आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 दिसंबर 2020

रक्तदान शिविर का आयोजन किया है

 शिक्षाविद , समाजसेवक , कांग्रेस के जिला संगठन सचिव रामेश्वर सुनवाल्का ने कोरोना काल ,में अस्वस्थ हुए मरीज़ ,और थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान ,, जीवन दान का नारा देते हुए ,, बुधवार 9 दिसम्बर को , कुन्हाड़ी स्थित विजय वीर क्लब के आगे स्थित सामुदायिक भवन में सुबह दस बजे से , रक्तदान शिविर का आयोजन किया है ,, रामेश्वर सुनवाल्का ने कहा वर्तमान हालातों में ,हर तरफ बढ़ रही मरीज़ों की संख्या ,हीमोग्लोबीन की कमी ,, और थेलसिमिया के पीड़ित बच्चों , ज़रूरतमंदों के जीवनदान के लिए , रक्तदान ही ,सबसे बढ़ा ,ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदान कहा जाएगा ,, सुनवाल्का ने अपने समर्थित कार्यकर्ताओं , साथियों , समाजसेवकों , रक्तदाताओं , से आह्वान किया है के वर्तमान हालातों में , हमारा सबका लक्ष्य लोगों को स्वस्थ रखने , और रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो जाये ,ऐसे संकल्प की ही नहीं बल्कि इसके लिए हर तरह के प्रयासों की हमारी , आपसी कोशिशें इस मामले में बिना किसी राजनितिक भेदभाव के होना चाहिए , सुनवाल्का ने कहा ,रक्तदान , महादान के साथ साथ एक दूसरे की ज़रूरतों पर , एक का रक्त जब किसी अनजान आदमी में जाकर , उसकी ज़िंदगी बचाता है , तो ऊंच , नीच , अमीर , ,गरीब , कांग्रेस , भाजपा ,, हिन्दू , मुस्लिम सभी के भेदभाव मिट जाते है और क़ौमी एकता का भी पैगाम , होता है ,यह लोगों के जीवन दान के साथ साथ ,, नफरत के खिलाफ एक मोहब्बत की भी जंग है , रामेश्वर सुनवाल्का ने सभी साथियों , रक्तदाताओं से आह्वान किया है के बुधवार 9 दिसम्बर को सुबह दस बजे ,, अपने साथियों के साथ ,,विजयवीर क्लब के आगे कुन्हाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान के इस पुनीत कार्य को सफल बनाये ,, रामेश्वर सुनवाल्का ने कहा ,के इस अवसर पर रक्तदाताओं सहित सभी के लिए , सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ,, कोरोना गाइड लाइन की सम्पूर्ण पालना की व्यवस्था रखी गयी है , उन्होंने कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ रक्तदान के इस शिविर को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहां ,, लोगों की ज़िंदगियाँ रक्तदान , प्लाज़्मा दान हो ,हर तरह से बचाकर एक फ़रिश्ते की भूमिका निभाने वाले सच में हमारे गौरव है निवेदक ,,,, रामेश्वर सुनवाल्का ,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...