आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 दिसंबर 2020

किसान विरोधी भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल खुद अपने गिरेहबान में झांके , , पंकज मेहता

 

किसान विरोधी भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल खुद अपने गिरेहबान में झांके , , पंकज मेहता
कोटा 16 दिसम्बर /केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ,,में उनके अपने गृह ज़िले में ,,पंचायत , जिलापरिषद चुनाव की हार की बोखलाहट है ,, जबकि भाजपा शासन ,भाजपा की नीतिया , किसान विरोधी ,, सैनिक विरोधी , आमजन विरोधी है ,यही वजह है के कोटा में आज , अर्जुन मेघवाल को सैनिकों के विरोध का सामना करना पढ़ा ,, अर्जुन मेघवाल की कोटा में आयोजित पत्रकार वार्ता में , किसान आंदोलन ,, कांग्रेस प्रायोजित बताने पर , प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ,, प्रदेश प्रवक्ता ,पंकज मेहता ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने संयुक्त बयान में कहा के ,, भाजपा की नीतियां हमेशा किसान विरोधी ,, सैनिक विरोधी , आम जन विरोधी रही है , यही वजह है ,, के देश की आर्थिक स्थिति संकट में है , रोज़गार के अवसर खत्म हुए ,,, किसानों को सड़को पर आंदोलन करना पढ़ रहा है ,सैनिक भाजपा के मंत्रियों का विरोध कर रहे है ,जबकि खुद अर्जुन मेघवाल अपने गृह ज़िले में पूरी ताक़त लगाने के बाद ,भी हाल ही में पंचायत चुनाव में हार का सामना करके बैठे है ,,, पंकज मेहता ने कहा ,, नाच ना जाने आंगन टेड़ा ,, भाजपा को शासन चलाना नहीं आ रहा , पूंजीपतियों के इशारे पर शासन चलाने वाली भाजपा अपनी हर नाकामयाबी का ठीकरा , कांग्रेस पर फोड़ना चाहती है , लेकिन जनता समझदार है , पंकज मेहता ने , अर्जुन मेघवाल की कोटा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा , के भाजपा के नेता ,, मंत्रियों को , कांग्रेस फोबिया हो गया है , वोह अपनी हर नाकमयाबी के खिलाफ जनता की बगावत को कांग्रेस का कारण बताने के मानसिक रोगी हो गए है , पंकज मेहता ने कहा , अकाली दल तो भाजपा का हिस्सा रहा है ,,उनके घटक दल की कृषि मंत्री अकाली दल की होने से , इस्तीफा देकर बाहर हुई है ,जबकि राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल खुलकर किसान क़ानून के खिलाफ बोल रहे है ,, अन्ना हज़ारे खुद किसान आन्दोलन के समर्थन में है ,, तो क्या सभी लोग कांग्रेस के बहकावे मे है , पंकज मेहता ने कहा ,भाजपा ,और भाजपा के मंत्री इधर उधर की बातें करना बंद करे ,,किसानों के क़ानून को रद्द करें ,, फौजियों की मांगे मंज़ूर ,करे ,, झूंठ बोलना ,बंद करें ,, देश की हर समस्या पर चर्चा करने से भागें नहीं ,, संसद बुलाकर चर्चा करें ,,, देश का किसान सड़को पर है ,और भाजपा लाठी की आवाज़ में बात कर रही है ,, किसानों को आतंकवादी कहकर सम्बोधित कर रही है , देश की आर्थिक स्थिति खतरे में है , पेट्रोल ,,गैस सहित हर ज़रूरी सामानों के दाम आसमान पर है , ऐसे में अर्जुन मेघवाल को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए , पंकज मेहता ने कहा ,अफ़सोस की बात है , राजस्थान में पच्चीस के पच्चीस सांसद , भाजपा के है , लेकिन राजस्थान के विकास ,राजस्थान की जनता को ,केंद्र से मदद दिलाकर यहाँ राजस्थान सरकार की कार्ययोजनाओं को मज़बूती दिलवाने में , सभी भाजपा के सांसद फिसड्डी साबित हुए है ,, राजस्थान के विकास विरोधी साबित हुए है ,,,, पंकज मेहता ने कहा ,, राजस्थान में कांग्रेस ने कोरोना के खिलाफ जंग में ,, एक रोड मॉडल बनकर ,अंरराष्टीर्य पहचान बनाई है ,, यहाँ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार , शांतिपूर्ण चुनाव भी करवाए है ,, कांग्रेस को जनता ने , कांग्रेस के पक्ष में वोटो का प्रतिशत बढ़कर , कोंग्रेस की नीतियों को समर्थन दिया है , पंकज मेहता ने कहा ,राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने की कार्ययोजनाओं में ,, भाजपा अपने शरारती क़दम उठाना बंद करे ,, राजस्थान के पच्चीस सांसद ,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाकर राजस्थान की विकास योजनाओं के लिए , जो बजट रुका पढ़ा है ,, जी एस टी का रुपया जो रुका हुआ है , वोह राजस्थान के विकास के लिए रिलीज़ करवाए ,, अशोक गहलोत सरकार ने ,, राजस्थान के हर ज़िले में जिन विकास योजनाओं के प्रस्ताव भेजे है , उन्हें स्वीकृत करवाकर राजस्थान के विकास के बारे में सोचें तो बेहतर होगा ,, पंकज मेहता ने कहा अर्जुन मेघवाल कांग्रेस पर ऊँगली उठाकर , झूंठ बोलने के पहले खुद अपनी पार्टी की रीती ,, नीतियों ,किसान विरोधी नीतियों के मामले में , गिरेहबान में झांके ,सच उन्हें समझ आ जाएगा ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...