आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जून 2020

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ,,जमात के नाम पर ,बदनाम किये गये ,मरीज़ों को भर्ती कर ,उनका जो निष्पक्ष कोरोना संक्रमण के इलाज की व्यवस्थाये की ,,उस निष्पक्ष ,राजधर्म निभाने वाली व्यवस्था से नाराज़ ,तीस करोड़ लोगों के खिलाफ नफरत भड़काने ,वाली यह साहिबा ,डॉक्टर हैं ,

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ,,जमात के नाम पर ,बदनाम किये गये ,मरीज़ों को भर्ती कर ,उनका जो निष्पक्ष कोरोना संक्रमण के इलाज की व्यवस्थाये की ,,उस निष्पक्ष ,राजधर्म निभाने वाली व्यवस्था से नाराज़ ,तीस करोड़ लोगों के खिलाफ नफरत भड़काने ,वाली यह साहिबा ,डॉक्टर हैं , या फिर किसी गाज़ियाबाद अस्पताल की ,प्रभारी इंचार्ज जो भी हों इनका एक हिडन इंटरविव ,,वाइरल हो रहा है ,,,विडिओ को सुनकर ,इसका एफ एस एल परीक्षण ,कर इस गाज़ियाबाद अस्पताल को तलाश ,कर इन साहिबा से ,तहक़ीक़ात कर इस विडिओ की सच्चाई जानकर ,, विधिक कार्यवाही तो होना चाहिए ,,, मेने इस मामले में आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय ,योगी आदित्यनाथ , मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को भी इस विडिओ की सच्चाई जानकर कार्यवाही के लिए लिखा ,है आप लोग भी लिखियेगा ,, अगर यह सोच है , इस देश के राजधर्म निभाने वालों के लिए घातक हो सकती है ,यह साज़िश बदनाम करने की भी हो सकती है ,, लेकिन एक बात विडिओ से साफ़ है ,, मर्ज़ी कोई भी हो , किसी भी धर्म का हो ,योगी आदित्यनाथ के ,यथासंभव उसके ,इलाज उसको स्वस्थ करने के ,निष्पक्ष ,राजधर्म निभाने वाले सख्त निर्देश थे ,,,,,, इसे चाहे यह एपिजमेंट कहें या कुछ ,लेकिन सच सामने तो आना ही चाहिए , डॉक्टर आरती रामचंदानी कानपुर की यह बताई जा रही है वार्ता,,डॉक्टर साहिबा ने अपने स्पष्टीकरण में इसे ब्लैकमेलिंग की कार्यवाही बताते हुए पुरानी बात सेटल ही जाना , उकसा कर फेंक वीडियो बनाना कहा है , इसलिये अब एफ एस एल कार्यवाही की जाना जरूरी है , ब्लैकमेल करना जिसके लिए कहा है उसके खिलाफ , या फिर जो भी न्यायिक हो , अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...