आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जून 2020

कोटा ऑटो यूनियन ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,

*दिन भर भेराने के बाद_जब खाली हाथ घर जाता हूँ,*
*मेरे बच्चे मुस्कुरा देते हैं में अपनी नजरो में मर जाता हूँ* ✍️ऑटो वाला हूँ
कोटा ऑटो यूनियन ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,
कोटा 8 जून 2020 को अदालत चौराहे पर कलेक्ट्री के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर
1माननीय राष्ट्पति मोहदय
2माननीय प्रधानमंत्री मोहदय
3माननीय मुख्य मंत्री राजस्थान
4राज्य पाल मोहदय राजस्थान के नाम, कोटा कलक्टर साहब को ज्ञापन सोप कर ऑटो चालकों की परेशानियों से अवगत करवाया यूनियन *सचिव भूपेंद्र सक्सेना* ने बताया कि लोक डाउन में बैठे रहने की वजह से ऑटो का संचालन नही कर पाए लोक डाउन के बाद हालत ये है कि *200रु कमान मुश्किल हो गया है*,दस हाजर ऑटो कोटा में है जिससे लग भाग बीस हज़ार परिवार की रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया है, ऑटो चालकों को *भूखा मरने की नोबत आ चुकी है* जिससे ऑटो चालक को *मानसिंक_संताप* ओर *ग्रह_क्लेश* जैसी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है
ऑटो चालकों की मांग है कि ऑटो चालकों को *पांच_हज़ार रु महीना एक साल तक परिवार चलाने के लिए दिए जाएं* ,

*ओर ऑटो रिक्शा की किश्ते बैंक और फाइनेंस कंपनियों को पाबंद कर माफ की जाए माफ नही करने की इस्थिति में 6 महीने_की_किश्ते_लोन समाप्ति_पर_बगेर_ब्याज_के अदा_करने का आदेश करने की कृपा करें*
प्रदर्शन करने में शफी खाँ अब्बासी, आबिद हुसेन अंसारी,शफीक, शकीर हुसेन, फ़िरोज़ खान, भूपेंद्र सक्सेना, ओर अनीस राईन ने प्रदर्शन किया।
अध्य्क्ष
अनीस राईन
941420662

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...