अखिल
भारतीय घोसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाजी उमरुद्दीन रिज़वी , गोल्डन
डेयरी को उनकी सालगिरह पर ,,खुशहाली ,कामयाबी ,सह्तयाबी ,उम्रदराज़ी की
बेशुमार दुआओं के साथ ,दिली मुबारकबाद ,,, जी हाँ दोस्तों ,हाजी उमरुद्दीन
घोसी ,, राजस्थान की कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर समाजसेवी कार्यों में
भी मुखर रहे है ,,उमरुद्दीन रिज़वी ,नेक दिली के साथ हर ज़रूरत मंद की मदद के
लिए हमेशा तय्यार रहते है ,, हाल ही में ,,कोरोना संक्रमण के वक़्त ,हाजी
उमरुद्दीन रिज़वी ने एक तरफ तो ,, गुमानपुरा क्षेत्र
में इनकी बस्ती के आस पास ज़रूरतमन्दों की ज़रूरत पूरी करने का मोर्चा
संभाला ,,सभी धर्म ,वर्ग के छत्तीस कॉम के ज़रूरतमन्दों में लाखों रूपये की
सूखा राशन सामग्री वितरित करवाई जबकि ,,सेनेटाइज़ , मास्क की भी व्यवस्थाएं
करवाई ,,इतना ही नहीं, हाजी उमरुद्दीन रिज़वी , जंगलीशाह बाबा परिसर में
आयोजित अल्पसंख्यक विभाग के राहत सामग्री टीम के भी सम्मानित सदस्य रहकर
नियमित रूप से वहां उपस्थित रहकर ,,ज़रूरतमंदों की मदद के लिए लगातार काम
में जुटे थे ,कई ज़रोरोत्तमंदों को इन्होने लोकडाउन के वक़्त ,छाछ ,दूध की
सेवा मुफ्त में अपनी तरफ से उपलब्ध करवाकर ,, उनकी ज़रूरतें पूरी की
,,हाजी उमरुद्दीन रिज़वी किसी पहचान के मोहताज नहीं ,, यह कांग्रेस के एक
समर्पित सिपाही के नाते ,,कोटा के दिग्गज केबिनेट मंत्री शांति कुमार
धारीवाल के वफादार लोगों में से प्रमुख ,है ,हर चुनाव में उनके साथ कंधे
से कंधा मिलाकर मौजूद रहते है ,, जबकि कांग्रेस शासन में इनके ज़रिये कई
बेरोज़गारों ,ज़रूरतमंदों के सैकड़ों अटके हुए काम तुरतं करवाए है ,, सेवाभाव ,
ईमानदाराना मिजाज़ ,,साफ़ गोई , निर्भीकता , इनकी पहचान है ,,कोटा में
शैक्षणिक विस्तार के लिए बुनियादी तोर पर बनाई गयी , ज़ाकिर हुसैन सोसायटी
के यह फाउंडर मेंबर भी है ,जबकि घोसी समाज , सहित कई समाजों को इनकी पैरवी
से , शांति कुमार धारीवाल के कार्यकाल में ,, भुखड़ आवंटित किये गए है ,,
गोल्डन डेयरी , कोटड़ी रोड पर ,, एक हंसमुख , मददगार चेहरा ,,हाजी उमरुद्दीन
रिज़वी के पास जो ज़रूरतमंद पहुंचा वोह खाली हाथ नहीं लोटा है ,, अतिथि
सत्कार , मृदुल स्वभाव के साथ महमानों का स्वागत करना इनकी खुशमिजाज़ी में
शामिल है ,,धर्म , मज़हब के कार्यक्रमों सहित ,सामाजिक कल्याण ,उत्थान
,साक्षरता ,ज़रूरतमंदों की मदद के हर कार्य्रकम में हाजी उमरुद्दीन रिज़वी की
बेहिसाब हिस्सेदारी रहती है ,, आज इस बहुमुखी प्रतिभा के धनी ,घोसी समाज
के प्रदेश अध्यक्ष ,,कांग्रेस के कई ज़िम्मेदार पदों रहचुके ,, अपने
साथियों के हमदर्द , उनके हक़ संघर्ष के लिए ,,वोह अपने , मधुर संबंध होने
के बावजूद भी , ऐसे लोगों से , ज़रूरतमन्दों की हक़ीक़त से उन्हें आगाह कर
समझाइश से असम्भवं काम को भी यह संभव बनाने के लिए अपनी अलग पहचान रखते है
,, भाई हाजी उमरुद्दीन रिज़वी को उनकी सालगिरह पर ,दिली मुबारकबाद ,बधाई ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)