आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जून 2020

दोस्तों मोबाइल हेंग होने पर , अपने किसी अनाड़ी साथी को ,,ठीक करने के लिए देना आपको महंगा पढ़ सकता ,है

दोस्तों मोबाइल हेंग होने पर , अपने किसी अनाड़ी साथी को ,,ठीक करने के लिए देना आपको महंगा पढ़ सकता ,है उस मोबाइल में वाइरस से किसी भी व्यक्ति ,किसी भी ग्रुप में अश्लील फिल्म या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर हो सकती ,है , इससे आपको शर्मिंदा होना पढ़ सकता ,है ,, कोटा के एक वकील साथी के साथ ,ऐसा ही अजब , गज़ब ,दुसरो के सामने नज़रे झुका देने वाला हादसा हो गया ,, हुआ यूँ के उनका मोबाइल अचानक हेंग हो गया, उस मोबाइल में कोई वाइरस का चिन्ह नज़र  आने लगा , जब उन्होंने उसे ठीक करने की कोशिश की , नाकाम ,रहे ,तो नज़दीकी एक टाइपिस्ट को उन्होंने मोबाइल की गड़बड़ी वाइरस हठाने के लिए ,दिया , ,टाइपिस्ट महोदय ने खूब कोशिश की ,जानकारी के हिसाब से , सभी बटन दबाये ,, ऊपर नीचे किया ,, लेकिन कोई बात नहीं बैठी ,,मोबाइल हेंग चलता ,रहा फिर घर जाने के बाद ,उनकी बेटियों को भी दिखाया कोई कोशिश काम नहीं आयी , शाम  को उनके मोबाइल पर एक घंटी बजती ,है ,  मोबाइल पर संदेश सुनकर ,वकील भाई पानी पानी ,पसीने पसीने हो जाते ,है , उनके बदन पर सिहरन दोढ़ जाती है , उनके मोबाइल अकाउंट से एक सम्मानित ग्रुप में ,एक अश्लील फिल्म डाउन लोड होने की शिकायत से वोह हतप्रभ थे , उन्होंने न तो कोई फिल्म कभी डाउन लोड की ,न  ही ऐसी फिल्म उनके  मोबाइल में कभी रही ,बस एक यू ट्यूब वायरस उनके मोबाइल पर बोल रहा ,था वोह फिल्म उनके  एकाउंट से डिलीट भी नहीं हो पायी ,, आखिर मोबाइल स्विच ऑफ़ हुआ , सभी से उन्होंने माफ़ी मांगी ,अब इन वकील साहब ने किसी भी ग्रुप में शामिल होने से तोबा कर ली ,है ,, फोन सुनो ,फोन पर बात ,करो बस यही संकल्प लिया ,है  लेकिन यह एक सबक़ ,है  , ऐसे यू ट्यूब वाइरस से सावधान ,यह चाइनीज़ मोबाईल की भी गड़बड़ हो सकती है ,,यह चायनीज़ घोटाला भी हो सकता है ,,एक सावधानी अगर ऐसा कोई भी वाइरस हो तो तुरतं मोबाइल स्विच ऑफ़ करके बैठ जाए ,,कुछ घंटों स्विच ऑफ़ रहने से , इस तरह के वाइरस ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते ,है डेड हो जाते है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...