आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2020

त्योहारों के इस महीने में , त्यौहार तो धार्मिक परम्पराओं से मनाये , लेकिन कोरोना एडवाइज़री ,एहतियाती क़दम का भी पूरा ध्यान रखना होगा

 त्योहारों के इस महीने में , त्यौहार तो धार्मिक परम्पराओं से मनाये , लेकिन कोरोना एडवाइज़री ,एहतियाती क़दम का भी पूरा ध्यान रखना होगा ,,, विज्ञाननगर कोटा थाना क्षेत्र में आज आयोजित सी एल जी ,शांति समिति की बैठक में , सेक्टर मजिस्ट्रेट हनुमान सिंह गुर्जर ,, उप अधीक्षक पंचम राजेश कुमार , थानाधिकारी अमर सिंह राठोड ने साफ तोर पर कहा के कोरोना से बचने ,, दूसरों को बचाने के लिए ,,अगर कोरोना गाइड लाइन का उलंग्घन हुआ तो क़ानून को   मजबूरी में अपना काम करना होगा ,सभी अधिकारीयों ने आम जनता से भी अपील की है के त्योहारों के इस संगम के माहौल में , कोरोना का जो क़हर वर्तमान में कोटा में बरस रहा है उससे बचने के लिए वोह  भी सहयोगात्मक रुख अपनाये और कोरोना एडवाइज़री गाइड लाइन की पालना कर इस कोटा शहर को ,अपने मोहल्ले को ,,अपने परिवार को खुद को कोरोना संक्रमण से बचाये ,,,  विज्ञाननगर थानाधिकारी अमर सिंह राठोड ने बताया के ,, जिन क्षेत्रों में  मोहर्रम रखे जाते है  , वहां भीड़ एकत्रित नहीं होगी ,  पांच फिट से एक इंच भी ऊँचा मोहर्रम नहीं बनेगा ,सार्वजनिक स्थानों पर मोहर्रम नहीं रखे जाएंगे ,, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग ,सेनेटाइज़ेशन ,, मास्क ,,  सहित सभी सुरक्षात्मक उपायौं को ध्यान में रखना ज़िम्मेदारी होगी ,, इसी तरह से गणेश प्रतिमा की स्थापना , किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं होगी ,,कोई टेंट वगेरा नहीं लगेगा ,भीड़ एकत्रित नहीं होगी ,सिर्फ पांच व्यक्ति मोहर्रम , हो या फिर गणेश जी की रप्टिमा   सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ,,  रात्रि आठ बजे तक निकटतम विसर्जन स्थल पर ,,  हर हाल में विसर्जित करेंगे , कोई भीड़ एकत्रित नहीं होगी ,, ना ही एक साथ विसर्जन कार्यक्रम होगा ,, , केंद्र , राज्य सरकार ,,विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित ,, कोटा कलेक्टर गाइड लाइन का हवाला देते हुए , थानधिकारी अमर सिंह राठोड , उप अधीक्षक ,राजेश कुमार ,, सेक्टर मजिस्ट्रेट हनुमान सिंह ने साफ कहा की जनहित में , लोगों के स्वास्थ्य , जन जीवन संरक्षण के लिए , कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाना हमारी ज़िम्मेदारी है , इसके लिए आम लोगों को भी सहयोगात्मक रुख अपनाना चाहिए , वर्ना अनावश्यक जमाव , लोकडाउन की शर्तों का उलंग्घन , मास्क नहीं पहनने सहित सभी उल्न्न्घन पर , मजबूरी में क़ानूनी कार्यवाही भी होगी ,आपराधिक कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूली भी होगी ,,, थानाधिकारी अमर सिंह राठोड ने कहा के इस बार जिला प्रशासन के समक्ष मोहर्रम समिति ,, अनन्तचतुर्दर्शी समिति की बैठक के बाद , पांच व्यक्तियों से ज़्यादा , लोग विसर्जन में नहीं रहेंगे ,अखाड़े पूर्ण रूप से प्रतिंबधित रहेंगे ,लाउडीस्पीकर ,डी जे वगेरा नहीं बजेंगे ,टेंट वगेरा लगाकर ,,कार्यक्रम हरगिज़ नहीं होंगे ,, जबकि मोहर्रम पांच फुट अधिकतम  ,,  गणेश जी की प्रतिमा तीन फिट अधिकतम ही स्थापित किये जा सकेंगे ,, सभी लोग अपने अपने घरों में धार्मिक आयोयन सुरक्षात्मक उपाए से करेंगे ,, ,सार्वजनिक स्थान पर भीड़ नहीं होगी ,, पांच व्यक्ति से ज़्यादा नहीं होंगे ,दिन भर एक एक करके दर्शन ,,  ज़ियारत की व्यवस्था चाहे तो अलग अलग हिस्सों में सोशल डिस्टेंसिंग ,, कॉरोना गाइड लाइन सुरक्षात्मक उपायों के साथ कर सकेंगे ,,,,,,,,,,,, बैठक में सभी सदस्यों ने विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में , व्यापारियों , आम जनता में सहयोग के साथ , सकारात्मक गश्त व्यवस्था , समझाइश कर कॉरोना गाइड लाइन की पालना और प्रबंधन के लिए थानाधिकारी अमर सिंह को धन्यवाद देते हुए , ,तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ,, मुबारकबाद दी ,, ईश्वर गंभीर ,,,  अख्तर खान अकेला ,,आसिफ मिर्ज़ा ,, मजीद खान ,, मोहन लाल सैनी ,चिराग , ,, अज़हर मिर्ज़ा ,जावेद खान ,,प्रतिभा दीक्षित , राजमल पाटोदी ,, राकेश माखीजा , ममता वर्मा ,,सलीम अब्बासी ,,कपिल शर्मा ,कल्लू अंसारी ,इलियास अंसारी , कमल जैन ,,शम्मी आनंद , मुन्ना भाई अंसारी ,,  अमित मदान ,भंवर सिंह ,,अब्दुल शफ़ीक़ ,जय राज ,  कमालुद्दीन अंसारी ,,प्रह्लाद मेहता ,,अरविंदर सिंह बिट्टा , बनवारी लाल ,,सतनाम सिंह , आतिफ खान ,,   पूनम सहित कई सदस्य शामिल थे ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...