्म कलाकार ,, सेनेटरी पेड़ ,, के विज्ञापनों में इस मामले के साक्षरता कार्यक्रमों में है ,,कई फिल्मे भी बनाई गयी है ,ऐसे में ,, अक्षम कल्याण सेवा संस्थान की , चेयरपरसन , डॉक्टर एकता धारीवाल ने ,, कोटा में इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ,, आवाज़ उठाई ,, अभियान चलाया ,, अस्पतालों में , ,जेलों में ,,, अनाथाश्रमों में ,, स्कूलों में ,, होस्टल्स में ,, मज़दूर बस्तियों में , सभी मोहल्लों ,पंचायतों में ,, इस मामले में , महिलाओं को जागरूक कर , सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति साक्षर किया , कार्यक्रमों में ,गरीब , ज़रूरतमंद महिलाओं को खुद डॉक्टर एकता धारीवाल ने , उनकी अपनी संस्था की तरफ से ,, महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पेड़ ,, बटवाये , उन्हें समझाइश की , ऐसे महिलाओं को गंभीर बीमारियों , तकलीफ ,दुःख दर्द से निजात दिलाने के कार्यक्रम के शुभारम्भ की , एक तस्वीर जिसमे ,, डॉक्टर एकता धारीवाल अकेली नहीं ,, डॉक्टर्स है ,, ज़िम्मेदार है , ज़रूरतमंद , पीड़ित महिला है ,,जिसे सेनेटरी पेड़ दिए जा रहे है , उस तस्वीर पर गलत बयानी , गलत प्रचार , शर्मनाक है , महिलाओं के प्रति अपमानकारी है ,, भाजपा में महिलाओं का दुःख दर्द बांटने वाली समाजसेविका , महिलाये तो है ही नहीं ,, एक महिला अस्पताल , बच्चों के अस्पताल में ,, महिलाओं को इस दुःख दर्द के वक़्त ,, सेनेटरी पेड़ के मोटिवेशन के लिए ,, उद्घाटन कार्यक्रम की कोई तस्वीर अगर लगी भी है , तो महिलाओं के मोटिवेशन के लिए प्रासंगिक है ,, शर्मनाक तो वोह है ,के इस पर सियासत करने वाले लोग , उछल उछल कर ऐसे प्रचार करते पाए गए ,, जैसे अकेली डॉक्टर एकता धारीवाल का फोटो ,,, महात्मा गाँधी की जगह  लगा दिया गया हो , अरे तुम ,, तुम्हारी समाज सेविकाओं से काम करवाओ , उनके भी ,, मोटिवेशनल तस्वीरें कई जगह , लगी होंगी ,, यह ऐतराज़ की बातें नहीं है , ऐसी ओछी मानसिकता , ,शर्मनाक है ,, डॉक्टर एकता धारीवाल , कोटा में , पिछले कई सालों से , इस सेनेटरी पेड़ ,मुफ्त वितरण मिशन से , घर घर , ज़रूरतमंद महिलाओं से जुडी है , अब तक वोह लाखों, लाखों सेनेटरी पेड़ , महिलाओं के ऐसे दुखद मौके पर , उन्हें मासिक धर्म , की परेशानियों से बचने ,और इंफेक्शन से बचाने के लिए कई साक्षरता कार्य्रकम चलाती रही है ,, चिकित्सा विभाग के आंकड़े देखो , गर्भावस्था में , अन्य समय में , महिलाओं को , इसके पहले ,जब वोह सावचेत नहीं थी , ,सेनेटरी पेड़ उन्हें मुफ्त में उपलब्ध नहीं थे , तो वोह कई , गुप्त रोग , गंभीर बिमारियों से ग्रसित होती रही है , कई महिलाओं को तो इंफेक्शन के बाद , अपनी जान से भी हाथ धोना पढ़ा है ,धन्य है डॉक्टर एकता धारीवाल , उनकी अक्षम कल्याण सेवा  संस्थान की टीम ,, जिन्होंने , महिलाओं के इस दर्द को जाना ,,और बिना किसी जाती ,धर्म ,पक्षपात , सियासी पार्टियों के भेदभाव के , हर गरीब , ज़रूरतमंद महिलाओं को ,चाहे वोह कामकाजी है ,चाहे कच्ची , मज़दूर बस्ती में निवासित है , इस मामले में उसे मुफ्त सेनेटरी पेड़ पहुंचाए ,, ऐसे दुखद समय में ,,सावधानियों के बारे में साक्षर कराया ,और यही वजह है के आज ,, कोटा में ,, महिलाओं में ऐसी परस्थितियों में लापरवाही के कारण उपजी , इंफेक्शन की बीमारियां ,नगण्य सी हो गयी है , इंफेक्शन से मौतों का आँकड़ा ज़ीरो हो गया है ,,, ऐसी समसजेविका डॉक्टर एकता धारीवाल को , जिन भाजपाइयों को , पुरस्कृत करना चाहिए , वोह भाजपाई , उनकी संस्कृति के तहत ,, महिलाओं के अपमान की परवरिश व्यवस्था के तहत , सिर्फ महिला का ,एकल महिला ,का विडिओ में झूठ प्रचारित कर ,ऐसे प्रचारित कर ,जैसे अकेली डॉक्टर एकता धारीवाल का फोटो लगाया गया है , अरे विडिओ में साफ कहते ,, शिकायत साफ़ करते , के यह ,, महिलाओं के दुःख दर्द के उन सात दिनों में , उनकी हमदर्दी , उनको मुफ्त सेनेटरी पेड़ वितरित करने के मोटिवेशनल उद्घाटन कार्य्रकम के फोटो जिसमे ,,,पीड़ित महिला ,, डॉक्टर्स भी है ,, उसे क्यों लगा रखा है , तो तुम्हारी हिम्मत साफगोई होती ,, डॉक्टर एकता धारीवाल तो विरानगना है , महिलाओं के लिए सेविका है , प्रताड़ित , मरीज़  ,और बीमार बच्चों की इलाज व्यवस्था मामले में निरीक्षक है ,, उनका हौसला तुम इस झूंठ से ,इस प्रोपोगंडा से कभी तोड़ नहीं सकते ,, उनका सेवा कार्य , उनका मुफ्त सेंटाइज़ वितरण , दुःख सात दिनों में महिलाओं के दर्द में उनकी हमदर्दी और मदद के जज़्बे को तुम तोड़ नहीं सकते ,, ,वोह इन सेवा कार्यों में ज़िंदाबाद थी ,ज़िंदाबाद रहेंगी , तुमने जो हरकत की ,है , उसे आत्मचिंतन करना  वैसे तो भूल सुधारना तुम्हारी हिम्मत नहीं ,फिर भी अगर तुम्हे लगे ,के तुम ने ,, पीड़ित महिलाओं की हमदर्दी ,, मोटिवेशनल ,साक्षरता , कार्य्रकम की तस्वीर को गाली दी , है उस पर आपत्ति की है , तो प्लीज़ माफ़ी ज़रूर माँगिएगा ,, जो तुम्हे से उम्मीद तो नहीं , लेकिन फिर भी कह तो सकते है ,क्योंकि भूले हुए कई बार रास्ते पर भी आते देखे है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...