आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2020

*डॉक्टर्स डे (एक जुलाई 2020):*


"डॉक्टर्स डे" समूचे भारत वर्ष में एक जुलाई को स्वर्गीय डॉ बी सी राय की पावन स्मृति में मनाया जाता है। भारत रत्न से सम्मानित महान भारतीय चिकित्सक डॉ. बिधानचंद्र राय का जन्म एक जुलाई 1882 में बिहार के पटना जिले में हुआ था। कोलकाता में चिकित्सा शिक्षा पूर्ण करने के बाद डॉ. राय ने एम.आर.सी.पी. और एफ.आर.सी.एस. की उपाधि लंदन से प्राप्त की। सन् 1911 में उन्होंने भारत में चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत की। इसके बाद वे कोलकाता मेडिकल कॉलेज में व्याख्याता बने। वहां से वे कैंपबैल मेडिकल स्कूल और फिर कारमिकेल मेडिकल कॉलेज गए। उनकी ख्याति एक शिक्षक एवं चिकित्सक के रूप में नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानी के रूप में महात्मा गांधी के साथ असहयोग आंदोलन में शामिल होने के कारण बढ़ी।भारतीय जनमानस के लिए प्रेम और सामाजिक उत्थान की भावना डॉ. राय को राजनीति में ले आई। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य बने और बाद में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पद चौदह वर्षों तक संभाला। डॉ. राय को 4 फरवरी 1961 को "भारत रत्न" से भी सम्मानित किया गया था। उनके जन्म दिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। डॉ राय ने डॉक्टर्स एवम् रोगियों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने हेतु अनेकों लेख लिखे एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की भी स्थापना की। डॉ राय का स्वर्गवास एक जुलाई 1962 को हुआ।
-डॉ विदुषी एवं डॉ सुरेश पाण्डेय, सुवि नेत्र चिकित्सालय एवम् लेसिक लेजर सेंटर, कोटा, राजस्थान।

*Doctor’s Day* - July 1st is celebrated each year as Doctor’s Day in India. This day has been chosen as a mark of respect to the contributions made by late Dr. Bidhan Chandra Roy, who left an indelible mark on the history of the medical profession in India. July 1st was his birthday as well as the day of his demise in the year 1882 and 1962 respectively. Dr. Roy was not only a physician par excellence but also a freedom fighter, a leader and Chief Minister of West Bengal for 14 years.
Dr Vidushi and Dr Suresh K Pandey, SuVi Eye Hospital, Kota, Rajasthan.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...