आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मई 2020

विज्ञाननगर थानाधिकारी अमर सिंह का कोरोना संकट में , आम ज़रूरतमन्दों को चिन्हित कर पुलिस की तरफ से खाना ज़रूरी सामान पहुंचाने की वयवस्था रोल मॉडल साबित हुई है ,

विज्ञाननगर थानाधिकारी अमर सिंह का कोरोना संकट में , आम ज़रूरतमन्दों को चिन्हित कर पुलिस की तरफ से खाना ज़रूरी सामान पहुंचाने की वयवस्था रोल मॉडल साबित हुई है , अब विज्ञाननगर सी आई अमर सिंह राठौड़ की सेवाभावी पुलिसिंग मॉडल , कोटा के सभी थानों में लागू करने के आदेश जारी हुए है , हाल ही में पिछले दिनों मेने विज्ञाननगर थानाधिकारी अमर सिंह की , मूल रूप से ज़रूरत मन्द उपेक्षित लोगो को चिंहित कर , उन्हें खाने के पैकेट अन्य सुविधाएं नियमित पहुंचाने की पुलिसिंग व्यवस्था पर आर्टिकल लिखा था , जिसे सभी शीर्ष पुलिस अधिकारियों को भेज कर , अमर सिंह के रोल मॉडल , पुलिसिंग विद सोशलिज़्म , को सभी थानों में लागू करने का सुझाव दिया था , शुक्र है कोटा के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने , इस रोल मॉडल को कोटा के सभी थानों में लागू करने के आदेश जारी किए है , वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोटा के सभी थानों में अब सो से ज़्यादा लोग , ओरिजनल ज़रूरतमंद जिनके पास कोई राहत , खाने के पैकेट नहीं पहुंच रहे है , उन्हें चिन्हित कर , ऐसे लोगो को थानाधिकारी , समाज सेवी संस्थाओं से पैकेट लेकर व्यवस्थित रूप से नियमित ज़रूरते पूरी करेगा , इससे पक्षपात के शिकार लोगों के पास भी राहत पहुंच सकेगी , इससे असन्तोष , गुस्सा भी कम होगा और मूवमेंट भी रुकने से कोरोना संक्रमण काबू में रहेगा , अमर सिंह राठौड़ थानाधिकारी विज्ञाननगर को बधाई, कोटा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक रविदत्त गोड़ , पुलिस अधीक्षक कोटा गौरव यादव को धन्यवाद , कोटा राजस्थान का पहला शहर जहां , पुलिसिंग विद सोशलिज़्म का बेहतरीन अनुकरणीय रोल मिडल कार्य शुरू हुआ है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...