आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अगस्त 2020

क महिला पत्रकार ,,एक ऐंकर ,, अल्फ़ाज़ों की एक डॉक्टर , अपने खबूसूरत अंदाज़ ,खूबसूरत अल्फ़ाज़ों की रवानगी ,,खुशमिजाज़ी , बहादुरी के साथ लोगों के फन , लोगों की खूबियों , लोगों के ज्ञान को ,टी वी स्क्रीन पर जब प्रस्तुत करती है , तो वोह जीवंत रिपोर्टिंग लोगों के दिल , दिमाग को ताज़ा कर देती है

 एक महिला पत्रकार ,,एक ऐंकर ,, अल्फ़ाज़ों की एक डॉक्टर , अपने खबूसूरत अंदाज़ ,खूबसूरत अल्फ़ाज़ों की रवानगी ,,खुशमिजाज़ी , बहादुरी के साथ लोगों के फन , लोगों की खूबियों , लोगों के ज्ञान को ,टी वी स्क्रीन पर जब प्रस्तुत करती है , तो वोह जीवंत रिपोर्टिंग लोगों के दिल , दिमाग को ताज़ा कर देती है उसमे शामिल ,ज्ञानवर्धक जानकारियां हर शख्स की ज़रूरत होती है ,, हर शख्स को तृप्त करने के लिए काफी होती है ,, जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,,बहुमुखी प्रतिभा की धनी , नोजवाब पत्रकार बहन नशरा खान की , जिनके बोलते ही फूल खिलते है ,जिनके प्रस्तुतिकरण , जिनके अंदाज़ में , जिनके लहजे में पत्रकारिता की मिठास ,अल्फ़ाज़ों की रवानगी है , नशरा का यही अंदाज़ , उन्हें और ऐंकर्स ,दूसरे पत्रकारों से अलग ,दूसरे पत्रकारों से बेहतर बना देता है ,, बहुत मुश्किल है ,लोगों के बारे में जाना ,, लोगों से विशेषज्ञ राय निकलवाकर ,उसका खूबूसरत प्रस्तुतिकरण बेस्ट ऐंकरिंग के ज़रिये लोगों तक पहुंचाना , लेकिन नशरा खान जिनकी परवरिश में उर्दू अदब की मिठास है ,जिनकी ज़िंदगी में बेस्ट एवार्डेड टीचर्स की सीख है ,,जिनके अपनत्व में एक डॉक्टर जीवन साथी की हिम्मत है , उनके लिए इस तरह की खोजपूर्ण पत्रकारिता ,इस तरह की ज्ञानवर्धक रिपोर्टिंग , इस तरह के चैलेंजिंग पत्रकारिता कार्यक्रम कोई मुश्किल नहीं है ,,वोह आसानी से चलते चलते ,किसी भी मुद्दे को उठा लेती है ,किसी भी मुद्दे को खबर बना देती है ,,किसी भी मुद्दे को खूबसूरत ऐंकरिंग प्रस्तुतिकरण से , जीवंत और आकर्षक बना देती है ,, बहन नशरा खान , जैसा नाम वैसा काम ,, नशरा यानी ख़ुशी ,यानी एक महकती खुशबु , वोह ख़ुशी जो किसी को भी क़ुरान के शैक्षणिक ज्ञान के बाद , उस ज्ञान के मुकम्मल होने की खुशी में , जश्न मनाया जाता है ,वोह नशरा जो खुद ज्ञान का समुन्दर है ,, खबरों की अदाकार ,जानकार है , अदाकार है ,, खबरों की चौधराहट इस नशरा चौधरी के पास मुकम्मल है ,, यह डॉक्टर भी है ,, वकील भी है ,पत्रकार भी है ,,बहुमुखी प्रतिभा की धनी एम ऐ ,, एल एल बी , एल एल एम ,सहित डॉक्टरेट उपाधि लेकर रिसर्च स्कॉलर है ,, नशरा खान ,अपने वालिद अब्दुल रशीद सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी , मशहूर शायरा , कई विषयों में मास्टर डिग्री लेकर लेक्चरर , फिर अल्पसंख्यक अधिकारी रही श्रीमती रौनक खान की खूबसूरत परवरिश है ,, नशरा खान ,डॉक्टर नशरा खान , एवोकेट नशरा खान , पत्रकार नशरा खान , ऐंकर नशरा खान ,,लोगों की जीवनी पर रिसर्च स्कॉलर नशरा खान , ने हर क्षेत्र को पढ़ा है ,समझा है ,चिंतन किया है ,और इसीलिए ज्ञान के समुद्र के मंथन के बाद , बहन नशरा खान जैसी बहुमुखी प्रतिभा बनकर उभरी है ,,, इनके जीवन साथी भाई डॉक्टर अल्ताफ चौधरी इन्हे हिम्मत देते है ,ताक़त देते है ,अल्फ़ाज़ों की रवानगी देते है , और इसीलिए बहन नशरा ने खुद को छोटी टी वी स्क्रीन की ऐंकरिंग , प्रोग्रामिंग , पत्रकारिता में खुद को आकाश कर लिया है ,,,दोस्तों आप देखते है ,,कोटा में सर्वाधिक देखे जाने वाले ,लोकल टी वी चैनल ,एस टी ऍन जिस चैनल में कभी किचन क़्वीन कार्यक्रम के साथ , कभी क़ानूनी विशेषग्यता के साथ ,कभी विधिक साक्षरता कार्यक्रम के साथ ,कभी चुनावी बहस के साथ , कभी शिक्षाविद ,कभी कोई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ,तो विशेषज्ञ चिकित्स्क के साथ हर तरह की जानकारियां डॉक्टर नशरा खान साँझा करती नज़र आती है ,, चंद मिनटों में ही हर कार्यक्रम की ऐंकरिंग , हर कार्यक्रम की सम्पूर्णता इनकी विशेषज्ञ पत्रकारिता का सुबूत है ,, बहन नशरा खान को उनके इस मुखर व्यक्तित्व , पत्रकारिता के नए अविष्कार , खबर प्रस्तुतिकरण के नए अंदाज़ ,, अल्फ़ाज़ों की खूबसूरत रवानगी ,, छोटे परदे टी वी कार्यक्रमों को खुशगवार बना देने की प्रतिभा को सलाम सेल्यूट ,बहन नशरा को बधाई ,,मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...