आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 नवंबर 2020

कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी का कार्यकाल समाप्त हो गया है ,भविष्य में कभी भी जिला कलेक्टर ,नए चुनावों की घोषणा करवा सकते है।

 कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी का कार्यकाल समाप्त हो गया है ,भविष्य में कभी भी जिला कलेक्टर ,नए चुनावों की घोषणा करवा सकते है। . चुनावो की तैयारियां भी करवाई है , लेकिन साधारण सभा की कोई बैठक नहीं , नए सदस्य बनाने ,, रिनिवल करवाने को लेकर कोई अधिसूचना , कोई कार्यवाही नहीं ,, अगर बिना साधारण सभा के चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी , नए सदस्यों के लिए समय सीमा तय कर , गुपचुप सदस्यों के मामले को लेकर ,आजीवन कब्जेदारों की कोशिशों को नाकामयाब नहीं किया गया तो रेडक्रॉस खुद , ,पहले की तरह फिर से ,हमेशा के लिए , आई सी यू में आ जायेगी और बिना ऑक्सीजन के ज़िंदा लाश बन जायेगी ,,,,,,यह सही है ,, मानद सचिव रिछपाल पारीक , इस रेडक्रॉस में ,,एक समर्पित सिपाही बनकर ,, कार्यक्रमों के संचालन , व्यवस्था ,, प्रबंधन और कायाकल्प के हीरो बनकर उभरे है ,,, वर्तमान कार्यकारिणी में ,अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ,, मानद सचिव रिछपाल पारीक , साथियों की टीम मदद से , कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी , आत्मनिर्भर भी हुई है ,जबकि रेडक्रॉस कोटा भवन का काया कल्प भी हुआ है ,,, आज से तीन वर्ष पूर्व ,तीन वर्ष कार्यकाल की कोटा रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव हुए थे ,जिसमे राजेश कृष्ण बिरला ,अध्यक्ष , रिछपाल पारीक मानद सचिव नियुक्त हुए थे ,, रेडक्रॉस कोटा पिछले कई सालों से मरणासन्न थी ,भवन जर्जर कबाड़ जैसा था ,जबकि एम्बूलेंस टूटी फूटी थी ,रिछपाल पारीक ने ,चेयरमेन राजेश बिरला के सहयोग से ,, अपने रेडक्रॉस साथियों के बल पर रेडक्रॉस भवन की कायाकल्प करने ,,रेडक्रॉस को उसके उद्देश्यों की पूर्ति के साथ आम लोगों की मदद के लिए फिर से आकस्मिक ज़रूरतों पर तय्यार रहने का ढांचा तय्यार किया ,तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया , कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी के विधिक प्रावधानों के तहत आगामी त्रिवार्षिक चुनाव फिर से सर पर है ,,कलेक्टर इस मामले में कभी भी निष्पक्ष ,चुनाव की घोषणा कर सकते है , रिछपाल पारीक के सचिव व्यवस्था में ,रिछपाल पारीक ने खुद को रेडक्रॉस मेन , बनाकर , रेडक्रॉस कार्यों के लिए समर्पित कर दिया ,रिछपाल पारीक ,नियमित 10 बजे रेडक्रॉस कार्यालय जाते ,शाम 5 बजे तक ,अध्यक्ष से समन्वय बनाकर ,रेडक्रॉस की कायाकल्प के बारे में कार्ययोजनाएं तय्यार करते ,, लोगों को रेडक्रॉस प्रशिक्षण ,रेडक्रॉस उद्देश्यों के तहत सेवा कार्यों के लिए उत्प्रेरित करते , और कोटा रेडकोर्स सोसायटी के भवन की कायाकल्प कैसे की जाए , इस मामले में मंथन ,चिंतन करते , अध्यक्ष राजेश बिरला ,सचिव रिछपाल पारीक समन्वयित प्रयासों से ,, रेडक्रॉस भवन , आज लाखों रूपये का निर्माण कार्य होने के बाद ,एक नये कलेवर में है ,, कोटा रेडक्रॉस भवन में एक बढ़ा मीटिंग हॉल ,कार्यालय बना है ,पूर्व मीटिंग हॉल को भी सुसज्जित ,व्यवस्थित डेकोरेट किया है ,, जबकि ऊपर की मंज़िल पर एक बढ़ा मीटिंग हॉल ,,जो सभी सुविधाओं से सुसज्जित है ,इंटीरियर डेकोरेशन के साथ तय्यार है , इस हॉल के पास ही किचन ,,जनसुविधाओं की व्यवस्था है ,जबकि बाहर से आने वाले रेडक्रॉसियन के ठहरने की आवश्यकता पढ़ने पर एक गेस्ट रूम भी तैयार है ,, निश्चित तोर पर कई वर्षो से विवादों की वजह बनी रेडक्रॉस सोसायटी में आमदनी के बावजूद भी , कोई रचनात्मक कार्य नहीं हुए ,भवन व्यवस्थित नहीं हुआ ,, वर्षों से चुनाव नहीं हुए ,संविधान को ताक में रखकर ,,रेडक्रॉस संविधान की अर्थी निकली हुई थी , लेकिन अब रेडक्रॉस फिर से रेडक्रॉस हो गयी है ,रेडक्रॉस कोटा के 650 से अधिक सदस्य पिछले निर्वाचन के वक़्त तीन वर्ष पूर्व थे ,जो प्रोत्साहन कार्यक्रमों के बाद क़रीब 300 नये रेडक्रॉस सदस्य बनाये गए है , वर्तमान में कोटा रेडक्रॉस के एक हज़ार से भी अधिक सदस्य है ,वोह बात अलग है के वर्तमान हालातों में कार्यव्यवस्थाओं की व्यस्तता के चलते ,रेडक्रॉस की साधारण सभा नहीं बुलाई जा सकती है ,रेडक्रॉस सोसायटी में पचास लाख रूपये से भी अधिक का निर्माण कार्य हुआ जो ,रेडक्रॉस ने अपने स्तर पर उक्त राशि की व्यवस्था की है , क़रीब 3000 से अधिक प्रशिक्षण कार्यों के ज़रिये रेडक्रॉस प्रशिक्षण के ज़रिये कमाए है , इसके अलावा 2000 से भी ज़्यादा ग्रुप्स को रेडक्रॉस ट्रेनर्स , सूबेदार फौजी ,, अभिषेक ने प्रशिक्षित किया है ,, कोटा रेडक्रॉस सोसायटी कोटा के अलावा भी कई ज़िलों में ,उद्योगों में फर्स्ट ऐड रेडक्रॉस प्रशिक्षण के लिए अब उपयोगी साबित हुई है , हाल ही में पिछले दिनों कोटा में बाढ़ के कार्यकाल में ,रेडक्रॉस भवन , बढ़ पीड़ितों के लिए उपयोगी रहा , जबकि उन्हें भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी भी रेडक्रॉस ने संभाली बाढ़ से बेघर हुए पीड़ित परिवारों को ,घरेलू सामानों का उपयोगी किट वितरित किया गया ,, जबकि हाल ही में कोरोना काल में ,अलग अलग व्यवस्थाओं से क़रीब एक करोड़ रूपये की खाद सामग्री ,, सेनेटाइजर , मास्क ,सहित ज़रूरी व्यवस्थाओं का वितरण किया गया है ,, रेडक्रॉस सोसायटी यूँ तो , मानवता ,, सेवाभाव , आकस्मिक आपदा में मदद सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ,प्रशिक्षण देती है ,मदद के लिए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी होता है जबकि कार्यकर्ता तय्यार होते है ,राजस्थान में 22 वर्षों से राज्य स्तरीय रेडक्रॉस के चुनाव करवाकर ,गठन नहीं होने से , राज्य व्यापी स्तर पर अस्त व्यस्त है ,कारण साफ है के रेडक्रॉस के सिरमौर राज्यों में महामहिम होते है ,,राजस्थान रेडक्रॉस के भी सिरमौर राजस्थान के राजयपाल कलराज मिश्र है ,,उन्होंने पिछले दिनों जितना दिमाग ,, सरकार के विश्वास मत मामले में लगाया अगर उससे एक प्रतिशत भी राज्य स्तरीय रेडक्रॉस व्यवस्था के चुनाव करवा कर ,जयपुर स्थित प्रदेश रेडक्रॉस कार्यालय को ,बहुउपयोगी , राज्यव्यापी ज़रूरतों के लिए व्यवस्थित करते तो आज , कोरोना काल में ,, रेडक्रॉस के हर ज़िले में ,हर गांव में ,हर कस्बे में , प्रसिक्षित कार्यर्कता , जागरण अभियान में होते ,सरक्षात्मक तरीके से व्यवस्था संभालते नज़र आते , महामहिम कलराज मिश्र राज्यपाल महोदय अगर , जिला रेडक्रॉस सोसायटियों की कार्यप्रणाली ,, उनकी प्रशिक्षण व्यवस्थाएं ,, साधारण सभाओं की नज़र अंदाज़ी ,, त्रिवार्षिक संविधान के अनुरूप ,,चुनावों का सम्पादन व्यवस्थित कर दे , समय पर चुनाव होने लगे ,, कलेक्टर हर ज़िले में इस मामले में गंभीर हो जाए ,और समय पर चुनाव नहीं होने पर रेडक्रॉस को भंग कर ,कलेक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होने लगे ,, खुद हाईकोर्ट सो मोटो प्रसंज्ञान लेकर , समय पर चुनाव नहीं करवाने वाली कार्यकारिणी ,अधिकारीयों को ,, काली सूचि में डाल कर भविष्य के चुनाव में उन्हें अयोग्य घोषित करने लगे ,,तो कोटा सहित , राजस्थान की ,देश भर की सभी रेडक्रॉस व्यवस्थाओं में , लोकतंत्र व्यवस्थाएं स्थापित होंगी ,समय पर चुनाव होंगे ,साधारण सभाये होंगी ,ऑडिट व्यवस्थाएं , ,होंगी राज्य स्तरीय रेडक्रॉस , जिला रेडक्रॉस को मोटिवेट करेंगी ,, कोटा की रेडक्रॉस सोसायटी ने ,रेडक्रॉस प्रशिक्षण , सेवा कार्यों सहित ,रेडक्रॉस भवन का तीन वर्षों में कायाकल्प कर दिखाया है ,,नए सदस्यों को सदस्य बनाकर रेडक्रॉस को मज़बूती दी है ,इसके लिए ,रेडक्रॉस के ट्रेनर , रेडक्रॉस के कर्मचारीगण ,रेडक्रॉस के सचिव रिछपाल पारीक ,अध्यक्ष राजेश बिरला , संचालक मंडल , और सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई ,, मुबारकबाद ,, के डी अब्बासो ,, कोटा राजस्थान,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...