शाबाश कोटा शहर पुलिस ,, शाबाश राजस्थान के जाँच अधिकारी ग्रह सचिव , शाबाश राजस्थान सरकार का निष्पक्ष लोकतांत्रिक नेतृत्व ,, यह शाबाशी इसलिए , के कोटा में सरकार समर्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस का खुला लाठीचार्ज , सर फूटे , नाक टूटी , लेकिन , किसी पुलिस कर्मी ,अधिकारी को ,राठोड़ी से हटाया नहीं ,लाइन हाज़िर नहीं किया ,, सस्पेंड नहीं किया ,,ऐ पी ओ नहीं किया ,, निष्पक्ष जांच के लिए , अधिकारी आये ,बयान लिए , और फिर सी एम औ में जांच रिपोर्ट सौंपने से पहले , उस रिपोर्ट को लीक करते हुए ,, मिडिया को खुले रूप से कहा के , बस पर पत्थर फेंके , इसलिए पुलिस का लाठीचार्ज स्वाभाविक था ,, कार्यकर्ताओं के बयान , जो भी थे लेकिन जांच रिपोर्ट तो आ गयी , इसे कहते है ,सरकार होते हुए ,सरकार के समर्थित कार्यकर्ताओं के सर फूटने , नाक टूटने के बावजूद भी , निष्पक्ष रिपोर्ट ,, ऐसी सरकार ,,राजस्थान में ही नहीं ,देश में ही नहीं , पूरे विश्व में , अनोखी ,अकेली है ,, में इस नेतृत्व , इस सरकार को खुले मन से सेल्यूट करता हूँ , हाँ में अधिकारीयों से भी निवेदन करता हूँ , प्लीज़ ,इस सरकार की इस निष्पक्षता , इस क़ुर्बानी को तुम , दूसरी विचारधाराओं की सरकारों में ,कोई बढे पार्टी कार्यर्कता की तरह पद लेकर , ,पृरस्कृत मत होना प्लीज़ निष्पक्ष शासन , राजधर्म इसे ही कहते है ,अपनी पार्टी के कार्यकर्ता पिटे ,सर फूटें ,नाक टूटे ,कुछ भी हो ,लेकिन तात्कालिक गुस्से में ,पार्टी कार्यर्कताओं के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं , पहले जांच , फिर जांच रिपोर्ट लीकेज ,फिर उस जाँच रिपोर्ट लीक करने वाले अधिकारी द्वारा रिपोर्ट पेश करने के बाद ही , पूरे विधि विधान से , क्लोज़र रिपोर्ट , या फिर फॉर्मल कार्यवाही , या कोई कार्यवाही नहीं ,,जो भी रिपोर्ट के बाद बने , वही कार्यवाही निष्पक्षता का सुबूत है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 नवंबर 2020
शाबाश कोटा शहर पुलिस ,, शाबाश राजस्थान के जाँच अधिकारी ग्रह सचिव , शाबाश राजस्थान सरकार का निष्पक्ष लोकतांत्रिक नेतृत्व
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)