*.उर्दू ज़बान के लिए ठाकुर शमशेर भालू खाँ चूरू से दांडी के लिए पैदल सद्भावना यात्रा पर हुए रवाना, कांग्रेस नेता मोहम्मद रफ़ीक मंडेलिया और सभापति श्रीमती पायल सैनी ने किया सद्भावना यात्रा को रवाना.*
".हज़ारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है..
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा.!!"
*.ठाकुर शमशेर भालू खाँ.* आज सुबह जिला कलेक्ट्रेट, चूरू से उर्दू ज़बान के फ़रोग़ और वजूद के लिए *.चूरू से दांडी के लिए पैदल सद्भावना.* यात्रा पर रवाना हुए।
ठाकुर शमशेरभालू खाँ को कांग्रेस नेता रफ़ीक मंडेलिया, नगरपरिषद सभापति श्रीमती पायल सैनी ने दांडी के लिए रवाना किया।
दांडी के लिए पैदल सद्भावना यात्रा की रवानगी के अवसर पर भँवरू खाँ ठेकेदार,करामत खाँ,शेर खाँ मलकाण सहजूसर, ज़ाकिर खान के.के.,यूनुस खाँ मास्टर,सलीम खाँ दिलावरखानी, जावेद अली ख़ान असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. गफ़्फ़ार खान,आसिफ खान टीपू,सिकंदर खाँ केके वेलफेयर, हबीब खाँ,सलेमुद्दीन खाँ राणासर,सुभाष कस्वां, सोमेश शर्मा,मोहम्मद सफी झारिया, एवं *.तहरीक-ए-उर्दू,झुंझुनूं.* की जानिब से संरक्षक यूनुस अली भाटी झुंझुनूं, इंजीनियर मुमताज़ अली झुंझुनूं,उमर फ़ारुक़ शेखसर,मुराद अली खान भीमसर,अशफाक़ अली बिसाऊ, आबिद अली बिसाऊ, शाहिद खान जाबासर सहित सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित हुए शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता,युवा एवं स्टूडेंट्स पैदल सद्भावना यात्रा में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि ठाकुर शमशेरभालू *.चूरू से दांडी के लिए यह पैदल सद्भावना यात्रा.* राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा *.उर्दू विषय की लगातार की जा रही अनदेखी के खिलाफ.* निकाल रहे हैं जिसे सम्पूर्ण राज्य के उर्दू शिक्षक, शिक्षाविद, स्टूडेंट्स, युवा एवं सामाजिक संगठन समर्थन कर रहे हैं।
उर्दू ज़बान के लिए ठाकुर शमशेर भालू खाँ की मेहनत, ज़ज़्बे और हिम्मत को सलाम..




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)