कोटा उत्तर जीत रहे हैं, दक्षिण भी जीतेंगे, दोनों निगमों पर कांग्रेस का बोर्ड बनेगा
कोटा शहर के विधायक राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने आज शाम पत्रकार वार्ता में दावा किया कि कोटा उत्तर निगम में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी, कोटा दक्षिण के रुझान भी उत्साहवर्धक है और वहां पर भी हमारा ही बोर्ड बनेगा।
धारीवाल ने कहा कि हमने मतदाता के भले के लिए ही वार्ड छोटे-छोटे किए हैं। मतदाताओं को यह शिकायत रहती थी कि पार्षद को कहां ढूंढे, वह मिलता ही नहीं है। अब वार्ड इतने छोटे कर दिए हैं कि मतदाता अपने पार्षद को कभी भी पकड़ सकता है।
कानून व्यवस्था के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि गुंडों को संरक्षण तो भाजपा के राज में ही मिलता है। हमने किसी गुंडई हरकत पर कार्यवाही करने में विलंब किया हो तो बताए।
कांग्रेस नगर निगम के चुनाव टालना चाहती थी, इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष के नेता गुलाब चंद जी कटारिया ने मुझे और सीएम साहब को फोन करके कहा था कि अभी कोरोना बहुत फैला हुआ है, इसलिए चुनाव महीने डेढ़ महीने आगे सरकाओ, इसके बाद ही राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई थी। मेरा चैलेंज है कि अगर कटारिया जी ने फोन नहीं किया हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)