आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जून 2020

,झालावाड़ के शैलेन्द्र यादव ,कालू भय्या ने ,अपने इस खिदमत के जज़्बे के पैगाम को ,इस खिदमत के जज़्बे के सपने को, साकार करके भी दिखाया है

खिदमत ऐ ख़ल्क़ , यानि मानव सेवा ,,,जो भी  शख्स इस ख़िदमति ,मिजाज़ से ,, ईश्वर , अल्लाह के पैगाम को ,,गरीबों की मदद ,ज़रूरतमंदों का सहारा बनकर उनकी ज़रूरतें ,,लोगों तक पहुंचाता है ,,निश्चित तोर पर ,,,लोग ऐसी शख्सियत को  कुछ ईर्ष्यालु लोग  जो चाहे  कहें ,जो चाहे समझें लेकिन ,ऐसी   शख्सियत खुदा की निगाह में भी , अव्वल ,समाज की  निगाह में भी अव्वल ,,आम ज़रूरतमंदों की निगाह में भी अव्वल दर्जे पर होते है , कमोबेश ,झालावाड़ के शैलेन्द्र यादव ,कालू भय्या  ने ,अपने इस खिदमत के जज़्बे के पैगाम को ,इस खिदमत के जज़्बे के सपने को,  साकार करके भी दिखाया है ,,,इसीलिए झालावाड़ में दलगत राजनीती ,,समाज , जाति , धर्म के भेदभाव की सियासत से ऊपर उठकर शैलन्द्र यादव,, जो लोगों में लोगों के  साथ रहकर उनके दुख दर्द का सहारा बने  हैं , तो वोह खुद ब खुद इन लोगों में कुछ ख़ास ,,कुछ ज़रूरतमंदों  के लिए ज़रूरी शख्सियत , तो कुछ के लिए संकट मोचक ,तो कुछ के लिए फरिश्ते भी बन गए है ,,, जी हाँ दोस्तों ,,शैलेन्द्र यादव कालू भय्या ,,  युवाओं के दिलों की धड़कन ही नहीं ,, बेसहारा ,ज़रूरतमंद , बुज़ुर्ग ,शोषित वर्ग के लोगों में भी,  भगवान् तो नहीं ,लेकिन भगवान का  सेवक बनकर इनके दिलों में  धड़कते हैं ,,, शैलेन्द्र यादव ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के झालावाड़ से सदस्य है ,जबकि मानव सेवा समिति के अध्यक्ष , हाड़ोती अहीर सभा के अध्यक्ष ,,गायत्री शक्ति पीठ झालावाड़ के ट्रस्टी ,  अहीर समाज सामूहिक सम्मेलन कोटा संभाग के संयोजक है ,,इनकी ,सेवाभावी शख्सियत , लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में ,शैलेन्द्र यादव को ,,यादव समाज का युवा राष्ट्रिय अध्यक्ष घोषित किया गया हैं ,, शैलेन्द्र भाई के सेवाकार्यों की यूँ तो लम्बी से भी बहुत लम्बी फहरिस्त हैं ,खुदी को कर बुलंद इतना ,के हर तदबीर से पहले ,बंदे से खुद पूंछे बता तेरी रज़ा किया है ,, कहावत को चरितार्थ करने वाले ,शैलेन्द्र यादव ने खुद को  ऐ वन क्लास सिविल कॉन्ट्रेक्टर  ,गिट्टी क्रेशर ,,सेंड  प्लांट ,, कंक्रीट प्लांट ,के अलावा होटल व्यवसाय में कामयाबी , ईमानदारी के साथ  स्थापित किया है ,,सैकड़ों लोगों को इन्होने रोज़गार दिया है ,जबकि अपने क्षेत्र के अत्यंत ज़रूरतमंदों की सूचि तैयार कर ,, ऐसे सैकड़ों ज़रूरतमंदों को प्रतिमाह पेंशन भी इन्होने कई सालों से लगातार शुरू की है ,जो  आज तक भी ,लगातार चल रही  है ,,,शैलेन्द्र यादव नियमित रूप से झालावाड़ अस्पताल में मरीज़ों ,उनके तीमारदारों के लिए खाने की व्यवस्था करते रहे है , वर्तमान हालातों में भी वोह नियमित इनकी होटल से ,ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनवाकर वितरित करवाते है ,जबकि कोई गंभीर मरीज़ ,या गरीब मरीज़ को दवा की ज़रूरत हो ,ऑपरेशन ,जांच के लिए ज़रूरत हो ,,  शैलेन्द्र भय्या ने ऐसे हज़ारों हज़ार ज़रूरतमंदों के इलाज के लिए मदद कर ,उन्हें ज़िंदगी दी है ,, शैलेन्द्र यादव  कालू यादव् समाज के सामूहिक  विवाह सम्मेलन के संयोजक भी हैं ,,इनके संयोजन में आयोजित यादव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में इतिहास रच दिया ,,हर जोड़े को खुली जिप्सी ,कार में बिठाकर ,सैकड़ों , हज़ारों की भीड़ के साथ बिंदोरी निकाली गयी  ,उपहार ,,खानपान व्यवस्था के साथ ,ऐतिहासिक महमान नवाज़िश की गयी ,,दूल्हा दुल्हन की बिंदोरी में ,हवाईजहाज़ से पुष्प वर्षा करवाकर उन्हें आशीर्वाद दिलवाया गया , शैलेन्द्र यादव , सियासत में जब ,झालावाड़ की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया से टकराव की स्थिति में आये ,तो इन्होने अपने साथियों की टीम के साथ ,झालरापाटन ,नगर निगम चुनावों की कमान संभाली ,और नतीजा यह रहा के मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के शासन काल में , उन्ही की विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका पर कांग्रेस ने क़ब्ज़ा जमाकर , सचिन पायलेट के नेतृत्व में ,शैलेन्द्र यादव की  चुनावी रणनीति ने सब को चौंका  दिया ,,,, , शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में ,भाजपा सरकार में ,लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ,शैलेन्द्र यादव ने निर्भीकता से खुलकर जनहित में आंदोलन किये ,धरने प्रदर्शन किये ,,,शैलेन्द्र यादव यूँ तो मानव सेवा  को अपना धर्म मानते है ,इसे साबित भी करते ,है ,,  लेकिन इन्होने पिछले दिनों झालावाड़ में विशाल भागवत कथा का आयोजन कर ,धर्म प्रेमियों के लिए विशाल कार्यक्रम रखा ,जिससे सभी हज़ारों हज़ार धर्मप्रेमियों  को भागवत कथा में शामिल होकर धर्मशिक्षा सीखने का अवसर मिला ,इस पांडाल में हज़ारों हज़ार लोगों में धार्मिक वातावरण बना ,, शैलेन्द्र यादव जो करते हैं ,खुद अपने दम पर अपने साथियों की टीम के साथ मिलकर करते है ,जो कहते है वोह करते है ,,गरीबों की मदद ,मरीज़ों की मदद ,मरीज़ों के तिम्रारदारों की ज़िम्मेदारी इनकी प्रार्थमिकता है ,इसमें यह कोई समझौता ,,,कोई लाग लपेट बर्दाश्त नहीं करते ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य होने के नाते जब ,,कोरोना संक्रमण के वक़्त ,पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी ,,राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ,,  प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकडाउन में फंसे ,पीड़ित लोगों की मदद का आह्वान किया ,तो शैलेन्द्र यादव अपनी पूरी टीम के साथियों के साथ  मोर्चे पर आ डटे ,  इनके नेतृत्व में हर गली , हर मोहल्ले में ज़रूरतमंदों का सर्वे हुआ ,, एक तरफ तो इलाज में  लगे ,मेडिकल स्टाफ ,पुलिस स्टाफ , मरीज़ ,उनके तीमारदार ,क्वारेंटाइन हुए लोगों के लिए इन्होने खाने के पैकेट की व्यवस्थाएं की ,बस्तियों में नियमित ज़रूरतमन्दों को खाने के पैकेट वितरित करवाए ,जबकि सूखे राशन के रूप में हर ज़रूरतमंद के घर ,राशन सामग्री पहुंचवाई  ,, कोरोना सुरक्षा के लिए ,,हाथ के दस्ताने ,,मास्क ,सेनेटाइज़र्स ,,इम्युनिटी बुशट अप करने की दवाये वितरित की गयी ,घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ जागृति अभियान को बढ़ावा दिया ,,,लोगों में कोरोना के खिलाफ भी के वातावरण को दूर करने के लिए ,उन्हें मनोरजंक माहौल दिया ,जबकि सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत संक्रमण से बचने के लिए लागातर हाथ धोना , सेनेटाइज़  होने के अभियान को  लोगों तक पहुंचाया ,, शैलेन्द्र यादव झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी के ,अध्यक्ष  प्रभारी मंत्री , संगठन के प्रभारी ,, सहित सभी वरिष्ठ ,,कनिष्ठ ,कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ मिलकर , लोकसभा ,,विधानसभा ,,नगरपालिका ,पंचायत चुनाव में ,तन ,मन ,धन के  समर्पण जज़्बे के साथ , सर्वाधिक सक्रिय रहते है ,, शैलेन्द्र यादव कालू भय्या नौजवान ,हैं ,समाजसेकवक ,है , सियासत में सक्रिय हैं ,,जानापहचाना नाम हैं ,,ज़रूरतमन्दों के बीच हमदर्दी की  पहचान है ,इसीलिए शैलेन्द्र यादव को इनके समर्थक ,पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा सिंधिया को टक्कर देकर ,चुनाव में पटकनी की रणनीति लेकर ,,इन्हे उनके मुक़ाबिल कांग्रेस से चुनाव लड़वाने की  ज़बरदस्त  मांग भी उठाते रहे है ,,,शैलेन्द्र यादव की लोकप्रियता ,, ज़रूरतमंद लोगों के लिए मदद का जज़्बा ,दर्दमंदों के लिए हमदर्दी ,खिदमत  ऐ  ख़ल्क़ ,,मानव सेवा ,, के लिए खुद की ,,खुद के दोस्तों की ,मित्रमंडली की ,महनत की कमाई से जमा ख़ज़ाने से खर्च करने की दरियादिली को देखते हुए ,इनके अपने यादव समाज में भी इनका मान सम्मान बढ़ा ,है इसीलिए इनके नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ,, अखिल भारतीय यादव समाज में ,शैलेन्द्र यादव को हाल ही में ,राष्ट्रीय युवा शाखा का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया है ,,यह झालावाड़ ,,सहित पूरी हाड़ोती ,राजस्थान के लिए मान सम्मान की बात है ,,, शैलेन्द्र यादव ,, इनकी टीम ,इनका नेतृत्व ,इनका सेवा भावी जज़्बा , प्रबंधन ,नियमित सेवा कार्यों के लिए तत्परता  ,, गरीबों  , ज़रूरतमंदों को खाने के पैकेट ,सूखे राशन के व्वयस्थापक ,,मरीज़ों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की दरियादिली खिदमतगार जज़्बे के लिए ,भाई शैलेन्द्र यादव कालू भय्या को सेल्यूट ,सलाम ,,बधाई , मुबारकबाद ,,अल्लाह इस जज़्बे को ,और दूसरे भामाशाहों के लिए ,,अमीरों के लिए भी अनुकरणीय बनाये ,,, अखतर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...