आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जून 2020

केंद्र सरकार , राजस्थान सरकारें ,,राजस्थान सरकार , जो भी हो ,, कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट ,जाँच प्रक्रिया ,,मरीज़ को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया ,उसका इलाज , उसके रखरखाव ,हर गतिविधी की विडिओ ग्राफ़ी हो

केंद्र सरकार , राजस्थान सरकारें ,,राजस्थान सरकार , जो भी हो ,, कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट ,जाँच प्रक्रिया ,,मरीज़ को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया ,उसका इलाज , उसके रखरखाव ,हर गतिविधी की विडिओ ग्राफ़ी हो ,वार्ड में कैमरे मरीज़ पर फोकस हों ,उनकी रेकॉर्डिंग हो , नेगेटिव के बाद भी क्वारेंटाइन की यही प्रक्रिया हो ,एक सी डी मांगने पर दी जाने के निर्देश ,हो तो कोरोना संक्रमित मरीज़ों के इलाज की सही व्यवस्था आम लोगों तक आने से ,एक विश्वास पैदा हो सकेगा ,अभी जो अफवाहे है ,,जिसमे ,मरीज़ को एक तरफ पटक ,देना डॉक्टरों द्वारा डर के मारे दूसरी बिमारियों को लेकर हाथ नहीं ,लगाना ,जांचों में दूरी बनाना ,इलाज में लापरवाही ,या अव्यवस्था , खाने से लेकर दवा , पानी को लेकर जो अफवाहे है उन पर रोक लगेगी ,सरकार को बदनाम करने की साज़िशें खत्म होंगी , क्यौंकि छावनी कोटा का एक हसनुद्दीन का नाम पता लिखने के बाद जब उसने रोज़े के बाद टेस्ट करवाने के लिए कहा तो उसका टेस्ट नहीं हुआ ,,दूसरे दिन बिना किसी टेस्ट ,बिना किसी रिपोर्ट के उसे कोरोना पोजेटिव मानकर , ले जाया गया ,बेचारा वोह भुगत कर आया ,है मीडिया उसकी रिपोर्ट नहीं छाप सका , जबकि एक महिला के साथ लगातार उसका पुत्र , रिश्तेदार साथ ,रहा उसकी कोई भी जांच नहीं हुई , लेकिन मृत्यु के बाद वोह कैसे कोरोना पोजेटिव आयी , महिला पुत्र अभी तक हैरान ,है , ऐसे कई मामले है ,, एक व्यक्ति की मिर्गी से मोत का मामला जांच तलब है ,,लेकिन अगर ऐसी व्यवस्था हुई तो ,विडिओ ,,रिकॉर्डिंग , कैमरा रिकॉर्डिंग में सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ,,,आप क्या कहते है जनाब ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...