कोटा 7 दिसम्बर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में सतत विकास एवं संशाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी, नगर निगम शहर की स्वच्छता को प्राथमिकता देकर स्वप्रेरणा के साथ निरन्तर कार्य करें।
स्वायत्त शासन मंत्री सोमवार को वीसी के जरिये वर्चुअल समारोह में कोटा उत्तर एवं दक्षिण में साफ-सफाई की गुणवत्ता को बढाने के लिए क्रय किये गये 18 करोड़ के आधुनिक वाहनों का लोकापर्ण करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक वाहनों की उपलब्धता से निश्चित रूप से सफाई में सुधार होगा तथा नये क्षेत्रों में समय पर कचरे का उठाव होने से स्मार्ट सिटी के सपनें को साकार कर पायेगें। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से सफाई के कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए वाहनों को प्रत्येक वार्ड में पहुचायें तथा समय का प्रबन्धन करते हुए नियमित रूप से कचरा उठाव सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए स्थानीय पार्षदों का सहयोग लेकर प्रत्येक गली-मोहल्ले में सफाई व्यवस्था की निगरानी रखें।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि संशाधनों की कमी नहीं है अब सफाई के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी, प्रत्येक वार्ड में 15 से 20 सफाई कार्मिकों को जिम्मेदारी दी गई है ऐसे में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)