आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अक्तूबर 2020

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को पत्रकारों के कल्याणकारी मामलों में , फिर एक बार मसीहा साबित किया है ,उन्होंने वर्तमान वित्तीय संकट काल हालातों के बावजूद भी पत्रकारों को , पेंशन ,, रियायती दर पर ,, भूखंड ,आवास , सहित किए सुविधाएँ ,रियायतें देने की घोषणाएं भी की है

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को पत्रकारों के कल्याणकारी मामलों में , फिर एक बार मसीहा साबित किया है ,उन्होंने वर्तमान वित्तीय संकट काल हालातों के बावजूद भी पत्रकारों को , पेंशन ,, रियायती दर पर ,, भूखंड ,आवास , सहित किए सुविधाएँ ,रियायतें देने की घोषणाएं भी की है , अमल भी शुरू किया हैए ,,, राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार पेंशन (सम्मान) योजना जो बंद पढ़ी थी , उसे फिर से चालू किया गया है ,,,,इस योजना के तहत ,सैकड़ों अधिस्वीकृत पत्रकारों को लाभ होगा ,, कोटा के भी डेढ़ दर्जन से ज़्यादा पत्रकारों को इसका लाभ मिल सकेगा , जबकि कोरोना संकट ,और चुनावी झमेलों के बाद ,,कोटा सहित ,सभी स्थानों पर ,पात्र पत्रकारों को ,भूखंड ,, आवास योजनाओं का लाभ मिलेगा ,,, मेने पूर्व में , माननीय अशोक गहलोत को इस मामले में , पत्र लिखकर , पत्रकारों को सुविधाएं देने की भी मांग उठाई थी ,उक्त योजनाओं की क्रियान्विति के प्रयास शुरू हो गये , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इसके लिए
बधाई
, मुबारकबाद ,धन्यवाद ,,,, अभी पत्रकारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाए ,पाइप लाइन में है ,जिनकी क्रियान्विति के प्रयास भी चल रहे है ,, ध्यान रहे ,, कई पत्रकारों ने , दूसरे अधिकृत ,लाइसेंसी व्यवसाय के बाद भी ,, खुद को पूर्ण रूप से पत्रकारिता पर ही आश्रित का शपथ पत्र देकर ,, सरकार से अधिस्वीकरण भी कराया है ,, और सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाए ,लेबटोप वितरण ,,प्लाट आवंटन वगेरा सभी योजनाओं का लाभ लिया ,है ,, ऐसे लोगों के खिलाफ दर्जनों शिकायतों के बाद भी ,, अशोक गहलोत सरकार ने शिकायते साबित होने पर भी उदार रुख अपनाया है ,, राजस्थान सरकार में संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , यहां पत्रकारों ,खासकर ,छोटे ,मंझोले ,,पत्रकारों के कल्याण कार्यक्रमों के मसीहा रहे है ,,पत्रकारों को अशोक गहलोत के कार्यकाल में सर्वाधिक विज्ञापन ,सर्वाधिक ,सुख ,सुविधाएं ,संरक्षण मिला है ,लेकिन आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संकट की इस घडी में एक बार फिर ,राजस्थान के छोटे ,मंझोले पत्रकारों ,उसमे नियमित काम कर रहे पत्रकारों ,कर्मकारों के लिए संवेदनशील कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र किर्यान्वित करना ज़रूरी हो गया है ,,,, कोटा सहित राजस्थान में ,हज़ारों हज़ार छोटे ,मंझोले ,क्षेत्रीय दैनिक ,पाक्षिक ,साप्तहिक ,मासिक ,,सांध्य दैनिक ,पत्र पत्रिकाएं है ,,इनके सम्पादक रोज़ कुआ खोदते है ,रोज़ पानी पीते है ,,सांध्य दैनिक अखबारों की स्थिति ,होकर प्रबंधन नहीं होने से और बुरी स्थिति है ,,इस कोरोना संकट काल में बाज़ार बंद है , उद्योग बंद है ,,संस्थान बंद है , सरकारी कामकाज बंद है ,,,ऐसे में यह अख़बार , प्रकाशित तो हो रहे है ,, वितरित भी हो रहे है ,,घर घर ,गली गली ,इंटरनेट ई पेपर के माध्यम से ,सरकार की सकारात्मक खबरों का प्रचार कर ,आम जनता में इस खबरनाक कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए उत्साह का संघर्ष कर रहे है , कोरोना एडवाइज़री को तोड़ने वालों की खबरें इन अखबारों में सरकार को चौकन्ना कर व्यवथाये बनाने के लिए लगातार प्रकाशित है ,,यही हाल न्यूज़ चैनल के स्ट्रिंगर पत्रकारों के है ,लोकल न्यूज़ चैनलों के है ,,,,एसे में इन पत्रकारों ,प्रकाशको ,सम्पादकों के समक्ष संकट का दौर आ खड़ा हुआ है ,,अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहे और कोई भी पत्रकार संकट में ,रहे ऐसा कभी भी ,गाँधीवादी अशोक गहलोत के कार्यकाल में नहीं हुआ है ,, इनके कार्यकाल में हर पत्रकार को उम्मीद से ज़्यादा सम्मान ,उम्मीद से ज़्यादा प्राथमिकताएं ,उम्मीद से ज़्यादा कल्याणकारी व्यस्थाएं ,पुरस्कार ,विज्ञापन ,अधिस्वीकरण सुविधाएं , लेबटॉप ,रियायती दर पर भूखंड ,मकान ,निर्धारित सीमा तक विज्ञापन की हर हाल में सुरक्षित व्यवस्थाएं की गयी है ,बीमा की व्यवस्था ,इलाज की , व्यवस्था , पत्रकार कल्याण कोष की व्यवस्था ,पत्रकार पेंशन व्यवस्था सभी में अशोक गहलोत अव्वल रहे है ,वर्तमान हालात में देश के सभी पत्रकार संकट में है ,,राजस्थान में छोटे मंझोले समाचार पत्र हो ,या फिर खुद को सर्वाधिक छपने वाले अख़बार मालिक हो ,सभी परेशानी में है ,,,यह संकट सामान्य संकट से भयंकर संकट है ,ऐसे में ,कोटा सहित राजस्थान के सभी पत्रकारों के नियमित प्रकाशन की एक रिपोर्ट तैयार करवाकर ,इनके अखबारों को निर्धारित विज्ञापन ,,अतिरिक्त सहायता ,व्यवस्थाएं करने के लिए शीघ्र ही कोई ,कल्याणकारी घोषणा कर ,उसकी क्रियान्विति करना आवश्यक हो गया है ,,मुझे राजस्थान की जनता ,राजस्थान के पत्रकारों को ,सम्पादकों ,अखबारों के प्रकाशकों को पूरा भरोसा है ,,,के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस संकट की घडी में ,,कोरोना संकट पर विजयश्री हांसिल करने की कामयाबी के साथ इस तरफ भी शीघ्र ही सार्थक ,सकारात्मक ,कल्याणकारी घोषणा करेंगे ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...