आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अगस्त 2020

भाजपा भी अजीब ठग सियासी पार्टी है ना

 भाजपा भी अजीब ठग सियासी पार्टी है ना ,, जब विपक्षः में होती है ,तो रसोई गैस ,पेट्रोल ,सब्ज़ियां ,किसानों की आत्महत्याएं ,बेरोज़गारी को लेकर खूब आंदोलन करती है ,, फिर सत्ता में आने के बाद ,पेट्रोल की क़ीमते ,गैस की क़ीमते , रूपये की गिरावट आसमान पर खुद ही अपनी सरकार में ठाठ से करती है ,,डंके की चोट पर करती है ,और फिर जो आंदोलनकारी नेता ,,विपक्ष में इन मामलों को लेकर मुखर होते है ,वोह आम जनता को शक्लें दिखाने लायक नहीं होने पर भी बेशर्मी से जनता को गुमराह करते नज़र आते है ,राजस्थान में जिस भाजपा सरकार ने ,बिजली कंपनियों से मुंह मांगी बिजली की क़ीमत वसूलने ,मनमाने मीटर लगाने का समझौता किया था ,बिजली की क़ीमत मनमानी वसूली जा रही थी तब यही भाजपा ,, भाजपा के नेता ,, बढे ठाठ से कहते थे ,, बिजली की दरें तो बहुत कम है ,,, अब सरकार क्या गयी ,इन्हे , इन्ही के बिजली कंपनियों की बीस साल के समझौते याद नहीं रहे , कुछ कहने को नहीं तो केंद्र से जी एस टी के सात हज़ार करोड़ रूपये राजस्थान को दिलवाने की जगह ,, अपने ही समझौते के खिलाफ बिजली की कीमतों का मामला उठा रहे है , इसे कहते है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...