आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अक्तूबर 2020

एक अकेले राहुल गांधी ने ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,, की तानाशाही ,हिटलरशाही ,, संविधान की हत्या की साज़िशों की पोल खोल कर रख दी है ,,,

 एक अकेले राहुल गांधी ने ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,, की तानाशाही ,हिटलरशाही ,, संविधान की हत्या की साज़िशों की पोल खोल कर रख दी है ,,,  उत्तर प्रदेश हाथ रस में ,एक दलित बिटिया के साथ , नृशंस बलात्कार ,फिर गंभीर घायल कर ,अस्पताल में उसकी मोत हो जाने के बाद ,,, उत्तरप्रदेश सरकार से जब मिडिया मैनेजमेंट नहीं हो पाया ,तो आधी रात को चोरों की तरह ,से दलित प्रताड़ित बेटी के शव को ,उसके परिजनों को  दिखाए बगैर , उसका अंतिमसस्कार कर दिया ,ताकि परिजन री पोस्टमार्टम की मांग नहीं कर सकें ,, इस दलित परिवार को अब सरकार लालच देकर ,मकान देकर ,नौकरी देकर ,,मुआवज़ा देकर ,, मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर रही ,,है एक तरफ सुशांत का मामला जिसमे ,,नरेंद्र मोदी ने तत्काल सी बी आई जांच करवाई ,,दूसरी तरफ एक दलित बिटिया के साथ हादसे के बाद उसे इंसाफ दिलाने की जगह , उसके शव को चोरों की तरह से आधी रात को अंतिम संस्कार के नाम पर सुबूतों को नष्ट करना , गंभीर अपराध होने पर भी उसकी कोई सी बी आई जांच नहीं ,, अफ़सोस इस बात पर है , के उत्तर प्रदेश के दलितों के , ठेकेदार इस मामले में भाजपा सरकार के हमजोली बने है ,, अकेले राहुल गांधी ,, श्रीमती प्रियंका गाँधी ,, इस दलित बेटी , उसके परिवार को इंसाफ दिलाने , उनके हाल जानकर उन्हें हिम्मत दिलाने ,, उन्हें क़ानूनी मदद की ज़रूरत होने पर क़ानूनी मदद दिलवाने के लिए उनसे मिलने जाना चाहते थे ,, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के  योगी आदित्यनाथ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर निरंकुश हो गए है उन्होंने पुलिस , प्रशासन को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए ,राहुल गाँधी को एक प्रताड़ित परिवार से मिलने जाने के संवैधानिक ,लोकतनत्रिक अधिकार का अपहरण कर लिया ,राहुल गांधी लगातार ,गुलाम पुलिसकर्मियों से पूंछते रहे ,, में अकेला जा रहा हूँ , मुझे किस जुर्म में , किस आपराधिक धारा में गिरफ्तार कर रहे हो ,यह तो तुम्हे बताना ही ,होगा लेकिन कोई पुलिस कर्मी अधिकारी जवाब नहीं दे पाए ,योगी आदित्यनाथ के इशारे पर इन् अधिकारीयों ने राहुल गांधी के साथ अभद्रता की ,धक्का मुक्की की ,लाठीचार्ज किया ,, राहुल गाँधी को नीचे गिरा दिया ,, लेकिन राहुल गांधी , प्रियंका गांधी के पिता श्री राजीव गाँधी देश के लिए शहीद हुए है ,,दादी श्रीमती इंद्रा गाँधी देश के लिए छलनी छलनी  हो गयी ,,तो ऐसे में राहुल गांधी ,ऐ योगी ,ऐ मोदी ,, तुम्हारे इन ओछे हथकंडों से कैसे खौफ खा सकते है ,,,राहुल गांधी ,,राहुल गांधी नहीं ,,,इंसाफ और आंदोलन की आंधी है ,,,,  यह कांग्रेस है ,इस कांग्रेस ने ,,अंग्रेज़ों से देश को आज़ाद कराया है ,,योगी ,, मोदी के ज़ुल्म ,ज़्यादतियों से भी इस देश को आज़ाद कराएंगे ,, राहुल गांधी ने जिस तरह से आज ,देश के सामने ,,कैमरे के सामने ,,  मीडिया के सामने ,,जनता के सामने ,, मोदी सरकार के निर्देशों पर काम कर रहे योगी और उनके पुलिस अधिकारीयों की  तानाशाही   को  उजागर किया है ,, अब देखते है  ,, गिरफ्तारी के पूर्व गिरफ्तारी का कारण बताने का क़ानून ,,सुप्रीम कोर्ट द्वारा डी के बसु ,मामले में दिए गए दिशा ,निर्देश , सी आर पी सी ,, संवैधानिक आज़ादी ,, अपनी मर्ज़ी   से अकेले कहीं भी आने जाने की  आज़ादी  के अधिकार के मामले में , सुप्रीमकोर्ट यह सब देखकर , देश  हित में क्या करेगी , राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ,,इस मामले में क्या संज्ञान लेगा ,,  प्रियंका गांधी के मामले में महिला आयोग क्या करेगी ,यह सब देखने की बात ,है , लेकिन देश जानता है ,,अब यह तो किसके रिमोट से चल रहे है ,यह कुछ करें ना करे , लेकिन राहुल गांधी ,ने , देश की दलित बेटी को इंसाफ दिलाने की इस जंग में ,,पुलिस ज़ुल्म ,धक्का मुक्की ,अपमानकारी हरकतें ,,सहने के बाद भी ,,देश में इन्साफ की गाँधीवादी जंग  शुरू कर दी ,है ,बहुत जल्द ,,  ज़ुल्म  ,ज़्यादती , नाइंसाफी करने वाली इन सरकारों का अब अंत होना तय है ,क्योंकि जनता की अदालत ने ,आज की इस गंदगी ,आज की इस दरिंदगी ,आज की इस नाइंसाफी ,, आज की राहुल गाँधी की इस बेबाक ,निर्भीक जंग को , उनके नेतृत्व को ,,देखा है ,परखा है ,पसंद किया है ,,राहुल गांधी के नेतृत्व को ज़िंदाबाद किया है ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...