आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2020

*अल फ़लाह ट्रस्ट ने किया समस्त मुस्लिम पार्षद ओर उपमहापौर का सम्मान*

 

*अल फ़लाह ट्रस्ट ने किया समस्त मुस्लिम पार्षद ओर उपमहापौर का सम्मान*
अलफलाह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नगर निगम चुनाव 2020 में चुने गए समस्त 23 अल्पसंख्यक मु पार्षदों एवं उपमहापौर सोनू क़ुरैशी का सम्मान प्रोग्राम एवं ट्रस्ट के सदस्यों की वार्षिक गेट टुगेदर आयोजित की गई ।
इस अवसर पर ट्रस्टी सी ए मो० इस्लाम खान ने समस्त आगंतुकों का इस्तकबाल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी जनाब अनवार अहमद साहब व नायब काजी जुबेर अहमद साहब ने उपस्थित होकर सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का
बधाई
देते हुए कहा कि वार्ड की सफाई एवं वार्ड वासियों की सेहत एवं उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य आपकी जिम्मेदारी है जिसे आपको बखूबी अंजाम देना है।
इस अवसर पर प्रोग्राम के संयोजक डॉ मोहम्मद यूनुस अंसारी ने अलफलाह ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी पार्षदों को संकल्प दिलाया कि वार्ड में साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर शहर के विकास में योगदान करेंगे।
ट्रस्ट के कन्वीनर मोहम्मद रफीक बेयलिम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का हौसला अफजाई करते हुए उनसे आग्रह किया कि आप अपने अपने वार्ड में संवैधानिक तरीकों से निर्माणात्मक और सकारात्मक कार्यों को अंजाम दें,साथ ही समस्त वार्ड वासियो के बगैर किसी भेदभाव के जरूरी दस्तावेज बनवाने एव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के कार्य करे सामाजिक सरोकारीता से जुड़े कामों में अल फ़लाह ट्रस्ट द्वारा सदैव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अल फ़लाह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य डॉ वाहिद कुरेशी, इंजीनियर एसएम जावेद, डॉक्टर अनवर उल हक, डॉक्टर लियाकत हुसैन, डॉक्टर शकील खान, इंजीनियर शाहनवाज, डॉक्टर अखलाक अंसारी,डॉ०दानिश, डॉक्टर जावेद, डॉ अज़हर-मिर्जा,मजहर मिर्जा,डॉ राहिल इक़बाल, डॉ शकील खान, डॉ मो सलीम, डॉ लियाक़त हुसैन, आदि सदस्यों ने समस्त उपस्थित नवनिर्वाचि पार्षदों एवं उप महापौर को स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस कार्य में ट्रस्ट के सदस्य हैदर अहमद,आरिफ अंसारी, जाकिर रिजवी, आसिफ खान, तौसीफ , मो फ़िरोज़, शोयब, आदिल, जुबेर, शकील, फकरुद्दीन, नज़ाक़त, मजीद जावेद, शहनवाज, नासिर, सैफ, आदि का योगदान रहा प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद अजहरुद्दीन एवं मुजफ्फर राइन ने किया।
अंत में ट्रस्टी किफ़ायत शेख़ ने सभी का आभार प्रकट किया।
धन्यवाद
मो राफीक़ बेयलिम
कन्वीनर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...