आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 सितंबर 2020

कोरोना संक्रमित होम क्वारेन्टाइन नागरिकों की समस्या निराकरण के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों के दूरभाष नम्बर जारी किए

 

कोरोना संक्रमित होम क्वारेन्टाइन नागरिकों की समस्या निराकरण के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों के दूरभाष नम्बर जारी किए
कोटा कोरोना संक्रमण के कारण होम क्वारेन्टाइन किये गए नागरिकों की कोरोना सम्बन्धी समस्या निराकरण एवं परामर्श के लिए शहर के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों के दूरभाष नम्बर जारी किए गए हैं। होम क्वारेन्टाइन नागरिक या उनके परिजन प्रभारी चिकित्साधिकारी से परामर्श ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि कोटा शहर में होम आईसोलेशन होने वाले कोरोना मरीज दैनिक स्वास्थ्य फॉलोअप के लिए अपना पता मय मोबाइल नम्बर नजदीक के डिस्पेंसरी/पीएचसी/सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर बता सकते हैं।
यह हैं दूरभाष नम्बर
सीएचसी भीमगंजमण्डी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9414180622, सीएचसी दादाबाड़ी के 9414178505, यूपीएचसी पुरोहित जी की टापरी 9667136968, तलवंडी के लिए 9461516398, महावीर नगर 9785512656, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी 9414765685, डीसीएम 9829065852, गोविन्द नगर 9530390442, कुन्हाड़ी 9414274997, सकतपुरा 9414231183, चन्द्रघटा 9414966184, टिपटा 9461970010, शोपिंग सेंटर 9414966184, छावनी 9414886722, विज्ञाननगर 9414188343, बोरखेड़ा 9166543494, रामपुरा अस्पताल 9414962333, कालातलाब 7728051979, बापूबस्ती 7357284147, सूरजपोल 9413351167, केशवपुरा 9649536632, नयागांव 7728855664, रंगबाड़ी 9413005521, अनन्तपुरा 9079233806, नान्ता 9549902537, भदाना 9460494377, आरएसी बटालियन 9829328002, जेल डिस्पेंसरी 8562849962 तथा रानपुर यूपीएचसी प्रभारी के मोबाइल नम्बर 7976984648 हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...