आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अक्तूबर 2020

*ब्लैक डे पर पूर्व चिकित्सा मंत्री के अमर्यादित बयान का जोरदार विरोध प्रदर्शन सम्पूर्ण राज्य में सफल रहा* जयपुर /कोटा

 

*ब्लैक डे पर पूर्व चिकित्सा मंत्री के अमर्यादित बयान का जोरदार विरोध प्रदर्शन सम्पूर्ण राज्य में सफल रहा*
जयपुर /कोटा
चुरू रामपुरा में पूर्व चिकित्सा मंत्री राठौड़ द्वारा दिए अमर्यादित बयान के विरोध में आई एम ए के राज्य व्यापी आवाहन ब्लैक डे काला दिवस पर कोटा में भी आई एम ए व सेवारत चिकित्सक संघ के संयुक्त रूप पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दुर्गा शंकर सैनी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया ।
काला दिवस ( ब्लैक डे) पर सिर पर टोपी, में सफेद कपड़े में जीवन रक्षक चिकित्सक हूँ हत्यारा नही, लिखकर और मुँह पर ब्लैक मास्क लगाकर दर्जन भर चिकित्सको व चिकित्सा कर्मियों ने पूर्व चिकित्सा मंत्री के अमर्यादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। और पुरजोर शब्दो मे विरोध करते हुए बयान तत्काल वापस लेने की मांग की एवम घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग,वहां कार्यरत चिकित्सक व अन्य स्टाफ की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी रखी
जिसमें डॉ दुर्गा शंकर सैनी, डॉ राधे श्याम मेहरा,डॉ राजेश सामर, डॉ विजय सिंह,डॉ रमेश मीना,डॉ जे के डंग ,डॉ नीरू डॉ अंजू डॉ प्रीति डॉ दीपाली, डॉ बीना,डॉ संजय गर्ग ,जितेंद्र माथुर,हजारी लाल,सलीम,भेरू,बंसन्ती,हरिचरण,...सहित अन्य उपस्थित रहे।
डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने बताया कि वितुअल मीटिंग अध्यक्ष डॉ महेंद्र थरेजा व सचिव डॉ वी के जैन की अध्यक्षता में किया निर्णय के अनुसार आज राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन ब्लैक डे राज्य भर में आक्रोशित चिकित्सको ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर संदेश दिया कि अब ऐसी अमर्यादित भाषा कोई भी बोले चिकित्सा परिवार बर्दास्त नही करेगा आज राज्य के कोने कोने से प्रदर्शन की खबर व फ़ोटो प्राप्त हो रहे है प्रदर्शन शत प्रतिशत सफल रहा लगभग आई एम ए 71 ब्रांचों और हजारो सेवारत चिकित्सा संस्थान में भी विरोध प्रदर्शन हुए
आई एम ए की लीगल सेल कानूनी कार्यवाही पर गंभीरता से विचार कर रही है और आंदोलन के अगले चरण में 18 को शाम 5 बजे ट्विटर स्टॉर्म महाअभियान चलेगा में सफेद कपड़े में जीवन रक्षक चिकित्सक हुँ हत्यारा नही
*राज्य भर में प्रदर्शन को सफल बनने मके लिये राज्य के समस्त चिकित्सको का हृदय के गहनतम तल से आभार व धन्यवाद*🙏🙏🙏
डॉ दुर्गा शंकर सैनी
प्रदेश उपाध्यक्ष
आई एम ए राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...