आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जुलाई 2020

मुख्यंमंत्री अशोक गहलोत का नारा बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ

मुख्यंमंत्री अशोक गहलोत का नारा बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ ,, केबिनेट मंत्री ,राजस्थान के विकास ,ब्यूटीफिकेशन पुरुष ,शांति कुमार धारीवाल , के नेतृत्व में कोटा की विकास सोंदर्यकरण योजनाओं की मॉनिटरिंग ,उनकी क्रियान्विति की कसौटी पर शत प्रतिशत खरे साबित होने वाले ,,पूर्व राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारी , नगर विकास न्यास में स्वायत शासन मंत्री के विशेषाधिकारी ,यानि ओ एस डी , आर डी मीणा का आज जन्म दिन है ,उन्हें खुशहाली ,कामयाबी ,सह्तयाबी ,उम्रदराज़ी के साथ ,कोटा के विकास कार्यों की कसौटी पर , केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल की कसौटी पर खरा साबित होने की बेशुमार दुआये ,,बधाई ,, मुबारक़द ,,, ,, जी हाँ दोस्तों ,राजस्थान प्रशासनिक सेवा में कोटा , सहित राजस्थान के हर महत्वपूर्ण ज़िले ,महत्वपूर्ण विभागों में प्रशासनिक अधिकारी रहे आर डी मीणा खुद हाड़ोती के ,है इसलिए वोह अपने प्रशासनिक अनुभवों का लाभ कोटा के विकास ,,सोंदर्यकरण , कोटा के लोगों की कल्याण व्यवस्थाओं की क्रियान्विति के लिए देने के लिए संकल्पबद्ध रहे है ,, यूँ तो सेवानिवृत्ति के बाद ,आर डी मीणा कोटा सहित ,राजस्थान की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर सक्रिय रहे है , लेकिन , विकास व्यवस्थाएं अपने घर से ,अपने समाज से शुरू करने के प्रति संकल्पबद्ध ,, आर डी मीणा ,,श्री मीणा समाज विकास समिति के अध्यक्ष होने के नाते ,, केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल के कार्यकाल में मीणा समाज के सार्वजनिक उपयोग ,बहुद्देशीय योजनाओं के लिए रियायती दल पर प्लाट आवंटित करवाकर ,, इस भूखंड को बहुउपयोगी सेवाओं के लिए भवन बनाकर ,सर्वप्रथन ,बेटी पढ़ाओ , बेटी बचाओ के नारे के साथ ,,दो सो से भी अधिक बेटियों को ,आधुनिक साज सज्जा ,सुविधाओं ,सुरक्षा व्यवस्था के तहत बने हॉस्टल में ,शिक्षा की सुविधाएं दिलवाने के कामयाब प्रयासों में जुटे है ,,,, आर डी मीणा निदेशक:-अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवम शैक्षणिक समिति में भी निदेशक के पद पर सक्रिय रहकर ,,समाज की शिक्षा ,,कुरीतियों में सुधार ,सामजिक कल्याण , शैक्षणिक जागृति अभियान , स्वावलंबन योजनाओं के लिए लगातार सक्रिय रहकर काम कर रहे है , मीणा समाज की शैक्षणिक जागृति ,,कल्याणकारी कार्यक्रमों में इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये है ,, आर डी मीणा कोटा संभाग झालावाड़ ज़िले के खानपुर क्षेत्र के रहने से उनका हाड़ोती के विकास से ,हाड़ोती के प्रशासनिक प्रबंधन से निजी लगाव भी रहा है ,वोह कोटा में नगर विकास न्यास सचिव , नगर दंडनायक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रहकर , बेदाग छवि के साथ ,,सेवानिवृत्त हुए है ,, उनके न्यास सचिव कार्यकाल में ,, कोटा में केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल की तैयार ,,बहुदेशीय विकास सोंदर्यकरण योजनाए जिसमे अभेड़ा महल , करनी माता मंदिर ,, वक़्फ़ सम्पत्तियों का सोंदर्यकरण ,विकास योजनाए ,सामुदायिक बहद्देशीय योजनाओं के लिए बहुउपयोगी भवनों का निर्माण ,समाजों को , रियायती दर पर भूखंडो का आवंटन ,, स्टील ब्रिज निर्माण ,अस्सी फुट रोड ,लिंक रोड ,ट्रेफिक व्यवस्था सुधार कार्यक्रम , शहरी विकास , वेम्बे योजना आवासीय योजनाए ,, , अंटाघर शहीद स्मारक सेवन वंडर , छत्रविलास उद्यान ,नाका जी का बाग़ सहित कई सौदंर्यकरण योजनओं को इनकी प्रशासनिक सेवाओं में ही ,शांति कुमार धारीवाल के निर्देशों पर क्रियान्वित करवाया गया है ,, नगरीय विकास सोंदर्यकरण , और केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के निर्देशन ,सुझावों ,पर विकास योजनाओं की क्रियान्विति का वफादारी से इन्हे अनुभव है ,इसी लिए सेवानिवृत्ति के बाद भी , इनके अनुभव ,, केबिनेट मंत्री की कार्ययोजना को तत्काल व्यवस्थित तरीक़े से क्रियान्वित करने के जो इनके प्रयास रहे है , इसे देखते हुए ,,स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने आर डी मीणा को कोटा नगर विकास न्यास की कार्ययोजनाओं के लिए ,, स्वायत्तशासन विभाग का विशेषाधिकारी ,,ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ,, ओ एस डी नियुक्त किया है , और आर डी मीणा शान्तिकुमार धारीवाल के दिशा निर्देशों पर ,नगर निगम ,नगर विकास न्यास ,जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित रखकर ,,केबिनेट मंत्री के दिशा निर्देशों पर ,,सभी विकास योजनाओं ,, सोंदर्यकरण योजनाओ सहित ,कोटा को विकसित , सोंदर्यकरत ,, ट्रेफिक व्यवस्थाओं के लिए व्यवस्थित करने , कोटा को पर्यटन से जोड़ने सहित दर्जनों योजनाओं की क्रियान्विति के प्रयासों में आर डी मीणा जुटे है ,, अल्लाह से दुआ है के शान्तिधारीवाल के नेतृत्व , दिशा निर्देशों में , कोटा की हर विकास योजना ,,सौदंर्यकरण योजना ,,समाजों के उत्थान की बहुद्दीशीय भवनों के निर्माण की योजनाओं ,सहित पर्यटन , शैक्षणिक योजनाओ की क्रियान्वित आर डी मीणा ज़िम्मेदारी से करते रहे और समयबद्ध कार्यक्रम के तहत सभी योजनाए पूर्ण हो सके ,,,,, आर डी मीणा को उनके जन दिन पर ,, एक बार फिर कामयाबी ,खुशहाली ,उम्रदराज़ी , सह्तयाबी की बेशुमार पुरखुलूस दुआओं के साथ बधाई ,मुबारकबाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...